5 BEST FREELANCING WEBSITES TO GET JOB IN 2024

  5 BEST FREELANCING WEBSITES   

     दोस्तों अगर आप एक student है, आप एक housewife है, आप एक job person है आप भी दोस्तों घर पे बैठे-बैठे रोजना एक से 2 घंटे काम करना चाहते हैं; और एक दो घंटे काम करके आप घर पे बैठे-बैठे महीने का 15 से 200000 कमाना चाहते हैं; यानी कि दोस्तों आप कुछ Freelancing projects या फिर Freelancing words के बारे में search कर रहे हैं और उनके माध्यम से आप पैसे कमाने के बारे में सोच रहे हैं तो आज का यह वाला article आप सभी के लिए मोस्ट इंपॉर्टेंट होने वाला है। देखिए दोस्तों मैं हूं एक डिजिटल मार्केटिंग एक्सपर्ट और आज के इस article  के अंदर मैं आपको 5 ऐसी बेस्ट Freelancing websites के बारे में बताऊंगा जिन 5 Freelancing websites  पे अगर आप एक student है, आप एक housewife  है, आप एक job person है आपके पास दोस्तों किसी भी प्रकार की कोई skills है तो इन 5 websites  पे आप अपने skills के अनुसार projects  को फाइंड आउट कर सकते हैं।jobs को search  कर सकते हैं और अपनी कंट्री में या फिर इंटरनेशनल कंट्रीज में आप projects  या job  को लेके आप इनworks को कंप्लीट करके Freelancing work  के माध्यम से पैसे कमा सकते हैं। सबसे इंपॉर्टेंट बात दोस्तों पता है क्या है? आज की इस article के अंदर मैं आपको 5 Freelancing websites  तो बताऊंगा ही साथ ही दोस्तों इस article के अंदर मैं आपको जो मेरा फेवरेट तरीका है ना Freelancing work  लेने का वो भी बताऊंगा। जिसमें आप अपने local  area  में, अपनी सिटी में या फिर अपने अपने स्टेट के अंदर बेस्ट Freelancin gwork  को search  कर सकते हैं। और उसमें सबसे इंपॉर्टेंट यह होगा कि आपको किसी प्रकार का कोई इन्वेस्ट नहीं करना, बहुत ज्यादा skills की रिक्वायरमेंट नहीं है और आप उन पर part time work  करके भी हर महीने ₹5000000 तक कमा सकते हैं। तो दोस्तों अगर आप एक student है, आप एक housewife  है, job person है आप भी बेस्ट Freelancing websites  के बारे में जानना चाहते हैं, वहां पेproject लेके उनसे पैसे कमाना चाहते हैं तो आप इस article को एंड तक जरूर देखना। चलिए दोस्तों अब शुरुआत करते हैं आज के इस article की।

1.PoplePerHour Freelancing

      तो देखिए दोस्तों अगर आप भी Freelancing works लेना चाहते हैं आप Freelancing project लेना चाहते  हैं और आप Freelancing के माध्यम से घर पर बैठे-बैठे पैसे कमाना चाहते हैं तो मेरी लिस्ट में सबसे पह पहली जो website है वो आपके लिए कौन सी रहेगी? देखिए दोस्तों आपको करना क्या है आपको जाना है दोस्तों google.com पे और search करना है PeoplePerHour, आपके सामने आ चुका है इसका जो लिंक है या url है, तो यहां पे आपको सिंपली इस पे क्लिक करना है।

  • जैसे दोस्तों आप इस पे क्लिक करेंगे आप देख सकते हैं इस website के ऊपर विजिट कर चुके हैं जैसे दोस्तों आप इस पे विजिट करेंगे।
  • अब आप यहां पे देख सकते हैं PeoplePerHour इस website  का नाम है।

      इसी के माध्यम से आप ये समझ सकते हैं कि इस website पे आपको per hour work  मिलेगा। यानी कि घंटे के हिसाब से यहां पे आप काम ले सकते हैं। अब इसमें देखिए दोस्तों आप अपनी skills के अनुसार work  ले सकते हैं। जैसे आपको ai मेंwork  लेना है आपको technology और programming में work  चाहिए एंड writing एण्ड translation में, designing में चाहिए digital marketing में, photos image या इसमें चाहिए business से रिलेटेड या फिर डिफरेंट आपके पास और भी कैटेगरी होती हैं जहां पे आप डिफरेंट टाइप के works ले सकते हैं। एंड यहां पे आप देख सकते हैं दोस्तों इनके पास वर्ल्ड वाइड कम से कम million business  है। जो इसके ऊपर लिस्ट कर रखे है लोगों ने: यानी कि आपके पास 10 लाख ऐसी कंपनीज हैं जो PeoplePerHour पे इन्होंने अपनी सर्विसेस को अपने business  को अपनीjobs को लिस्ट रखा यहां पे। आप उनके साथ work  कर सकते हैं। अब work  करने का दोस्तों तरीका क्या है? आपको करना क्या पड़ेगा

