दोस्तों क्या आप भी बिना किसी इन्वेस्टमेंट के हर महीने ₹1 लाख तक कमाना चाहते हैं वो भी Dropshipping बिजनेस मॉडल से तो यह वीडियो 1 ऑफ द बेस्ट वीडियो होने वाला है। Dropshipping बिजनेस के लिए हम स्टेप बाय स्टेप सब कुछ डिटेल में सीखेंगे कि कैसे आप आज से ही अपना ड्रॉप शिपिंग बिजनेस जीरो से स्टार्ट कर सकते हैं , कैसे जीरो इन्वेस्टमेंट में आप एक सक्सेसफुल Dropshipping बिजनेस शुरू कर सकते हैं । क्योंकि दोस्तों ये एक ऐसा बिजनेस मॉडल है जहां ना तो आपको प्रोडक्ट मैन्युफैक्चर करना है , ना डिलीवरी की चिंता करना है , ना ही आपको प्रोडक्ट को स्टॉक करने की जरूरत है , इसलिए ये बेस्ट बिजनेस मॉडल होने वाला है आप सबके लिए । सो हेलो दोस्तों मैं हूं आपका दोस्त और आज हम सीखेंगे कि कैसे हम हर महीने ₹1 लाख तक कमा सकते हैं Dropshipping बिजनेस के जरिए और वो भी जीरो इन्वेस्टमेंट में । मेन पर्पस यह है कि Dropshipping बिजनेस क्या है ? काम कैसे करता है ?
Traditional retail model vs Dropshipping Business
तो देखो आमतौर पर ट्रेडिशनल रिटेल बिजनेस मॉडल में रिटेलर प्रोडक्ट्स को बल्क में खरीदता है । उन्हें स्टोर में स्टॉक करता है और फिर कस्टमर को बेचता है। इसमें इन्वेंटरी हैंडिलिंग , स्टोरेज कॉस्ट और अनसोल्ड इन्वेंटरी का रिस्क होता है ; जबकि Dropshipping बिजनेस मॉडल में होता क्या है इसमें रिटेलर यानी कि आप प्रोडक्ट को पहले खरीदते नहीं हैं , जब कोई कस्टमर आपके ऑनलाइन स्टोर से स कोई प्रोडक्ट खरीदता है या ऑर्डर करता है तब आप उस ऑर्डर को सप्लायर को फॉरवर्ड करते हैं और सप्लायर सीधे कस्टमर को प्रोडक्ट भेज देता है । इस पूरी प्रोसेस में आपको प्रोडक्ट को स्टॉक करना , प्रोडक्ट को पै करना या शिप करने की कोई जरूरत नहीं है । चलो इसको थोड़ा डिटेल में समझते हैं कि Dropshipping बिजनेस क्या है और काम कैसे करता है ।
What is the Dropshipping Business ?(ड्रॉपशीपिंग बिजनेस क्या है?)
तो देखो Drop shipping एक ऐसा बिजनेस है जिसमें आपको प्रोडक्ट को स्टॉक करने की कोई जरूरत नहीं होती है । इसमें ना तो आपको प्रोडक्ट को मैन्युफैक्चर करना है , ना आपको डिलीवरी का टेंशन करना है और ना ही कस्टमर से पेमेंट कलेक्ट करना है । सप्लायर सीधे कस्टमर को प्रोडक्ट भेज देता है मतलब जब आप कोई प्रोडक्ट बेचते हैं तो आपका सप्लायर आपके प्रोडक्ट को ग्राहक के पास भेजता है आपको , प्रोडक्ट खरीदकर इन्वेंटरी में रखने की पैकेजिंग और डिलीवरी की चिंता बिल्कुल नहीं करनी है । वैसे हम Drop Shipping बिजनेस को सप्लाई चैन मैनेजमेंट भी बोलते हैं । इसमें आपको बस प्रोडक्ट के लिए कस्टमर लाना है , प्रोडक्ट की सेल्स पर ध्यान देना है , जिससे आपको प्रॉफिट मिलता रहेगा इस मॉडल में आप एक मिडल मैन की तरह काम करते हैं । जैसे आप सप्लायर और कस्टमर के बीच का ब्रिज होते हैं । ऑलराइट चलो सीखते हैं Dropshipping बिजनेस काम कैसे करता है ।
Dropshipping Business केसे काम करता हे ?
तो देखो इस बिजनेस में मैन्युफैक्चरर , रिटेलर और कस्टमर ये तीनों लोग मेन रूप से होते हैं । इसमें मैन्युफैक्चरर का काम प्रोडक्ट को बनाकर स्टॉक में रखना और कस्टमर तक भेजना होता है जबकि रिटेलर यानी कि आपका काम ऑनलाइन स्टोर बनाकर प्रोडक्ट को वेबसाइट पर लिस्ट करना और उसे सेल कराना होता है । एंड कस्टमर का काम आपको तो पता ही है खरीदना यूज करना या फिर रिटर्न करना । इस प्रोसेस में आप मैन्युफैक्चरर के प्रोडक्ट को अपने ब्रांड नेम के साथ अपना प्रॉफिट मार्जिन सेट करके ऑनलाइन सेल करते हैं । और जब कस्टमर आपके ऑनलाइन स्टोर से प्रोडक्ट खरीदता है तो मैन्युफैक्चरर आप ही के नाम से प्रोडक्ट को कस्टमर तक पहुंचाता है । देखो अगर आपको इंडिया में सेल करना है तो आप osboxes.org ई-कॉमर्स स्टोर इजली क्रिएट कर सकते हो । फिर आपको सेम इसी प्रोडक्ट को अपने वेबसाइट पर रिलीज करना है , थोड़ा प्राइस इंक्रीज करके मतलब अपने प्रॉफिट के अनुसार मान लो आपने इस प्रोडक्ट को ₹1 में लिस्ट किया लिस्ट होने के बाद अब आपको अपनी वेबसाइट और उस प्रोडक्ट की मार्केटिंग एडवर्टाइजमेंट करना है , या फिर सोशल मीडिया से प्रमोट करना है ।
वैसे आप बिल्कुल फ्री में ये सब कुछ कैसे करोगे मैं आपको इसी Article में बताऊंगा पहले आप बेसिक चीज को समझ जाओ । ऑलराइट अब जैसे ही ये सब कुछ आप काम कर लोगे तो आपके स्टोर पर ट्रैफिक आने लगेगा , आपके स्टोर पर सेल्स होना स्टार्ट हो जाएगा , सो जब भी आपकी वेबसाइट पर ऑर्डर आएगा तो आपको मिलेगा ₹1 , फिर आप अपने सप्लायर का रेट पे करोगे जो कि है ₹5000000 होता है । जब आपके स्टोर पे अच्छे खासे ऑर्डर्स आने लगेंगे जब ज्यादा प्रॉफिट होने ललेगा तब आप शफाई को यूज करके अलग-अलग मार्केटिंग के थ्रू अपने बिजनेस को स्किल कर सकते हैं । बट सच बताऊं तो उतना आसान नहीं है जितना आप सोच रहे हैं । यह सब कुछ करते समय बहुत सारी चीजों को ध्यान में रखना पड़ता है । जो कि हम सब कुछ डिस्कस करेंगे । आई होप आप सबको समझ में आया होगा कि ये Dropshipping बिजनेस क्या है और काम कैसे करता है ।
Dropshipping business केसे start करे ।
नाउ अब हम जानेंगे Dropshipping बिजनेस कैसे स्टार्ट करें और इसके क्या-क्या स्ट्रेटेजी स्टेप्स होते हैं । तो देखो Dropshipping बिजनेस में सबसे मोस्ट इंपोर्टेंट ये चार चीजें होती हैं ।
- नंबर 1 – Product (प्रोडक्ट)
- नंबर 2- Website (वेबसाइट)
- नंबर 3- Marketing or Advertisement (मार्केटिंग या एडवर्टाइजमेंट)
- नंबर 4 – Profit (प्रॉफ़िट)
नंबर 1 – Product (प्रोडक्ट)
तो हम नंबर 1 से स्टार्ट करेंगे और सब कुछ डिटेल में जानेंगे । देखो सबसे मोस्ट इंपॉर्टेंट होता है प्रोडक्ट , if the product is good then it will sell by itself बट सच्चाई यह है कि मैक्सिमम लोगों को पता ही नहीं है कि उनको बेचना क्या है । पहली बात तो यह है आपको ऐसी चीज बिल्कुल नहीं बेचनी नहीं है जो मार्केट में इजली अवेलेबल हो , आपको कुछ यूनिक प्रोडक्ट सेल करने होते हैं जो मार्केट में मिलते नहीं है । ऐसे प्रोडक्ट बेचना है जो लोगों को एकदम नीड हो जरूरत हो मतलब लोग आपके प्रोडक्ट देखते ही खरीद लें वैसे इसके लिए भाई प्रोडक्ट भी ऐसा होना चाहिए ठीक है । लाइक बहुत ही यूनिक यूजफुल प्रोडक्ट जो लोगों की प्रॉब्लम को सॉल्व करें उनकी जरूरत को फुल फील करें सो इसके लिए मैं आपको तीन क्राइटेरिया बता रहा हूं जहां से आप अपने स्टोर के लिए प्रोडक्ट चूज कर सकते हैं । जैसे नंबर वन Choose a Niche , सबसे पहले आपको एक Niche चूज करना होगा आपको डिसाइड करना होगा कि आपका Niche क्या होना चाहिए आप किस टाइप की प्रोडक्ट सेल करना चाहते हैं । जैसे कुछ स्पेसिफिक कैटेगरी या मार्केट होता है लाइक फिटनेस फैशन , होम डेकर , यूजफुल गैजेट्स इलेक्ट्रॉनिक गैजेट्स एक्सट्रा ठीक है । बेसिकली आपको प्रोडक्ट चूज करते टाइम देखना है कि आपका आइडियल कस्टमर कौन है क्या ये इंटरेस्टेड है या नहीं आपको एक पर्टिकुलर इंटरेस्ट वाले ऑडियंस टारगेट करना है । सो मोरली इज आपको Niche सेलेक्ट करना बहुत-बहुत जरूरी है ।
नंबर 2 – Profit (प्रॉफ़िट)
अब दूसरा क्राइटेरिया यह है आपका प्रोडक्ट प्रॉब्लम सॉल्विंग होना चाहिए जो कि मैंने आपको बताया है । आपके प्रोडक्ट की प्राइस इतनी ज्यादा नहीं होना चाहिए कि वो खरीद ही ना पाए , वो सोचने लगे सो प्रोडक्ट ऐसा चूज करो कि लोग देखते ही खरीद लें या उनको सोचने की जरूरत ना पड़े । सो Dropshipping इज ऑल अबाउट सेल्स , कि आप सेल्स में कितने अच्छे हो आपकी मार्केटिंग कितनी तगड़ी है यह मैटर करता है । वैसे फ्री में कैसे मार्केटिंग करना है कहां पर फ्री में वेबसाइट बनाना है आप सब कुछ जान जाओगे इसी Article में जब आप प्रोडक्ट चूज कर लेते हो तो आपको अपने कंप्यूटर का अनैलिसिस करना है कि वो कितने तरह के प्रोडक्ट सेल कर रहा है कैसे कर रहा है किस तरह से बेच रहा है क्या-क्या मार्केट स्ट्रेटेजी यूज कर रहा है ऑलराइट ।
नंबर 2- Website (वेबसाइट)
देखो आप ऑनलाइन बिजनेस कर रहे हो वो भी Dropshipping का तो इसके लिए आपकी वेबसाइट एकदम प्रोफेशनल होनी चाहिए हाई क्वालिटी प्रोडक्ट इमेजेस Article टाइटल डिस्क्रिप्शन के साथ मतलब लगना चाहिए कि एक ब्रांड है ; ना कि ऐसा कि एक छोटा बच्चा वेबसाइट बनाया हो आपको स्टोर का नाम यूनिक अट्रैक्टिव रखना होगा जो लोगों को याद रहे और उसका लोगो बनाना है । मतलब आपको अपने स्टोर का एक जबरदस्त ब्रांडिंग करना है । आप लोगो बनाने के लिए canva यूज कर सकते हैं , आप Chat gpt से ब्रांड नेम चूस करने में हेल्प ले सकते हैं । आपको हमेशा एक बात का ध्यान रखना है स्टोर क्रिएट करने से पहले स्टोर किस टाइप का होगा यह आपको पहले से क्लियर कर लेना है जैसे पहला टाइप होता है जनरल स्टोर इसमें आप बेसिकली कुछ भी सेल कर सकते हो जैसे amazon. com गैजट ही सेल करोगे दूसरा कुछ नहीं । इसके बाद लास्ट है वन प्रोडक्ट स्टोर इसमें आप केवल एक टाइप के प्रोडक्ट सेल करोगे दूसरा कुछ नहीं ठीक है । देखो नेस्ट स्टोर एक बेस्ट ऑप्शन है आप अपने अनुसार देख लीजिएगा और हां अगर आपको फ्री वेबसाइट क्रिएट करना है तो सबसे पहले आप कोई अच्छा सा यूनिक डोमेन ले लीजिएगा देन आपको ओड़ो इकिड से फ्री वेबसाइट बना लेना है । क्विड एक प्लेटफार्म है जहां से आप फ्री में वेबसाइट बना सकते हैं । देन ओड़ो भी फ्री ओपन सोर्स वेबसाइट बिल्डर है और भी बहुत सारे प्लेटफार्म है जहां से आप फ्री वेबसाइट बना सकते हैं । अब मान लेते हैं आपने वेबसाइट बना लिया है अब आप अपने प्रोडक्ट का हाई क्वालिटी इमेजेस फोटोज लीजिए और उसको एक अच्छा प्रोडक्ट टाइटल डिस्क्रिप्शन के साथ वेबसाइट पर लगा दीजिए और हां आपकी प्रोडक्ट इमेज की क्वालिटी एकदम नेक्स्ट लेवल का होना चाहिए । देखो अगर आप फ्री वेबसाइट यूज़ करते हैं तो इसमें कुछ लिमिटेशन होती है तो आपको स्टार्टिंग में थोड़ा बहुत मैनेज करना पड़ेगा । कुछ सेल्स आने के बाद शई पर शिफ्ट हो सकते हैं । रिमाइंड कर लो आपको अपने स्टोर पर हर प्रोडक्ट के लिए अट्रैक्टिव अच्छी क्वालिटी के इमेजेस एंड Article यूज़ करना है उन्हें ऐड करना है अगर आपको प्रोडक्ट के लिए इमेज Article चाहिए तो आप amazon करने के लिए मैं आपको तीन मेथड बता रहा हूं ।
सो लेट्स स्टार्ट विद द फर्स्ट मेथड जो कि है instagrams , सबसे पहले आपने जिस नाम से स्टोर लिया है डोमेन लिया है सेम उसी नाम से instagrams पोस्ट करते रहना है जिससे आपके फॉलोअर्स बढ़ते रहेंगे और आप ज्यादा से ज्यादा रिच पाओगे । अगर आपके पास प्रोडक्ट फिजिकली अवेलेबल है तो काफी अच्छा रहेगा अदर वाइज आप अपने ही जैसे पेज फाइंड कर लीजिए और वहीं से अपने रील्स के लिए आईडियाज ले सकते हैं । फिर उन्हीं के जैसे आपको शॉर्ट्स , रील्स बनाना है और अपने पेज पर पोस्ट करना है और पोस्ट आपके प्रोडक्ट से रिलेटेड होना चाहिए । इससे होगा क्या आपके पास ज्यादा से ज्यादा फॉलोअर्स हो जाएंगे और उन्हीं में से आपका कोई कस्टमर बन जाएगा । अगर आप youtubes दोनों पर पोस्ट करते हैं तब आपके लिए बेस्ट रहेगा कहीं ना कहीं से ट्रैफिक तो आ ही जाएगा । देखो ये फ्री मार्केटिंग है इसमें सबसे बड़ी चीज है वो है पेशेंस । एक दो दिन में तो सेल्स आने वाले नहीं है अगर आप डेली एक दो पोस्ट करोगे तो आपका पेज रफ्तार पकड़ लेगा जिससे आपका पेज ग्रो होने लगेगा अगर आप फास्ट रिजल्ट चाहते हैं तो आपको सबसे पहले प्रोडक्ट चेंज करना होगा इसके जगह कोई दूसरा प्रोडक्ट यूज करना होगा । आप चाहे तो टॉप फाइव ट्रेंडिंग आइटम सेल कर सकते हैं । देखो मैं आपको एक सीक्रेट स्ट्रैटेजी बताता हूं अगर आप इसे ढंग से यूज करोगे ना तो आपको काफी अच्छा रिजल्ट मिलेगा जो कि है ओक्स पर लगाओ और जब भी ऑर्डर्स आएगा तब आप मो से कैश ऑन डिलीवरी कर सकते हो और हां कस्टमर को कॉल करके पहले ऑर्डर कंफर्म कर लेना । सेकंड मेथड है लोकल मार्केट से कम दाम में खरीद कर ओलेक्स पर सेल करना । जिसे हम फ्लिपिंग भी कहते हैं । देखो Dropshipping बिजनेस में सप्लायर का एक मेन रोल होता है इसलिए आपको एक अच्छा सप्लायर फाइंड करना है एक अच्छा सप्लायर खोजना मुश्किल काम है बट आप कर सकते हैं । क्योंकि सप्लायर फाइंड करने के लिए बहुत सारे प्लेटफॉर्म आ गए हैं । सप्लायर फाइंड करते टाइम पांच-छह सप्लायर का लिस्ट बना लीजिए और उनसे कुछ इंपॉर्टेंट क्वेश्चन पूछो लाइक मिनिमम एंड मैक्सिमम ऑर्डर क्वांटिटी क्या होगा , शिपिंग में टोटल कितना टाइम लग सकता है ऐसा कुछ आप पूछ सकते हैं ठीक है । आप एटलीस्ट दो-तीन सप्लायर कांटेक्ट रखिए जो अच्छी क्वालिटी के प्रोडक्ट भेज दे वो भी टाइम पर ।
अब हम बात करेंगे Dropshipping के फायदे
Advantage of Dropshipping Business (इसकी फाईदे )
- नंबर 1
फ्लेक्सिबल लोकेशन , आप कहीं से भी अपना बिजनेस स्टार्ट कर सकते हैं , उसे चला सकते हैं बस एक इंटरनेट कनेक्शन और लैपटॉप या मोबाइल की जरूरत है ।
- नंबर 2
लो कॉस्ट स्टार्टअप जो कि आपको इन्वेंटरी खरीदने की जरूरत नहीं है आपको इनिशियल इन्वेस्टमेंट की बहुत ही कम जरूरत होती है ।
- नंबर 3
आपको प्रोडक्ट को स्टोर करने पैक करने या करने की जरूरत नहीं होती है ।
- नंबर 4
आप अपने स्टोर में बहुत सारे प्रोडक्ट्स ऐड कर सकते हैं । क्योंकि आपको उन्हें पहले ही खरीद कर रखने की कोई जरूरत नहीं है ।
- नंबर 5
Drop Shipping बिजनेस मॉडल को आसानी से स्केल किया जा सकता है क्योंकि आपको पता है आपको फिजिकली इन्वेंटरी हैं डलिंग की जरूरत नहीं पड़ती है ।
देखो वैसे अगर Drop Shipping की तारीफ पर तारीफ किया जाए तो और भी किया जा सकता है बट , द मेन पॉइंट इज इसके ड्रॉबैक चैलेंज की बात करें तो नंबर वन पर है लोअर प्रॉफिट मार्जिन क्योंकि आप सीधे सप्लायर से प्रोडक्ट खरीदते हैं आपका प्रॉफिट मार्जिन कम हो सकता है । नंबर टू सप्लायर डिपेंडेंस आपका पूरा बिजनेस सप्लायर की रिलायबिलिटी पर निर्भर करता है अगर सप्लायर में कोई भी प्रॉब्लम होती है तो उसका असर बोले तो इंपैक्ट आपके बिजनेस पर डायरेक्ट पड़ता है । तीसरा पॉइंट है कस्टमर सर्विस कभी-कभी शिपिंग डिले या प्रोडक्ट क्वालिटी इशू के कारण आपके प्रोडक्ट रिटर्न हो जाते हैं । कस्टमर की कंप्लेंट्स को हैं डल करना काफी मुश्किल हो जाता है । वैसे Dropshipping एक शानदार जबरदस्त बिजनेस मॉडल है खासकर उनके लिए जो कम इन्वेस्टमेंट में अपना ऑनलाइन बिजनेस शुरू करना चाहते हैं । माना इसमें कुछ चैलेंजेबल निंग और स्ट्रेटजी के साथ आगे बढ़ते हैं । तो Drop Shipping आपके लिए बहुत ही प्रॉफिटेबल बिजनेस साबित हो सकता है । दोस्तों Dropshipping छोटी चीज नहीं है जो कि आप 10-15 मिनट के अंदर कंप्लीट सीख जाओगे । मैं गारंटी के साथ कहता हूं जो भी इस Article को कंप्लीट एंड तक पढ़ेगा उसको Dropshipping क्या है , काम कैसे करता है, सब कुछ क्लियर हो गया होगा ।