एक अच्छा Content Writer कैसे बने
Hye अगर आप भी Become a Good Content Writer से घर बैठे एक अच्छी income चाहते हैं तो बने रहिए मेरे साथ। आज मैं आपको बताउंगी कि कैसे आप एक अछे Content Writer बन सकते है, इसका future क्या है, और वो कौन कौन से skills required है Content Writer बनने के लिए, skills को free मैं केसे सिख सकते है और हर महीने इससे कितना काम सकते है? तो चलिए शुरू करते हैं आज का Article। बहुत से लोग यह सोचते हैं कि अरे हमें तो English नहीं आती फिर हम कैसे पैसे कमा सकते हैं; लेकिन दोस्तों ये बिल्कुल गलत बात है खास कर तब जब Content Writing की बात हो रही हो। अब जो भी मैं आपसे बातें शेयर करने वाली हूँ वो ये है की Hindi और English Content Writing में इस्तेमाल होते हैं। आजका Article पढ़ने के बाद आप एक अछे Content Writer बन कर अच्छा income कर सकते हैं।
1.What is Content?
तो चलिए पहले ये जानते है की आखिर ये Content होता क्या है? तो दोस्तों Content का मतलब होता है किसी भी तरह के information, जो जो औदिएनकेको inform करे, educate करे, inspire करे, या फिर convenience करे। आज के time पे Content Writer का demand बहत ज्यादा बढ़ गया है। इसके कई reasons है जैसे social media का overuse, कोई भी business हो चाहे छोटा हो या बाद सबको social media के दुनिया में एक अलग ही पहचान बनाना हैं। इसलिए सबको अच्छा Content Writing अच्छा script चाहिए अपने website, product description, marketing video, social media post, email marketing, books, newsletter, magazines ऐसे हजारों कामों के लिए। आप जान कर हैरान होंगे की internet में 2000 contents इस last 2 सालों में create कीये गए हैं।
2.What is Content Writing?
अब चलिए जानते है की ये Content Writing होती क्या हैं? Content Writing का मतलब होता है blog post, SEO writing, how to guide या फिर मैंने जैसे पहले ही बताई थी जो एक ऐसे Writing जो लोगों को inspire करे या फिर educate करे और साथ ही साथ audience में एक trust भी build करे।
3.Copy Writing vs Content Writing
अब यही पे एक और term आती है Copy Writing जो की आपको confuse कर सकती हैं। Copy Writing और Content Writing में एक बहत बाद डिफरेंस होती हैं। Copy Writing में ads, sales pages, और sales email लिखनी होती हैं, इसका main purpose होता हैं conversion। Content Writing का मतलब ये नहीं होता है; बल्कि आपके द्वारा लिखा गया Content लोहो के लिए कितना helpful हैं ये भी matter करती हैं। और हां उसमे लिखा गया information सेही है या नहीं ये सबसे जरूरी होता हैं।
4.How to Become a Content Writer
Content Writing की जो चीज best लगती है वो ये है की Content Writer बनने के लिए आपको किस क्वालफकैशन की जरूरत नहीं हैं। लेकिन अगर आप ये कहते है की मुझे इसमे कुछ certificate भी चाहिए जो मैं clients को दिखा सकु, तो आप Mass Communication में Diploma या Degree भी ले सकते हैं। या फिर आप काही से Content Writing का course पूरा करके certificate भी ले सकते हैं। लेकिन दोस्तों आप मेरी माने तो आपको इन सब में पैसे waste करने की जरूरत नहीं हैं, क्यूंकी certificate के बिना भी आप एक अछे Content Writer बन सकते हैं।
5.How to Become a good Content Writer
तो इसके लिए कुछ skills सिखनी पड़ेगी जो की आप free में youtube से सिख सकते हैं।
- SEO (Search Engine Optimization)
अगर आप बात करे skills की तो आपको SEO की समझ होनी चाहिए। SEO का मतलब होता है Search Engine Optimization। अगर आपको SEO नहीं आता है तो आपके Content की कोई value नहीं हैं क्यूंकी SEO से ही आपका Content search engine में अपना rank ला पाएगा।
- Research
आपको अछे से Research करनी आणि चाहिए। यहाँ research का मतलब है आपको जो भी Content दिया गया है उसपे आपको proper research करके एक unique और original Content लिख कर देनी हैं। एक और चीज मैं आपको बात दु जितनी अछि आपकी research होगी उतनी अछि ओर engaging आपका Content होगा।
- Originality
आपका Content original होना चाहिए यानि काही से copy paste न किया हो और न ही उसमे कोई fake चीज लिखी हो। जैसे की मान लीजिए आपको किसी smartphone के बारे में लिखना है और उस phone की battery है 4000 मह लेकिन आपने उसके जगह 4500 मह लिख दी, तो अब होगा ये की जब आपका client इसको read करेगा तो automatically उसके नजर में आपके लिए negative impression बनेगा और वो दुकबार आपसे Content नहीं लिखवाएगा। इसलिए Content original होनी कहिए और आपका Content plagiarism फ्री है या नहीं ये आप plagiarismdetector.net जैसे website पे check कर सकते हैं।
- Communication
बहत से लोग communication के वजह से ही बहत jobs गवा देते हैं। आपकी communication skill अछि होनी चाहिए क्यूंकी अगर ये अछि नहीं होगी तो जाहीर सी बात है की आपको client काम ही नहीं देगा। अगर अप Hindi Content Writer है तो आपका Hindi एकदम perfect होनी चाहिए और अगर English है तो English अछि होनी चाहिए। इससे आपकी communication भी अछि होगी और Content लिखने में भी आसानी होगी।
- Social Media
आप सोच रहे होंगे की आखिर social media की knowledge क्यूँ जरूरी हैं?तो social media platforms की knowledge इसलीये जरूरी है क्यूंकी इसपे Content लिखने में आपको idea मिलेगा।
- Time Management
Time management करना एक successful Content Writer बनने के लिए बहत ही important हैं। क्यूंकी अगर आपका time management सेही नहीं है तो आप क Content लिखने में ही काफी ज्यादा time लगा दोगे और इस चक्कर में आप बहत अछह ऑर्डर्स गवा दोगे। इसलिए पहले से ही decide करे research में मुझे इतना time लगाना है, फिर लिखने में इतना and then editing में इतना टाइम लगाना हैं। इससे आप जल्दी और एक बेहतर Content लिख पाओगे।
- Understand your Audience
आपको audience आपसे क्या जानकारी लेना चाहती है ये आपको पता होनी चाहिए। अपनी audience की need को समझ कर ही Content लिखिए। नहीं तो ऐसा होगा की आपके Content का title कुछ और होगा, और आप लिखोगे कुछ और जिससे audience का interest नहीं बढ़ पाएगा।
- Proof Reading
7 points आपने एक अच्छा स Content तो लिख दिया लेकिन उसके बाद भी एक चीज बच जाती है जो की बहत से Content Writer नहीं करते हैं, और वो है proof reading। proof read करने पर आप अपने Content में उन गलतियों को पकड़ सकते हो जिन्हे आप लिखते व्यक्त नहीं पकड़ सकते। तो जब आपका Content पूरा complete हो जाए तो उसके बाद proof read जरूर करले।
अब ये सब में perfect होने के लिए आपको खुद को practice करना पड़ेगा और साथ ही साथ SEO जैसी skill को भी सीखना होगा जिसके बिना आपकी Content की कोई value नहीं हैं।
Extra Tip
अब Article end करने से पहले आपको एक bonus tip दे देती हु जो मैंने खुद भी तरी की हैं। आप clients trust जीतने के लिए आप छोटा सा blog post भी बना सकते है ताकि आप उन्हे अपना work दिखा सको।
तो ये टग हमारा आज का Article। I hope आपको हमारा information पसंद आई होगी और आपको इससे कुछ फायदा भी मिलेगा। वेसे तो मैंने इस Article में सब कवर करने की try की है लेकिन फिर भी अगर आपके Content Writing के related और भी कुछ questions है तो आप comment box पुच सकते हैं। तो चलिए सहूरिया take care।
2 Comments on “7 Points to Become a Good Content Writer”