  • सबसे पहले तो दोस्तों यहां पे आपके पास जो भी project आती है उसको आपको search करना पड़ेगा अपनी qualification या फिर अपनी skills के अनुसार एंड उसके बाद दोस्तों यहां पर देखिए आपको sign up करके account बनाना है।
  • एंड उसके बाद आपको project पे bid लगाना है। जैसे दोस्तों आपकी bid accept होती है आपको project मिलेगा।

      उसके बाद आपको काम करके पैसा कमाना स्टार्ट करना है। इसके ऊपर कंप्लीट article चाहिए तो मुझे कमेंट करना  मैं आपके लिए कंप्लीट article इसके ऊपर बना दूंगा।

2.FlexJobs Freelancing

      नेक्स्ट website पे चलते हैं। अगली website कौन सी है? अगली website है दोस्तों यहां पे देखिए आपको टाइप करना है google’s एंड सिंपली आपको search  बटन पे क्लिक करना है जैसे दोस्तों आप यहां पे टाइप करेंगे FlexJobs और सिंपली search  बटन पे क्लिक करेंगे। आप देख सकते हैं google.com के सामने FlexJobs.com जो website है वो आ रही है। इसका url पे सिंपली आप को इसके ऊपर क्लिक करना है। जैसे दोस्तों आप इसके ऊपर क्लिक करेंगे आप देख सकते हैं दोस्तों आपके सामने website  ओपन हो रही है। यहां पे जैसे दोस्तों आप लिंक पे क्लिक करते हैं यहां पे आप देख सकते हैं आपके सामने website ओपन हो चुकी है। अब देखिए दोस्तों FlexJobs क्या है? एक ऐसा website  है जिसके अंदर आप वर्ल्ड वाइड रिमोटjobs को search  कर सकते हैं। मतलब अगर आप इंडिया में बैठे हैं तो अमेरिका जैसी य कंट्रीज में भी आप उनकी कंपनीज के साथ भी रिमोट work  कर सकते हैं। और इसमें part  time  या full time  सभी प्रकार के आपको जो है रिमोट्स job  मिलते हैं। तो यह भी एक काफी अच्छी website  है platform है, यहां पे आप देख सकते हैं दोस्तों फाइंड रिमोट एंड हाइब्रिड FlexJobs  एंड जिस पे आपको क्लिक करना है। सिंपली एंड जैसे दोस्तों आप यहां पे क्लिक करेंगे यहां पे आप देख सकते हैं दोस्तों आपके पास आ चुका है करीब 4559 समथिंग यहां पे रिमोटjobs ऑलरेडी अवेलेबल है; और करीब 5580 कंपनीज यहां पे लिस्ट है वर्ल्ड वाइड जिसमें देख सकते हैं आप यूएस कंपनीज के साथ भी यहां पे work  कर सकते हैं। आप वर्ल्ड वाइड कंपनीज के साथ भी यहां पे work  कर सकते हैं एंड सभी प्रकार की skills यहां पे मिलती है। आपको जिसमें project management है, marketing है, medicals and health है, computer and it है इसी प्रकार से नीचे आप देख सकते हैं। all job  कैटेगरी आपको मिलती है इस website  के अंदर भी। तो यह भी एक काफी अच्छा platform है जहां पे आप रिमोटjobs या फिर आप part time  या Freelancing works को फाइंड आउट कर सकते हैं। अब इसमें कैसे आपको अर्निंग करनी है देखिए

  • सबसे पहले तो आपको करना क्या पड़ेगा आपको अपना account बनाना पड़ेगा sign up पे क्लिक करके account बनाने के बाद आपको रिमोटjobs को search करना पड़ेगा।
  • Bidding लगानी पड़ेगी या फिर apply करना पड़ेगा और उसके बाद आपको कोई job मिलती है।

      तो आप उस पर work  करके पैसा कमाना स्टार्ट कर सकते हैं। इसके ऊपर भी कंप्लीट article चाहिए प्लीज कमेंट करना मैं आपके लिए एक article बना दूंगा। ठीक है चलते हैं दोस्तों अब हम नेक्स्ट website  पे।

3.guru.com Freelancing

       नेक्स्ट website  कौन सी है? देखिए दोबारा से आपको जाना है google.com पे और यह पे आपको type करनी है सिंपली guru. com और सिंपली आपको search बटन पे क्लिक करना है। देखिए दोस्तों जैसे आप guru.com पे विजिट करते हैं यहां पे आप देख सकते हैं आपके सामने यह website भी ओपन हो चुकी है। एंड guru.com भी दोस्तों मैं आपको बता दूं एक ऐसी website  है जहां पे आप देखिए यहां पे लिखा हुआ है फाइंड एंड हायर Expert Freelancers। मतलब एक ऐसी website  है जहां पे भी आप Freelancer अगर हैं आपके पास कोई skill है आपके पास कोई proffession  है तो उससे रिलेटेड आप यहां पे काफी सारी जो है jobs को फाइंड आउट कर सकते हैं अब देखिए दोस्तों यहां पे आपके पास ऑप्शन मिल रहा है जैसे मान मान लीजिए इनके पास करीब 8 लाख employees है वर्ल्ड वाइड यहां पे 1 million पेड इनवॉइस इन्होंने कंप्लीट करी है। और देखिए यहां पे 250 million इन्होंने अब तक जो है Freelanacers को पे किया है। अब यहां पे आप देख सकते हैं दोस्तों Find Top Freelanacers  का ऑप्शन यहां पे दिख रहा है; जिसमें इसमें Freelancers की डिटेल दे रखी है। बट आप अगर as a Freelancer पैसे कमाना चाहते हो तो यहां पर देखिए आपको find jobs के ऊपर क्लिक करना है, जैसे दोस्तों आप find jobs पे क्लिक करते हैं यहां पे आप देख सकते हैं आपके पास अलग-अलग प्रकार की जो अलग-अलग skills है उसके अकॉर्डिंग काफी सारी jobs मिलती है एंड यहां पे देख सकते हैं एनी कैटेगरी के ऊपर आप क्लिक कर सकते हैं। एंड एनी कैटेगरी में देखिए काफी सारी कैटेगरी है जिसमें programming है, डेवलपमेंट है, design and art है एण्ड writing and translation है business  एंड finance है, sales and marketing है, legal  है, education and training है कई प्रकार की जो skills आपको यहां पे मिलती है। तो अपनी skills के अकॉर्डिंग यहां पे आपको jobs को फाइंड आउट करना है। अब पैसे कैसे कमाने हैं?

  • पैसे कमाने का वही तरीका है यहां पे आपको जाके sign up करना पड़ेगा अपनी profile बनानी पड़ेगी।
  • उसके बाद देखिए यहां पे जो भी आपके पास देखिए इस प्रकार से जो jobs आ रही है इन jobs के ऊपर देखिए आपको send quotation या फिर आपको apply now या फिर आपको bidding लगाने के ऑप्शंस आ रहे हैं।

      यहां पे इस jobs की पूरी डिटेल भी आ रही है तो जो job  आपको इंटरेस्टेड लगती है उसके ऊपर आप जो है quotqtion भेज सकते हैं अपना। और अगर आपके पास accept आया यानी approval आया। तो आप फिर उस job  की मदद से अर्निंग करना स्टार्ट कर सकते हैं ठीक है।

4.Truelancer Freelancing

      नेक्स्ट website  कौन सी है? अगली website  है दोस्तों नंबर 4 और यह है दोस्तों आपके सामने Truelancer। तो सिंपली आपको जाना है google.com पे एंड सिंपली आपको search  बटन पर क्लिक करना है जैसे दोस्तों आप इस पे क्लिक करते हैं यहां पे देख सकते हैं यह वाली website  भी आपके सामने ओपन हो चुकी है। अब दोस्तों यहां पे Truelancer.com भी देखिए दोस्तों मैं आपको बता दूं एक ऐसी website  है जहां पे आप क्या कर सकते हैं? देखिए यहां पे लिखा हुआ है Hire Top Rated Freelanacers. Get More Work and Spend Less  मतलब ये एक ऐसा platform है जहां पे भी आप जो है Freelancers  को फाइंड आउट कर सकते हैं; या फिर आप अगर एक Freelancer है तो यहां पे jobs को फाइंड भी कर सकते हैं ठीक है। यहां पे देखिए पूरा का पूरा platform आपको दिया गया है यह कैसे काम करता है वो भी आपको दिखाया गया है। यहां पे जो  अगर कोई कंपनी है तो उनको project पोस्ट करना पड़ता है, हायर करना  पड़ता है एंड पे करना पड़ता है, और work  करना पड़ता है इस तरीके से। देखिए आपको यहां पे ऑप्शन मिल रहा है इनके पास अभी देखिए 2 million plus Freelancers  है, 120 कंट्रीज हैं इनके पास जहां से आपको work  मिलेगा। एंड यहां पे देखिए 3500 skills है इनके पास जिनमें आप जो है work  फाइंड कर सकते हैं। यानी कि jobs search  कर सकते हैं। अब job search  करने के लिए देखिए यहां पे आपको find jobs का ऑप्शन दिया गया है इस पे क्लिक करना है आपको एंड यहां पे देखिए hire option दिख रहा है या फिर आपको जो है work  ऑप्शन दिख रहा है। यहां पे देखिए work  ऑप्शन दिख रहा है; बट उससे पहले यहां पे आपको करना क्या? अगर आपको project चाहिए यानी jobs चाहिए तो

  • आपको अपना account बनाना ना पड़ेगा।
  • account बनाने के बाद दोस्तों आपके पास डिफरेंट टाइप के जो jobs हैं वो आते हैं।

      यहां पे देख सकते हैं आपके पास डिफरेंट टाइप के jobs हैं तो इन jobs पे क्या करना है व्यू एंड अप्लाई का ऑप्शन दिया गया है तो व्यू एंड अप्लाई पे क्लिक करना है आपको। एंड अपना quotation वगैरह अपनी जो डिटेल्स वगैरह है वो आपको भेजनी है। एंड उसके बाद अगर आपको work  मिलता है तो आप यहां पे भी Freelancing jobs की मदद से अर्निंग करना स्टार्ट कर सकते हैं। इसमें भी कंप्लीट article चाहिए प्लीज कमेंट करना मैं आपके लिए इस पे भी एक पूरा ट्यूटोरियल आपके लिए बना के आपके साथ शेयर कर दूंगा।

5.99designs Freelancing

      अगली website  है दोस्तों नंबर 5 और यहां पे देखिए आपको लिखना क्या है google पे जा के 99designs.com और सिंपली आपको search  बटन प क्लिक करना है। जैसे दोस्तों आप search  बटन पे क्लिक करेंगे यहां पे देख सकते हैं 99designs.com आपके सामने ओपन हो चुकी है। एंड मैं आपको बता दूं दोस्तों यह एक ऐसी website  है जहां पे अगर आप एक designer हैं, आपके पास designing करने का knowledge और skills हैं तो आप यहां पे special designers के लिए यहां पे आपको Freelancing works मिल जाएंगे। देखिए इन लोगों को design source designers की need होती है। आप अगर किसी भी प्रकार का ad बना सकते हैं, आप graphics बना सकते, हैं video ads बना सकते हैं या फिर graphic ads बना सकते हैं तो आप इस  website  पे विजिट कर सकते हैं। यहां पे देखिए आपको find a designer और यहां पे how its work  and category  वगैरह के ऑप्शंस मिल रहे हैं। तो यहां पे आपको अपने works को फाइंड आउट करना है और उसके बाद  अपना work  अगर आपको कोई मिल रहा है तो आप उस work  के अकॉर्डिंग आप जो है अर्निंग करना स्टार्ट कर सकते हैं। तो यह भी एक website  है इसके ऊपर पर भी कंप्लीट article चाहिए तो आप हमें कमेंट कर सकते हैं हम आपके लिए पूरा ट्यूटोरियल इसके ऊपर भी बनाने की कोशिश करेंगे।

      तो यहां पे दोस्तों मैंने आपको 5 website  शेयर कर दी है एंड अगर आप एक student, housewife है job person है तो इन 5 websites  को जरूर ट्राई करिएगा मैं आपको यह बोलूंगा कि एक website  को ट्राई करना और उसके ऊपर कंप्लीट थोड़ा फोकस करना।तब अटक के लिए bye bye take care दोस्तों और याहन तक बने रहने के लिए बहत बहत शुक्रिया।  

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *