Business Ideas बिना किसी Employee के
6 ठो 0 Employee Business ideas to become a crorepati in just 1 year। हां ये कोई clickbait नहीं है भाई मैंने एक नहीं बल्कि दो-तीन Business पे लगातार तीन साल काम किया मगर उससे खास कुछ profit नहीं हुआ। लेकिन जैसे ही मुझे इन 8 जबरदस्त no Employee Business ideas के बारे में पता लगा मैंने एक नया Business बनाया और उसमें literally organically growth होने लग रही है। आज मैं आपको वही 8 Business ideas बताऊंगा जो आप 0 या minimum employee के साथ शुरू करके साल में 1 करोड़ से 10 करोड़ तक कमा सकते हो। बहुत बड़ा number लग रहा है right लेकिन मैं आपको real life Business के example भी दूंगा जिन्होंने पहले ही ऐसा कर रखा है। एक तो हमारे Indian Entrepreneur और ही है आप उनसे inspire हो के खुद का भी enterprise start कर सकते हो। list में idea number 5 वही Business है जो मैंने खुद अपनाया है और idea number 8 तो इतना easy है की कोई भी कर सकता है। Disclaimer के लिए बता डन की भले ही ये Business ideas million dollar कमाने का potential रखते हैं लेकिन हर एक Business का success depend करता है Market demand execution और individual efforts पे। ये Article कोई Business advice नहीं बल्कि education purpose के लिए बनाए जा रही है। तो आप इन सभी के study से idea लीजिए और फिर कोई solid startup plan बनाए।
So without any further delay let’s get started। यह हैं Felix Arvid Ulf Kjellberg, 2019 में Felix और T Series के बीच एपिक battle चल रहा था और वही दूसरी तरफ मतलब एक बड़ा Indian music company दोनों के ही YouTube channel पर subscribers complete होने वाले थे, की T Series बाजी मार गया। लेकिन जल्दी Felix बना first ever solo creator जिनका आज YouTube पे 100 million subscribers count पूरा हो चुका है। और earning की बात करें तो Felix हर साल सिर्फ YouTube से ही more than 5 million dollar कमा लेते हैं।
1.Content Creator Business Idea
इसीलिए idea number 1 है become a content creator। Felix इकलौते example नहीं है बल्कि ऐसे बहुत से individual creator है जो साल का करोड़ रुपए कमा रहे हैं। social media पर content post करके। Pewdiepie(Felix) ने 2010 में अपना YouTube channel start किया था। शुरू में वो gaming videos बनाते थे लेकिन धीरे-धीरे वो reaction video भी बनाना start किया। और उनका entertaining content लोगो को इतना पसंद आया था that he become 1 of the most richest youtubers in the world। इतना massive fan following और networth होने के बाद अपना majority content खुद ही create करते हैं खुद ही edit करते हैं। उन्होंने अभी भी अपने channel और brand पर independence approach maintain करके रखा है।
2.Game Developer Business Idea
जो भी हो अगर आपका YouTube channel create करने में कोई interest नहीं है तो चलते idea number 2 पे ये है Eric Barone पेशे से Game Developer। लेकिन इनका networth सुनकर आप चौक जाओगे 35 million। Eric के financial success का एक ही secret है की उन्होंने 0 Employee Business start किया। तो idea number to है become एन Game Developer। Computer Science में Graduation करने के बाद Eric ने job नहीं करके Game develop करने का सोचा। Harvest Moon Series से inspire होके Eric एक Farming Stimulation Game बनाना चाहते थे। बिना किसी Employee बिना किसी interns सब कुछ खुद किया। coding से लेकर design, music, animation, dialogue, writing, 3d graphic और every thing। यह करने में भले ही कई साल लग गया है लेकिन Game publish होते ही it was an instant hit। Eric ने 6 साल में 2500 करोड़ कमा लिए आज ये दुनिया के 1 of the richest indigame Developer में से एक है। Game डेवलपिंग एक ऐसा Business है जो अगर आप चाहे तो as a single person कर सकते हो बिना किसी के help की। आपको focus करना है easy to play, addictive और memorable characters वाले Game बनाने में। और अगर ये चल गया सारा profit अब खुद रख पाओगे।
3.Content Writer Business Idea
idea number 3 है become a content writer। अब आप बोलोगे करोड़ रुपए कमाएंगे वो भी content writing से अच्छा मजाक है। लेकिन आपने शायद इनके बारे में नहीं सुना। ये है Scott Delong पेशे से content writer लेकिन करोड़ों के मलिक। इस idea से वो करीबन 50 से 100 करोड़ रुपए कमाते थे साल के। year 2004 से इन्होंने काफी profitable website बना के start कर दी थी। different natures पर इनका भी website पर Articles लिखने थे और जैसा की उनको 100 million pages होता था। Scott उसके through ad से कमाते थे। Scott ने और भी कई सारी websites बनाई जींस उन्हें billion of page views मिलने लगे। और millions of revenue आने लगी। Scott Delong ने खुद reveal भी किया है की कैसे वो बिना funding और 0 employee के साथ profitable website build किया। अब बात ये है की अगर आप भी training topic को सबसे तेज लिख के viewers का attention grip कर सकते हो तब तो भाई इस idea से अच्छा खास काम लोगे।
4.Plugins Business Idea
चलो अब list में forth number पे है Plugins। इसे मिलिए ये है Amit Agarwal, हमारे Indian solopreneur। ये भाई साहब साल का 20 से 30 million dollar कमाते हैं with 0 employee। मैं जब पहली बार ये सुना था तो मैं भी काफी शौक था। अभी बताता हूं कैसे वो इतना पैसा कमा पाते हैं? Graduation के बाद अपने गांव जा के Amit Agarwal ने blogging के साथ अपनी journey शुरू की। 16 साल as a blogger काम करते करते उन्होंने लोगों के problem समझे और Google Docs, Google Driver बनाना start किया। अभी उनके 20 से भी ज्यादा Plugins है जिसमें mostly paid है और कुछ free है और कुछ famous Plugins जो हम Amit ने बनाया वो है mail merge। लेकिन ये है क्या मान लो आप 100 लोगों को same mail भेजना चाहते हो लेकिन उनको cc या bc में नहीं रखना चाहते। और हर एक mail में थोड़ा customization भी करना है। तब आप mail merge Plugin use कर सकते हो। ये इतना popular हुआ की इसको 8.5 million लोगों ने download किया है। इसी तरह लोगों के problems को solve करके Amit yearly subscription से 8200 करोड़ रुपए कमा लेते हैं। अगर आपमें इसके लिए patience है तो उसे monetise कर सकते हो।
5.Consultancy and Courses
इसलिए इसमें idea number 5 है Offer Consultancy and Courses। ये वही idea है जिससे मैंने भी profitable Business start किया है। कहना मैं यह चाहता हूं की सभी इंसान में कोई ना कोई skill होता है कोई tech & gadgets में बहुत interested है, कोई गाता बहुत अच्छा है, कोई English बहुत अच्छा बोलना है, किसी को extra ordinary cooking आता है, वही किसी को 8 से 10 साल का marketing experience होगा। so इन सभी चीजों को waste मत जान दो यार you need to monetize your skill to earn money। Consultancy services offer करो, अर्ली calls के हिसाब से charge करो या सबसे simple है course बनाओ। popular creator like Ankur Warikoo CA Rachna Ranade online course बेच के साल का 10 से 16 करोड़ कमा रहे हैं। तो देखा आपने अगर audience को value provide करोगे तो वह loyal रहेंगे।
6.Solopreneur Business Idea
list में idea number 6 है become Solopreneur। अगर कोई India’s best example दूँ तो कई सारी girls दिल्ली के सरोजिनी Market से सस्ते में ड्रेस खरीदने हैं। फिर उनका price थोड़ा बढ़ा के Instagram पे बेचते हैं। क्योंकि कई सारी lady consumers जो दिल्ली में नहीं रहते उनको अपने cities में clothes वैसे भी महंगे मिलते हैं और वो specially सिर्फ सरोजिनी से shopping करने दिल्ली तो आएंगे नहीं। इसलिए इसी मौके का फायदा उठाकर बहुत सारे Instagram Business page build हो चुके हैं। जो cash on delivery provide करते हैं। ऐसे में देखो उनको खुद से products बनाना नहीं है पर रहा बस carefully करके presentable way में photos upload करती है और viral होने से ही एक के बाद एक sales होने लगता हैं। आप भी ऐसा कोई tangible product social media marketing के through बेच के अच्छा खासा कमा सकते हो। बस यही थे वो 6 जबरदस्त no Employee Business ideas जिसे आप एक साल में crorepati बन सकते हो।
One Comment on “6 BUSINESS IDEAS WITH NO EMPLOYEE”