4 STEPS TO BECOME A TOP LEVEL DATA SCIENTIST

       Data Scientist कैसे बने

      दोस्तों 4 million dollars यह size था 2023 में India के Data Science Market का and 2028 तक यह number 1।39 billion पहुंचने वाला है। India में Data Scientist को entry level पर 10 lakhs तक और experience professionals को 50 lakhs तक का भी salaries मिल रहा है। but क्या reasons है इस crazy growth का and इस career path में जाने के लिए ऐसा क्या सीखना पड़ता है? कौन सी skills है कैसे सीखनी है और क्या path follow करना है? यही सब आपसे आज के Article में discuss करूंगा। Data Scientist बनने के लिए सभी skills and qualifications discuss करेंगे career opportunity देखेंगे।

      so पहले यह समझ लेते हैं कि Data Scientist की इतनी high demand and salary क्यों है? basically Data Scientist काफी अलग-अलग domain के knowledge के साथ work करता है। Statistics, programmings, machine learning और business। अब देखो इन सब domains की basic understanding के साथ Data Scientist बन सकते हैं। but जो हम top level लोगों की बात कर रहे हैं जिन्हें Wipro, Micro Soft, IBM की जैसी company मोती salary दे रही हाईऊनके तरह employable बनना बहुत काम लोग कर पा रहे हैं। उनके पास कमी है तो बस सेही strategy के। तो discuss करते है एक ऐसी strategy की जो बनाई है Google और Micro Soft दोनों मिलके Data Scientist के experience aur learning के साथ। इसके साथ ही India के कई top level Data Scientist के important experience की info बताऊंगा जिन्होंने scratch से start करके एक amazing career बनाया है इस field में। ये knowledge, learning और बड़ी companies के interviews में भी काम आएगा।  

      Step-1 Statistics to Become a Top Level Data Scientist

      सबसे पहला step है statistics, basically statistics आपको help करता है Data को समझने में। वरना it is just numbers। trends को समझना prediction करना और hidden insights निकालने में help करेगा। मान लो किसी company को अपने consumers के बारे में कुछ insights चाहिए या फिर आने वाले quarter की sales forecast करनी है। statistics की मदद से किया जा सकता है। Data Scientist को इस पर पकड़ चाहिए ताकि आप सही decisions ले पाओ और गलत conclusion ना निकालो। इसमें basics को सीखना और एकदम strong करना जरूरी है। इसको skip किया तो complexion steps भी practice करने होंगे। उससे आपका काम easy और accurate होगा। Data Science से related maths के concept पर मेहनत कर लो चाहे maths पसंद ना भी हो आपको। पर आप बाद में thanks कहोगे। but statistics में बहुत deep जाने की जरूरत नहीं है strong fundamentals पर focus करना है और भी बहुत कुछ सीखना ना है। एक expert tip यह है कि आपको कई software tools मिल जाएंगे लेकिन उनके भरोसे नहीं रहना चाहिए। basic principles को समझना जरूरी है।

      Step-2 Programming to Become a Top Level Data Scientist

      अब बढ़ते हैं second जरूरी step की ओर जो है programming। programming की help से Data manipulate करना, models develop करना, automation task को ठीक से handle किया जा सकता है। programming का basic knowledge जरूरी है ही but skill को ignore नहीं करना है। इसमें सबसे popular और use languages है R और Python। Python definitely highly recommended है। इसकी demand and benefits होते हैं और industry सबसे ज्यादा use की जाने वाली language हैं। Programming language बहुत जरूरी है क्यूंकी इसके बिना data का cleaning, visualization,एण्ड analyze करना possible ही नहीं हैं। इसमे दूसरी चीज है की project के साथ सीखना better हैं और तीसरा चीज है की सेही तरह से सीखो। so कोई भी random coding नहीं सीखना Data Scientist की prupose से सीखना हैं। अगर आप properly Data Scientist focus skill develop करना चाहते हो तो एक सेही certification course करना बहुत जरूरी हैं। इसके लिए एक highly recommended website हैं Simplilearn। दूसरा जो मैं बात कर रहा था कि advance रहना जरूरी है। इसमें generative AI का angle एक बहुत smart लगा मुझे। AI के trends best tools and promote enginnering पर ये लोग live sessions दे रहे हैं।

      Step-3 Machine Learning to Become a Top Level Data Scientist

      next जरूरी step है machine learning। अब machine learning सीखते time लोग बहुत बड़ी गलती करते हैं। आप machine learning के algorithms तो सीख लोगे but इन algorithms को apply करने के लिए Data कैसे मिलेगा? so इसके लिए ये understanding develop करनी होगी कि आपको algorithms को apply करने के लिए किस तरह का Data चाहिए। personal projects जब करोगे तब आप उस हिसाब से SQL का use करके वो Data extract कर सकते हो। तो ये सब practical चीजें आपको आनी चाहिए plus आपको काम करना बहुत जरूरी है। literally हर एक expert ने practice को बहुत important बताया है।  

      Step-4 SQL and Tableau to Become a Top Level Data Scientist

      next step में आएंगे दो important skills mainly SQL and Tableau। एक और programming language है। इसकी help से database के structure Data के साथ काम किया जाता है। इसको एक universal database query language माना जाता है और जितने भी Data Science jobs आप देखोगे SQL की requirement होती है। जैसे मैंने पहले बताया आपको Data extract करने में में भी SQL बहुत काम आएगा। दूसरा है Tableau जो कि Data analysis की process को एकदम streamline करता है। Data Scientist के लिए यह बहुत जरूरी skill है क्योंकि यह productivity बढ़ाता है और काम आसान करता है। Data के insights को communicate करने के लिए और explore करने के लिए बहुत useful tool है ये। industry में काफी highly chosen tool है।

      आज हमने देखा Data Scientist बनने के लिए सभी steps, tools, expert tips and valuable lessons जो हर एक beginner के लिए काफी helpful है। मैंने आपसे Data Science Masters Certification के बारे में भी detail discuss किया और देखा कि Data Scientist बनने में and high paid job secure करने के लिए क्या-क्या benefits आपको मिल सकते हैं detail में जाकर पढ़ सकते हो। I hope आपको information easy and helpful लगी हो मैं आपसे मिलता हूं next Article में तब तक के लिए बाय and thanks for reading।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *