How Much We Can Earn Through Blogging

ब्लॉगिंग से हम कितना कमा सकते हैं ?

           मैं  बताना चाहूंगा कि Blog से कितना कमा सकते हैं अगर बात करें सीरियस में बात करेंगे कितना कमा सकते हैं । जी हां आप जॉब से ज्यादा कमा सकते हैं । धीरे-धीरे इनकम बढना चालू हुआ तो मुझे लगा यार की काफी सही है और अगर मैं आपको दिखाऊं की लास्ट मंथ जो मेरी  इनकम आइ थी एसेंस यानि कि ब्लॉग से ।

             नमस्ते दोस्तों स्वागत है आपका एक और शानदार  इंस्पायरिंग website में दोस्तों आज  मैं बात करने वाला हूं कि ब्लॉगिंग से कितना पैसा कमा सकते हैं , क्या हम जॉब से ज्यादा कमा सकते हैं या फिर जॉब के इतना भी कमा सकते हैं काफी सारे लोगों का सवाल था । और ब्लॉग से पैसे कितने दिन में आता है यानि कि अगर आपने आज Blog बनाए तो कितने दिन के बाद पैसे आने शुरू होंगे और कितने आएंगे और साथ ही साथ मैं आपको बताऊंगा  कि किस तरह के लोग Blogging कर सकते हैं और किन के लिए Blogging नहीं बना है या फिर वो लोग Blogging में असफल हो जाएंगे । तो चलें इस  की शुरुआत करते हैं ।

          दोस्तों अगर बात करें कि किस तरह के लोग Blogging से पैसे कमा सकते हैं तो मैं आपको बताना चाहूंगा यहां पर देखिए इंटरनेट पर दो तरह के लोग हैं एक कंजूमर है एक क्रिएटर है । जो क्रिएटर है वह कॉन्टेंट बना रहे है इंटरनेट पर । तरह-तरह के कहीं पर Blog को शेयर कर रहा है , कहीं वीडियो शेयर कर रहा है , कहीं भी फोटो शेयर कर रहा है मतलब कुछ ना कुछ चीजें कंट्रीब्यूट कर रहा है । एक उस तरह के लोग हैं जो सिर्फ कंज्यूम कर रहे हैं यानी कि सिर्फ चीजें देखकर एंटरटेन हो रहा है लाइक वीडियो देख के एंटरटेन हो रहा है , Blog को पढ़कर एंटरटेन हो रहे हैं या फिर को इन्फॉर्मेशन पढ़कर बस खुद को एंटरटेन करने के लिए चीजों को कंजूम कर रहे हैं । उसका यूटिलाइज करके वह वापिस पैसे कमाने के लिए या फिर किसी को वैल्यू देने के लिए चीजों का इस्तेमाल नहीं कर रहे हैं । सिर्फ अपने आप को सेटिस्फाई करने के लिए , एंटरटेन करने के लिए चीजों का इस्तेमाल कर रहे हैं । तो अगर आप इस तरह का माइंडसेट रखते हैं कि जो भी चीज सिख रहे हो इंटरनेट से या फिर कहीं से भी आपने सीखा हुआ है और आप इंटरनेट पर वापिस दे रहे हो तो ऐसे लोग पैसे कमा सकते हैं । आप अगर इंस्टाग्राम पर सिर्फ मीम्स  शेयर कर   रहे हो फोटोस देख रहे हो और आप कुछ वापिस दे नहीं रहे हो कहने का मतलब आप कोई मीम् क्रीसेंट  नहीं करना चाहते , आप अगर यह वीडियोस देख रहे हो तो आपको वीडियोस क्रिएट नहीं करना चाहते , आप अगर ब्लॉग पोस्ट पढ़ रहे हो या फिर कोई भी चीज इन्फॉर्मेशन सर्च कर रहे हो गूगल पर लेकिन वापिस आप कुछ इंटरनेट को नहीं देना चाहते तो ऐसे लोग पैसे नहीं कमा पाएंगे । ब्लॉगिंग से हो चाहे YouTube चैनल किसी भी तरीके से हो सिंपल सी बात है अगर आपको इंटरनेट से पैसे कमाने है तो इंटरनेट को भी कुछ देना पड़ेगा । कुछ मतलब बहुत कुछ हो जाता है क्वालिटी देना पड़ेगा , क्वालिटी वैल्यू देना पड़ेगा इंटरनेट को तभी आप इंटरनेट से पैसे कमा सकते हैं ।

चलिए अब बात करते हैं कि ब्लॉगिंग से पैसे कितने दिन में आते हैं या फिर कितने दिन बाद आएंगे । अगर आप आज से ही शुरु कर रहे हो , मेरे मुझे याद है कि मेरा जो पहला पेमेंट आया था कुछ एक साल बाद आया था , लाइक एक साल बाद ही हंड्रेड डोलर हुए थे और मुझे पेमेंट मिली थी । तो खैर आपको कितना टाइम लग सकता है मैं आपको बताना चाहूंगा कुछ इनसाइड आपको देना चाहूंगा , देखो सबसे पहली बात तो आप Blog पे  ऐसा नहीं कि आप कॉपी पेस्ट  कांटेस्ट डाल लो । अब क्वालिटी कंटेंट होना चाहिए , क्वालिटी कंटेंट अगर आपको समझना है तो अपने फील्ड से रिलेटेड कोई भी कीवर्ड सर्च करो , जिस भी  फील्ड में आपका इंटरेस्ट है वह गूगल पर सर्च करो अब इसमें जो भी टॉप में आर्टिकल सारे हैं आप उनको पढ़ो देखो उनका स्टाइल क्या है ,  लिखने का तरीका क्या है , क्या-क्या चीज और वो ऐड कर रहे है उस क्वेरी के साथ में , क्वेरी के आंसर में क्या-क्या चीजें ऐड कर रहे हैं । तो समझो कि वह जो कंटेंट है काफी अच्छा  कंटेंट है , अब जो आप कंटेंट बनाओगे उससे बैटर कंटेंट बनाओगे अगर आपको रैंक करना है और आपको ट्रैफिक लाना है । पहले आपका जो फोकस होना चाहिए पैसे पर नहीं होना चाहिए क्वालिटी कंटेंट बनाने पर होना चाहिए । दूसरी बात करते हैं कि ट्रैफिक आना कब से शुरू होगा । कोई भी नया Blog अगर  हम बनाते हैं तो उसकी अथॉरिटी बिल होने में उस पर ट्रैफिक आने में टाइम लगता है । टाइम कितना लग सकता है एक महीने के बाद से तो धीरे-धीरे रैंकिंग शुरू होती है लेकिन वो रैंकिंग होति है सातवें आठवें पेज पर तो पहले दूसरे पेज आने में तीन से 3 महीने चार महीने तक लग जाते हैं । और एक प्रोसेस काफी धीरे-धीरे होता है जैसा कि मैंने बताया कि एक स्लाइटली मतलब धीरे-धीरे चीजें बढ़ेंगी और अचानक से exponentially ग्रोथ होता है हमारे ट्रैफिक में ।

             Day 1 से अगर आपको ट्रैफिक लाना है तो आपको सोशल मीडिया पर शेयर करना पड़ेगा , साथ-साथ आपको अपनी ब्रांडिंग करनी पड़ेगी हर एक सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर । quora एक प्लेटफॉर्म काफी सही है Bloggers , Youtubers के लिए  या फिर आई थिंक हर तरह के और क्रिकेटर्स के लिए । खाते साथ आप लिंकडेन,  टि्वटर , इंस्टाग्राम और फेसबुक जैसे प्लेटफार्म पर अपना ब्रांडिंग करो । तो अगर ओवरऑल बात करें कि कितने दिन के बाद आपके पैसे कमाने शुरू हो सकते या फिर शुरू होने के चांसेस है तो कम से कम आप छह महीना पकड़कर चलिए । अगर छह महीने का आपके अंदर पेशंस है तो ही आप ब्लॉगिंग से पैसे अर्न करना शुरू कर पाएंगे ।चलिए अब बात करते हैं कि ब्लॉग से कितने तरीके से पैसे कमा सकते । क्या क्या तरीके हैं जिनसे हम पैसे कमा सकते ।

  • तो सबसे पहला जो तरीका है जो सबसे इजी तरीका है वह गूगल ऐडसेंस जो ज्यादा करके जो Bloggers सीखते हैं या फिर वह जो हिंदी Bloggers  ज्यादा करके गूगल ऐडसेंस का ही यूज करते हैं गूगल ऐडसेंस से पैसे कमाते हैं ।
  • दूसरा तरीका हो जाता है एफिलिएट मार्केटिंग । एफिलिएट मार्केटिंग आपको पता ही होगा अगर आपको नहीं पता Google पे आप सर्च करोगे आपको हजारों आर्टिकल मिलजाएंगे । तो हजारों नहीं पड़ने है एक त आर्टिकल आपको कंप्लीट समझ में आ जाएगा कि एफिलिएट मार्केटिंग क्या होता है । तो एफिलिएट मार्केटिंग भी काफी सही चीज है पैसे कमाने के लिए ।

  • ब्लॉक के रूप तीसरा हो जाता है कि स्पॉन्सर्ड पोस्ट । स्पॉन्सर्ड पोस्ट का भी काफी अच्छा खासा पैसा मिलता है लेकिन शुरुआत में नहीं । लेकिन शुरुआत में स्पॉन्सर पोस्ट नहीं आते हैं उसके लिए एक साल-डेढ़ साल बाद आपको लोग एप्रोच करते हैं  स्पॉन्सर्ड पोस्ट के लिए । तो जिस भी कैटिगरी से रिलेटेड आपका ब्लॉग है जिससे रिलेटिड ब्लॉग है उस तरह के प्रोडक्ट्स उस तरह के ब्रांड आपको एप्रोच करते हैं इस स्पॉन्सर्ड पोस्ट के लिए । मैंने काफी सारे स्पॉन्सर्ड पोस्ट किए हुए हैं कई सारी एप्लीकेशंस के मैंने किए हुए हैं , काफी सारे गैजेट्स का मैंने स्पॉन्सर्ड पोस्ट किया हुआ है ।
  • फोर्थ आजाता है जो काफी इजी और काफी सही मेथड मुझे लगता है जो होता है लिंक प्लेस करना । आपको इसमें आर्टिकल भी नहीं पब्लिश करना होता है किसी दूसरे Blog का आर्टिकल आपके Blog पर कोई अगर आर्टिकल मैच कर रहा है तो वहां पर आप लिंक दे सकते हो । उसके भी उतनी चार्जेज होते हैं जितना हम स्पॉन्सर्ड पोस्ट के लिए चार्ज  करते हैं । तो अगर आपके ब्लॉग का डिए पिए यानि कि आपके ब्लॉग का जो अथॉरिटी है काफी अच्छा है मतलब डेढ़ साल दो साल से आप अच्छा खासा Blogging कर रहे हो तो आप 100 से 200 डोलर तक चार्ज कर सकते हो । और डिपेंड करता है कि और जितना अच्छा होगा और आप इससे ज्यादा बढ़ाते जाओगे । मैं आपको बताऊंगा कि कितना मैं  चार्ज करता हूं कितना मैं पैसे लेता हूं स्पॉन्सर्ड पोस्ट के लिए गैस के लिए या फिर लिंक लगाने के लिए ।

        तो आइ थींक ये जो 4 मेज़र तरीके हैं Blog से पैसे कमाने के इसके अलावा बहुत सारे तरीके हैं , जो बिगिनर्स के लिए मैं रेकमेंड   नहीं करूंगा । लेकिन फिलहाल यह जो चार चीजें हैं आप जब शुरुआत करोगे गूगल ऐडसेंस के साथ कर सकते हो , या फिर एफिलिएट मार्केटिंग के साथ कर सकते हो , उसके बाद आपको  स्पॉन्सर्ड पोस्ट और लिंक लगाने के पैसे मिलने लगेंगे ।

          चलिए अब बात करते हैं कि Blog से कितना पैसा कमा सकते हैं । लेकिन ब्लॉग पर भी पैसा डिपेंड करते हैं कि ट्रैफिक किस तरह का है । एफिलिएट मार्केटिंग वाले जितने भी Blogs  है काफी अच्छा खासा पैसा कमाते हैं कंपेयर  टु द गूगल ऐडसेंस । तो यहां पर ट्रैफिक से भी हम कंपेयर नहीं कर सकते हैं । बहुत लोगों ने देखा है जिनके Blog  पर हजार से 2000 ट्रैफिक होता है पर डे का और इजली तीस से चालीस डॉलर कमा लेते हैं; वहीं अगर आप गूगल ऐडसेंस से आपने monetize किया हुआ है और हजार से 2000 ट्रैफिक है तो आप हार्डली  तीन से पांचशौ डालर तक आप कमा पाओगे  1000 2000 ट्रैफिक के लिए । दोस्तों मैं आपको बताना चाहूंगा कि Google Adsense और एफिलिएट मार्केटिंग के बीच में ईतना डिफरेंस क्यों है , एफिलिएट वाले चीजों से पैसे ज्यादा क्यों आते हैं एक्सप्लेन करता हूं । देखिए अभी कोरोना से पहले जो  Adsense पे आरपीएम् था इंडियन ब्लॉग पे अराउंड मतलब मैं जो Blogs run करता हूं उनमें थे कुछ तीन से चार डालर के बीच में रहता था लेकिन कोरोना कि बाद से काफी कम हो गया है दो से तीन डॉलर के बीच में मतलब तीन डोलर हार्डली ही जाता है , लाइक दो डोलर मैं  मानकर चलता हूं । अब एफिलिएट मार्केटिंग की बात करते हैं एफिलिएट मार्केटिंग में मानते हैं हजार पेज भी ऊपर 40 से 50 क्लिक आए , आपके जो भी अपने प्रोडक्ट आपने डाले हुए हैं उस  जो भी आर्टिकल लिखा हुआ जो भी प्रोडक्ट एफिलिएटींग आपने डाला हुआ है उस पर 40 से 50 क्लिक है तो दो से तीन लोगों ने खरीदा होगा प्रोडक्ट । अगर मानके चलो आपकी प्रोडक्ट में एक प्रोडक्ट सेल होने पे ल 10 डॉलर का कमीशन मिल रहा है ; ऐसे बहुत सारे ईयर फोन से , ऐसे बहुत सारे लैपटॉप्स अगर बात करें तो लैपटॉप में तो ज्यादा ही मिलता है लेकिन ईयर फोन से बहुत सारे हैं और जिम में अच्छा खासा  कमीशन मिलता है । तो आपको प्रोडक्ट्स फाइंड करने है आपके नीड़ के हिसाब से । तो मैं मानता हूं 10 डॉलर कमीशन मिलता है तो 10 डॉलर दो से तीन महीने बोला तो आराम से 20-30 डोलर बन गए । कहां पर दो से तीन डॉलर और कहां प्लेट में 20- 30 डोलर । एक में $10 एवरेज मान कर चल रहे हो 5 डोलर भी हो सकता है और दो से तीन डॉलर भी हो सकता है कमीशन , डिपेंड करता है आप क्या प्रोडक्ट का प्रॉफिट कर रहे हो । तो इतना फर्क होता है गूगल ऐडसेंस एफिलिएट  मार्केटिंग में

          तो दोस्तों अब मैं बताना चाहूंगा कि Blog से कितना कमा सकते हैं । यह तो आपने देख लिया कि किस तरीके से कमा सकते हैं अगर बात करें फिगर में बात करेंगे कितना कमा सकते हैं तो जी आप जॉब से ज्यादा कमा सकते हैं । लेकिन एक टाइम के बाद अगर आपका Blog grow हुआ , ट्रैफिक आया तो आप जॉब से भी ज्यादा कमा सकते हैं । जब मैंने शुरू किया था तो  कुछ एक-डेढ़ साल के बाद में एक Decent जॉब के जितना में अर्न करने लगा था मेरे ब्लॉग से ही सिर्फ । धीरे-धीरे इनकम बढना चालू हुआ तो मुझे लगा यार के  सही है और अगर मैं आपको दिखाऊं की लास्ट मंथ मेरे जो इनकम आई थी ऐडसेंस यानि कि Blog से  इतना अब से में अर्न कर पा रहा हूं । आज के टाइम में लेकिन यह डिपेंड करता है कि ट्रैफिक अगर ऊपर हुआ तो बढ़ भी सकता है ट्रैफिक निचे हुआ तो घट भी सकता है । तो इसके लिए आपको मेंटली प्रिपेयर होना भी जरूरी है साथ ही साथ आपको मेहनत करते रहना भी जरूरी है । ऐसा नहीं कि एक बार आपने Blog बना  कर पोस्ट कर दिया तो views  आ ही रहें है। आपको कॉन्टेंट को अपडेट भी करते रहना है बार-बार रिफ्रेश करते रहना है कंटेंट को जो , कुछ अगर अपडेट आ रहे  है उस आर्टिकल से रिलेटेड तो उसको भी अपडेट करते रहना है ताकि आपकी जो ranking  है बरकरार रहे। और लास्मैंट मंथ मैने एक स्पॉन्सर्ड पोस्ट मैंने किया था तो जिसके मुझे कुछ $50 ही मिले थे वह इंडियन कंपनी थी । और पहचान के थे तो कम में मैंने कर दिया और लेकिन जो स्टैंडर्ड  प्राइस मेरा रहता है इस स्पेन्सर्ड पोस्ट का वह रहता है 100 से 115 । वह डिपेंड करता है कि प्रोडक्ट क्या है  और लिंक लगाने के लिए कुछ 100 से ज़्यादा के आसपास में चार्ज करता हूं अपने ब्लॉग पर लगाने के लिए । तो दोस्तों इस तरीके से अगर आपका पूरा कैलकुलेट करो तो जो आपने देखा Adsense का जो रिपोर्ट देखा प्लस आपने $50 ऐड कर लो और बाई चांस अगर कभी लिंक और मिल जाते हैं जो इस समय जब से कोरोना आया है काफी कम हो गया इसके पहले मैं मंथ में कम से कम दो-तीन  स्पोन्सर्ड पोस्ट मिलते थे , दो-तीन लिंक लगाने को मिल जाते थे । तो काफी अच्छी खासी अर्नीं होति थी। तो इस समय थोड़ा सा डाउन है ।

          तो दोस्तों उम्मीद करता हूं कि आपको आज का article पसंद आया होगा आई थिंक मैंने शेयर करने की कोशिश करि है इनसाइड देने की कोशिश करि है और मुझे पता है ब्लॉग शुरू करते हैं लोग उसमें से 90% लोग फेल हो जाते हैं सिर्फ इसीलिए कि वह patience नहीं रख पाते हैं । पेशेंस रखना बहुत जरूरी है और सबसे बड़ी बात आपको यह पता लगाना है कि आप जो चीजें कर रहे हो वो कुछ नहीं कर रहे हैं क्योंकि काफी सारे ऐसे लोग हैं जो ब्लॉगिंग में काफी सारे लोग अपॉइंट करते हैं , काफी सारे लोग साइड क्लिक करते हैं और अच्छा पैसा कमाते हैं । मैं तो इतना ज्यादा अब Blogging में नहीं हूं लाइक पॉटर part time blogger हूं । लेकिन मैं चीजें इसलिए बताता हूं कि Blogging के बारे में आपको ज्यादा कहीं सुनने को मिलता नहीं है तो बहुत सारे लोगों को इस अपॉरचुनिटी के बारे में पता नहीं होता है ।‌ज्यादा करके ब्लॉगर्स का यह मानना होता है कि अगर हम इसी से रिवील कर दें तो कंपटीशन बढ़ जाएगा और हमारे जो पैसे हम कमा रहे हैं वह कम हो जाएगा । लेकिन मेरा मानना ये है की सब बढ़े और सब करें , सब पैसे कमाए सबका ग्रोथ हो सबका भला है । तो इसी के साथ दोस्तों उम्मीद करता हूं कि आपको आज का Article पसंद आया होगा । पसंद आया तो यार आप लाइक जरूर करें और उससे क्या होता है कि हमें मोटिवेशन मिलता है और अच्छे-अच्छे Articles बनाने का । और दोस्तों जो पहली बार है इस चैनल पर तो चैनल को सब्सक्राइब जरूर करें क्योंकि मैं यहां पर ऐसे ही ब्लॉगिंग से रिलेटिड या फिर मनीमेकिंग ओपरचुनिटिस से रिलेटिड वीडियोस Articles बनाता रहता हूं और इसके अलावा मैं इंटरव्यू भी करता हूं इंस्पायरिंग लोगों का , इंस्पायरिंग पर्सनैलिटी  तो चैनल को जरूर सब्सक्राइब करें । तो दोस्तों आज के इस Article में इतना ही मिलते हैं किसी और इंस्पायरिंग Article में तब तक के लिए आप जहां भी रहो मचाते रहो।

One Comment on “How Much We Can Earn Through Blogging”

  1. पिंगबैक: 5 WAYS OF MAKE MONEY FROM GOOGLE

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *