START BUSINESS WITH 0 INVESTMENT

          एक Business में 0 Investment में कैसे Earning Start करे

      दोस्तों अगर आप घर बैठे हर महीने 25000 से 60000 तक कमाना चाहते हो तो आज मैं आपको दो best Business  ideas बताऊंगा जिसमें बिल्कुल 0 investment है। घर बैठे रोज 1 से 2 घंटे का काम है और रोज 2000 तक पूरे profit आप कमा सकते हो। यह काम आप अपने smartphone से कर सकते हो। सबसे बढ़िया चीज यह है day 1 से आप earning करना start कर सकते हो। पैसे direct आपके account में आ जाएगा। काम कैसे करना है कैसे ज्यादा product sale करना है उसकी पूरी training company आपको देगी। दूसरा जो Business idea है उसमें तो आप इस company के through बिना कुछ बेचे भी life time तक पैसे कमा सकते हो। बहुत interesting Business  है, 100% effective तो चलो explore करते हैं; वो कौन सी company है जो यह 2 best Business opportunity दे रही है 0 investment पर।

      Earn With BankSathi Business

      so without any further delay let’s get started, alright so first Business है Earn With BankSathi। दोस्तों BankSathi एक Indian company है। यह company Banking & Financial Services में deal करती है। यह पिछले कई सालों से successful काम कर रही है। हजारों लोग इस company के साथ काम करके घर बैठे एक अच्छी income कमा रहे हैं। website पर देख सकते हो यह अपने Financial advisor को 100 करोड़ plus income बांट चुकी है। इनके पास कई तरह के Financial products हैं जिनको sale करके आप महीने का 50000 तक आराम से कमा सकते हैं। इनके partners SBI Bank, HDFC Bank & Axis, Kotak, Mahindra जैसे सब popular and best Banks हैं। सबसे पहले इनके products जान लेते हैं जिन्हें आप sale करके घर बैठे 50000 तक earn कर सकते हो और इन्हीं products को बिना sale किए हुए भी कैसे कमा सकते हैं यह भी मैं आपको आगे बताऊंगा।

  • Credit Card Business Idea

      तो products की बात करें तो देखो 6 तरह के ऐसे Financial products हैं जिनकी आज के date में सबको need है। इन products को बेचना बहुत आसान है क्योंकि हर कोई चाहता है कि उन्हें यह products मिल जाए। जैसे आज के date में सबको credit card चाहिए, तो यहां से आप लोगों के लिए credit card बनवा सकते हो। और हर एक credit card sale करने पर आपको मिलेगा 25 से 50 तक earning। हर एक card को sale करने के लिए marketing material, attractive graphics, message poster सब मिलेगा। अगर आप ज्यादा से ज्यादा sale करना चाहते हैं तो उसका tips tricks full guide live training और courses के through दिया जाएगा। almost सभी popular Bank के best credit cards available है और हर card को sale करने पर कितना earn कर सकते हो यहां पर सब लिखा हुआ है। जैसे ये देखो अगर आप एक HDFC Data new plus card sale करते हो तो आप 2550 earn कर सकते हो। अगर आप HDFC card सेल करते हो तो एक card से 2200 तक कमा सकते हो। ऐसे-ऐसे देश के 19 से भी ज्यादा companies के सभी popular credit cards मिल जाएंगे। अगर आप monthly 10 card sale कर दिए तो 22000 तो केवल credit card से earn कर लोगे।

  • Savings Account Business Idea

      Second product है savings account। सबको savings account चाहिए तो उनका savings account खुलवा के; per account opening पर ₹730 ₹930 even ₹ 60 तक earn कर सकते हो।Axis Bank बहुत अच्छा Bank हैं। अगर इस Bank का savings account open कवाते हो तो तो आप per account opening में ₹930।Indus saving open करने पर ₹730 ऐसे कई Bank हैं।

  • Demat Account Business Idea

      Third product है demat account। opening demat account मतलब dematerialized account। जहां से digitally Financial Securities और Shares marketing पे trading को control किया जाता है। Grow, Angel One, Zerodha ऐसे platforms पे demat account खोला जाता है। तो अगर आप किसी client का demat account खुलवा देते हो तो उसके लिए भी आपको ₹780 तक मिल सकता है। जैसे कि अगर Grow पे account खुलवाए तो आपको ₹380 और Appreciate Wealth पे account खुलवाए तो ₹780 तक कमा सकते हो।

  • Personal Loan Business Idea

      alright forth product है Personal Loan। अगर आपके किसी client को Personal Loan चाहिए तो आप बहुत सारे trusted partners की तरह Loan भी दे सकते हो। अगर आप एक Loan देते हो तो आपको उस amount का 4% मिलेगा। अगर आप KreditBee से Personal Loan देते हो तो आपको उसका 4% मिलेगा। for example अगर आप 3 लाख का Loan दोगे तो 12000 उस client  से ही मिल जाएगा।

  • Credit Line Service Business Idea

      उसके बाद fifth product है credit Line Service। credit Line भी कुछ credit card की तरह ही है दोनों ही case में आपको पैसा उधार दिया जाता है। बस फर्क इतना है कि credit Line में आपको high amount और low interest में पैसा lend किया जाता है। जैसे bajaj’s card बना दोगे तो उसका आपको 300 मिलेगा Uni Paychek का Service दोगे तो उसके लिए ₹730 मिलेगा।

  • Mutal Fund Business Idea

      Now final product है Mutual Fund investment Service। यहां पे है कैसे sale करना है कैसे पैसा मिलेगा? पहले इस app को download कर लो। अब app को open करो और language choose कर लो। देखो यहां साफ-साफ लिखा है कि ये 0 investment earning method है और यहां देखो यहां payment भी आप अपने मर्जी से जब चाहे ले सकते हो। मतलब आपको किसी payment cycle का wait नहीं करना है। बस पैसा कमाओ और जब चाहे तब Bank account में withdrawal number enter करके send OTP पे click  करो। अब यहां OTP enter करो और screen पे दिए गए referral code को यहां लिखकर update code पे click  कर दो। अब आपको यहां पे KYC verification करने को बोला जाएगा. यहां आपको अपना Aadhaar Number डाल देना है Aadhaar Number के नाम से डरो मत अगर आप दूसरे Finance app पे भी जाओगे तो भी आपको यह step करना ही पड़ता है। next आपको यहां profile create करना है। यहां अपना नाम, email address, pincode सब fill करके create profile पे click  कर दो। अब इस profile icon पे अपना photo add कर दो और done। आपका finance advisor card ready हो गया है। आप इसे चाहो तो save या friends के साथ share भी कर सकते हो। अब नीचे एक start earning का option है उस परे click  करो। अब क्योंकि यहां Financial curriculum होता है इसलिए extra safety के लिए एक MPIN बनाना पड़ता है। Setup MPIN पे click  करो और फिर अपना मनचाहा एक pin  लिख दो और फिर send OTP पे click  कर दो। अब OTP fill करके it’s me पे click  कर दो। अब आपके सामने ऐसा एक interface आ जाएगा। वैसे तो इसका interface काफी easy to understand है but फिर भी मैं आपको step by step process बता देता हूं ताकि आपको जब भी कुछ प्रॉब्लम हो आप इस Article पे वापस आ के देख सको। देखो थोड़ी नीचे यहां लिखा है sale and earn इसके right side में see more पे click  करो और देखो आपके सामने सारे products आ गए हैं जिन्हें आप sale कर सकते हो। इन products के बारे में हमने already जान लिया इसलिए अब आपको बताता हूं कि कैसे sale करना है? तो मैंने यह click  करके भी customer को link share कर सकते हो और customer खुद अपना detail fill करके भी credit card के लिए apply कर सकता है। यहां link share करते वक्त एक और banner भी share करना होता है और इसके नीचे आपका नाम और photo भी रहता है। इससे यह और भी branded दिखता है और प्रचार करने में काफी आसानी होती है। अब आप जो पैसा earn करोगे वो आपके wallet  में जमा हो जाएगा और आप जब चाहो उसे withdrawal करने के लिए आपको KYC जरूर complete करना है। अगर आपने sign up करते वक्त KYC कर ली है तो ठीक नहीं तो बाद में आप profile के icon पे tap करके अपना KYC complete भी कर सकते हो। अब जैसा मैंने बताया था कि यह आपको free में training भी देते हैं।

      Business में बिना Sale के कैसे पैसे कमाए

      alright दोस्तों अब जानते हैं सेकंड Business के बारे में जिससे आप कुछ भी sale ना करके 100% life time तक पैसा कमा सकते हो? तो BankSathi ही आपको refer and earn का भी option दे रहा है। home page के नीचे ही आपको refer का option मिलेगा उस पे click  करो। देखो यहां आपको referral code  दिया हुआ है। start referring पे click  करो और अपने network  पे इसे share कर दो। अब जब भी आपके referral link पे click  करके कोई sign up करेगा और वो कुछ product sale करेगा तो आपको उसके earning का 10% मिलेगा। लेकिन अक्सर लोगों को ये problem होता है कि उनके network  के लोग काम करते नहीं है और करते भी है तो network  में बहुत कम लोग होते हैं। इससे ज्यादा earning नहीं हो पाती इसका solution भी है हमारे पास। और AI की मदद से आप अपनी earning और बढ़ा भी सकते हो। तो आपको YouTube और Instagram पे short video share करनी हैं BankSathi के related और अपने YouTube comment और Instagram की bio पे referral code share कर देनी हैं। इसके अलावा भी आपको एक bonus तरीका बताता हूं जिससे आप एक और तरीके से यहां से earn कर सकते हो। तो BankSathi पे कुछ contest भी होते हैं आप यहां participate करके earn कर सकते हो। तो दोस्तों आज के लिए यही तक अगर आप यहां दो घंटा भी काम करते हो तो भी monthly ₹60000  easily कमा लोगे और referral earning से तो life time कमाओगे ही। तो आज के लिए इतना ही दोस्तों आशा करता हूं इस Article से आपने कुछ नया सीखा होगा।

One Comment on “START BUSINESS WITH 0 INVESTMENT”

  1. पिंगबैक: BUSINESS IDEAS WITH NO EMPLOYEE

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *