3 SKILL WILL THAT MAKE YOU RICH

     Skill जिससे आप घर बैठे पैसा कमा सकते हो

      क्या तुम भीड़ का हिस्सा बनना चाहते हो या अपनी एक अलग पहचान बनाना चाहते हो? क्या तुम भी लंबी-लंबी लाइनों में, कतारों में खड़े रहना चाहते हो? और जिंदगी भर ये कहना चाहते हो कारोबार नहीं है, नौकरी नहीं है, नौकरी की तलाश में घूम रहे हैं, पैसे नहीं है? या फिर मेरी बात मेरी बात मान के अपनी student life में ही, 16 17 साल की उम्र में ही 50000 से ₹1  लाख तक कमाना चाहते हो। और ये सिर्फ मैं ऐसे ही नहीं कह रहा, ऐसा हो रहा है। मेरे खुद के touch में ऐसे लोग हैं जिनकी उम्र मुश्किल से 18 साल है और वो मुझसे ही इतने पैसे कमा रहे हैं। कैसे कमा रहे हैं, क्या ये कोई promotion है? किसी तरह का कोई promotion नहीं है मैं किसी का नाम नहीं लेने वाला हूं मैं सिर्फ तुम्हें सच बताने आया हूं। मैं खुद एक मिडिल middle class family से हूं, एक गरीब परिवार से हूं तो मैं समझता हूं कि पैसा कितना अहम होता है आपकी स्टूडेंट लाइफ में? पढ़ाई के लिए भी पैसा ही चाहिए होता है, कुछ भी आसान नहीं है। अब बहुत तरीके बदल गए, life बदल रही है, options opportunities ज्यादा है। तो मैं शुरू करता हूं कुछ ऐसी बातें जो आपको बैठे हुए घर पे बहुत सारे पैसे कमा के दे सकते हैं। सुनो करना क्या है तुम्हें अगर अगर तुम 10th class में अभी आए हो या 12th class में अभी आए हो अपने स्कूल में हो, तो summer vacation होंगे तुम्हारे दो महीने के तकरीबन या डेढ़ महीने का summer vacation मिलता है; उसमें आप खाली रहते हो कुछ नहीं करते ऐसे time pass करके खत्म कर देते हो। ऐसे ही अगर आपने 10th के exam दिए या 12th के exam दिए हैं; तो अब आप इस result का wait करो अभी आप free हो; इस फ्री time  में अपने अंदर Skill लाना हैं। क्या Skill लाने हैं? वो सुन लो

1st Skill- Spoken English (स्पोकेन इंग्लिश)

      सबसे पहला काम Spoken का, अपनी Spoken English अच्छी कर लेना। कहीं से भी पढ़ लेना, या कोई online किसी का course पढ़ लेना, कोई किताब से पढ़ लेना; अपनी English speaking को improve  करना काम आएगी। ये Skill आगे तक काम आएगी। Spoken English Skill तो सदा बाहर चीज है करनी चाहिए।

2nd Skill- Computer Course (कंप्युटर कोर्स)

      दूसरी चीज आपको Computer चलाना सीखना है। MS Office चलना सीखना चाहिए, MS Office का मतलब क्या होता है? MS Word, MS Excel आपका PPT इन सबको आपको सीखना आना चाहिए। अभी इन डेढ़ दो दो महीने में इसको जरूर सीख लेना। मुश्किल से 10-15 दिन का काम है, 10-15 दिन एक बार laptop पे बैठ जाओगे ना बस सीख जाओगए।

3rd Skill- Video Editing (विडिओ एडिटिंग), Coding (कोडिंग), Graphic Design (ग्राफिक डिजाइन)

      ये चलाना जरूर सीखना अब मैं सबसे important बात करने वाला हूं अब आपको मैं कुछ ऐसे कोर्स बताने वाला हूं जो आपको पैसा कमा के देंगे। सबसे पहला कोर्स जो most demanding course है वो क्या video editing। दो-तीन महीने के video editing का course available है। Internet पे मिल जाएंगे ₹200  ₹300 ₹500 में मिल रहे हैं वो ले लेना courses, free software आते हैं, कहीं से भी मिल जाते हैं free software पे अपनी editing try करना सीखना। YouTube पे सब कुछ available हैं free में। और अगर ज्यादा आपको मज़ा आ रहा है तो ₹500 या ₹1000 का भी course मिलते है वो ले लेना। डेढ़ दो महीने बस आपको सीखना है video editing, उसमें करना क्या होता है कि कोई भी जो video होती है ना, कोई भी आप देश भर की videos देख रहे हो even इवन जो Prime Minister जो है हमारे, उनकी भी जो videos, वो भी तो edit ही होती है। तो हर video edited होती है, ऐसे raw videos नहीं जाता है, ना music लगाया जाता है। उसमें effects लगाए जाते हैं, fonts लिखे जाते हैं, वो सारी चीजें आपको करनी है। ये Skill सीखने के बाद आपका जो favourite YouTuber है ना उसको mail  डाल देना। यार अपने उसको कह देना मेरे को editing आती है। घर बैठे आप पैसे कमा सकते हो चाहे लड़का हो या लड़की हो फर्क ही नहीं पड़ता। कोई नहीं पूछेगा आपसे कि आपने degree की हासिल करी b. Tech किया कि m Tech किया ना। एक ये काम करना दूसरा क्या कर सकते हो कोडिंग। Coding  ना next level हैं और आज के टाइम में बिना Coding  के कुछ नहीं हो रहा है। Coding  का मतलब क्या है, जो भी software बनते हैं ना Facebook से लेके आपका Instagram तक या जीतने भी आप application देखते हो, पढ़ते हो; सारी applications न code होते है code से generate की गई होती हैं programming होती हैं। तो Coding Skill सीखना है डेढ़ दो महीने में। Basic Coding Skill सीख लेना। Python वगैरह जो भी आपको लगे कि हां आपका interest अगर Computer में हैं। तब कह रहा हूं कुछ बच्चों का अगर interest Computer में है और नहीं भी है तो ले आओ यार Computer में interest। बिना Computer के कुछ नहीं होने वाला। Coding  के basic course सीख सकते हो आप। या तो editing कर लो video editing में interest नहीं आ रहा तो Coding  में आ जाओ भाई। Coding  जरूर सीख लो डेढ़ दो महीने में कोई छोटे मोटे course से। बहुत सारे available है internet पे जाके तो देखो बहुत सारे courses मिल जाएंगे। जो कि बहुत कम पैसों में, free में आपके लिए रखे हुए हैं। उन्हें सीख लेना काम आएंगे। तीसरा काम क्या कर सकते हो Graphic Design। कोई भी video देखते हो उसका thumbnail बना होता है ना; इस thumbnail बनाने के अच्छे खासे पैसे लिए जाते हैं। और उसमें कुछ भी नहीं लगता है free का software Pics Art वगैरह आपके पास में thumbnail बनाना आप सीख सकते हो। सिर्फ इधर-उधर से YouTube, Play Store से free software ले के सिख सकते हो Graphic Design Skill।

      तो ये थी कुछ Skill जिसके मदद से आप घर बैठे पैसे कमा सकते हैं। आज के लिए इतना ही, मिलते है आगले Article में, तब तक के लिए bye bye and thank you for reading।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *