Four Small Business Ideas (चार लघु व्यवसाय विचार)

                                      Employmentको लेकर अभी रिसेंटली एक ऐसी रिपोर्ट सामने आई है जिसने सबको हैरान करके रख दिया । “Institute of Human Development” और “International Level Organization” इन दोनों ने मिलकर इंडिया की बेरोजगारी को लेकर एक नई रिपोर्ट को पेश किया , जिसमें यह मेंशन किया गया है कि टोटल बेरोजगार लोगों में 83 %पर तो सिर्फ और सिर्फ यूथ है । हमारा मतलब वो लोग जो यंग हैं , एनर्जी है उनकी बॉडी में , जिनका बहुत लंबा फ्यूचर है जिनको अपना क्रिएटिव माइंड लगाकर जॉब्स क्रिएट करनी चाहिए थी ऐसे युवाओं को जॉब खुद के लिए भी नहीं मिल पा रही ।और यह परसेंटेज बीते कुछ सालों से कंपेयर किया जाए तो लगभग डबल हो चुका है । इससे भी ज्यादा हैरानी की बात यह है कि इस टोटल यूथ में से भी 82 पर लोग ऐसे हैं जो यंग ग्रेजुएट्स हैं यानी वो जो पहले ही हजारों लाखों रुपए पढ़ाई पर खर्च कर चुके हैं और अब धक्के खा रहे हैं नौकरियों के लिए ।

             वैकेंसीज का इंतजार कर रहे हैं इन शॉर्ट अगर मैं इसको सिर्फ एक लाइन में सम अप करूं तो इंडिया में हर तीन में से एक युवा बेरोजगार बैठा हुआ है पैसे कमाने का कोई जरिया ही नहीं है उसके पास । हम आए दिन सुनते रहते हैं , बाहर से कोई कंपनी इंडिया के अंदर आई और काफी कम टाइम में पूरे इंडिया भर में फेमस हो गई जिसके बहुत बड़े एग्जांपल्स हैं जॉब करने की । पर बिजनेस करना उतना आसान ; नहीं है खासकर तब जब उसकी शुरुआत ही हमसे हो रही है । माइंड में डर रहता है कि बिजनेस फेल ना हो जाए फेल हो गया तो यहां पर लगा पैसा भी डूब जाएगा और इसके बाद फिर बेरोजगार के साथ-साथ कर्जदार भी बन जाएंगे हम , एंड इस बात को सिर्फ मैं अपने मन से नहीं बता रहा टी की य 2023 की रिपोर्ट बताती है कि नए स्टार्टअप्स का फेलियर रेट 90 %पर है और सक्सेस का सिर्फ 18 %पर तो बिजनेस या स्टार्टअप के अंदर भी कम चांस है  कि आपको जल्दी सक्सेस मिल जाए ।

           तो ऐसे में काम युवा अब करें तो करें क्या ? देखो अगर आपके माइंड में कुछ बहुत ही क्रिएटिव आईडिया है और उस आइडिया से लोगों की कोई बड़ी जरूरत पूरी हो रही है तब तो ऐसा हो सकता है कि आप उस पर कोई बिजनेस खोलो और बहुत जल्दी ग्रोथ पकड़ लो , पर हर कोई इतनी क्रिएटिव थिंकिंग नहीं रख पाता तो उनके लिए एक सेफ तरीका यह है कि वह कुछ ऐसे बिजनेसेस को स्टडी करें जो कंपैरेटिव पिछले कई सालों से लगातार बने हुए हैं और फ्यूचर में भी इनके एंड होने का चांस बहुत ज्यादा कम है । इस तरह का कोई बिजनेस अगर हम खोलते हैं तो इसमें रिस्क हमारा कम हो जाएगा क्योंकि डिमांड भी ज्यादा होगी उसकी । और आपको इसमें पैसा लगाने से पहले बहुत ज्यादा नहीं सोचना पड़ेगा । पर इस तरह के बिजनेस आइडियाज हम ढूंढे कहां से ? वेल आपको ये ढूंढने के लिए कहीं जाने की जरूरत नहीं है यह आपको इसी वीडियो में मिल जाएंगे कई अलग-अलग तरह के बिजनेस को कंपेयर करने के बाद उनका ग्रोथ रेट समझने के बाद मैंने आपके लिए कुछ ऐसे बिजनेस आइडियाज निकाले हैं जो एवरग्रीन हैं । एवरग्रीन यानी वो बिजनेस सालों साल चलने वाले हैं । हां कुछ अपग्रेड्स इनमें आ सकते हैं बट यह बंद कभी नहीं होने वाले और साथ ही इनकी शुरुआत करने का प्रोसेस और लगने वाली लागत मैं यह भी आपको बताऊंगा ।

1) सो लेट्स बिगिन बिजनेस आइडिया नंबर एक- अगर हम एक बिजनेस की तरफ जा रहे हैं तो पहले तो हमें अपने माइंड में यह बिठा लेना होगा कि यहां सिर्फ सेल्स का खेल नहीं होता । ऐसा नहीं होता कि आपको सिर्फ ज्यादा सेल्स निकालनी है और हो गई आपकी ग्रोथ । बिजनेस की ग्रोथ आपकी इस पर डिपेंड करती है कि आप मार्जिन कितना निकाल रहे हो । उसमें अगर आपकी सेल्स अच्छी हो रही है बट मार्जिन बहुत कम है तो इसको एक लेवल तक पहुंचाने में सालों लग जाएंगे आपको ।    बट इतना स्लोली तो आगे हम इसको नहीं ले जाना चाहते । तो ऐसे में बेकरी एक ऐसा बिजनेस है जिसे आप कंसीडर कर सकते हो ; क्योंकि इस बिजनेस का मार्जिन रेट 30 से 40 पर है जो कंपैरेटिव काफी ज्यादा है । और ये बिजनेस 12 पर की ग्रोथ से हर साल बढ़ रहा है । अपने आसपास में आपने कई ऐसी बेकरीज देखी होंगी जिनके बेकरी आइटम्स का काफी अच्छा टेस्ट है । ऐसी बेकरीज को अपना बिजनेस चलाने के लिए ज्यादा मार्केटिंग की जरूरत नहीं पड़ती , वो स्टार्टिंग से ही एक अच्छे कस्टमर बेस के साथ लगातार ग्रो करते हैं , बिकॉज बेकरी आइटम्स की सब लोग को डेली जरूरत पड़ती है और अगर उनका टेस्ट अच्छा हो तब तो भाई अच्छा खासा इंसान भी एडिक्ट हो जाता है उन प्रोडक्ट्स का ।

अब कुछ लोग बेकरी के इस बिजनेस मॉडल को लेकर कंफ्यूज रहते हैं । वो कंफ्यूज रहते हैं कि यार इतनी सारी कैटेगरी है इसमें कोई पेस्ट्री बनाता है , कोई ब्रेड बनाता है , कोई कुकीज बनाता है , कोई डोनट्स बनाता है , कोई रस्क एंड फेन बनाता है हम किस कैटेगरी को पकड़ें । तो देखो इसका जवाब बहुत सिंपल है आपके बिजनेस लोकेशन पर डिमांड किस चीज की है ये इस पर डिपेंड करेगा । जहां भी आपको ये बिजनेस की शुरुआत करनी है उस एरिया को आपको कुछ दिनों तक एक्सप्लोर करना होगा , आपको ये देखना होगा कि यहां जितनी भी बेकरीज हैं इनमें से आपको ज्यादा कस्टमर्स किस बेकरी पर जाते दिख रहे हैं , एक बार आपने यह जान लिया तो आपको ये भी पता चल जाएगा कि यहां पर किस प्रोडक्ट की ज्यादा डिमांड है । अब अगला स्टेप उस बेकरी के बिजनेस मॉडल को समझना होगा । आपको समझना होगा कि ऐसा क्या खास कर रहे हैं वो जो बाकी बेकरीज नहीं कर रही और ये जानने का सिर्फ एक ही तरीका है कि आप एज अ वर्कर उस बेकरी को ही जॉइन कर लो कुछ दिनों तक । आप कस्टमर बनकर उसकी शॉप पर जाओ तारीफें करो उसके फूड आइटम्स की और साथ ही साथ उसको यह भी फील कराते रहो कि आप भी यहां जॉइन होना चाहते हो ।

यह ध्यान रखना कि आप यहां सिर्फ लर्निंग्स लेने आए , तो कम सैलरी भी अगर वो आपको ऑफर करते हैं तो बहुत ज्यादा नहीं सोचना है आपको । मुश्किल से आपको बिजनेस मॉडल समझने में चार से छ महीने लगेंगे इसके बाद आपके पास एक पूरा ब्लूप्रिंट होगा और यह भी अंदाजा होगा कि अब यहां कितनी इन्वेस्टमेंट लगेगी आपकी । अगर मैं एवरेज इन्वेस्टमेंट की बात करूं तो अगर आप इसको छोटे स्केल पर शुरू करते हो तो 80000 से ₹ लाख होने ही चाहिए आपके पास । अगर मीडियम या लार्ज पर खोलना चाहते हो तो 5 से ₹ लाख लगेंगे । बाकी यह पैसे आपके बिजनेस लोकेशन और कस्टमर प्रेफरेंस के हिसाब से कम ज्यादा भी हो सकते हैं तो इस तरह एक कंप्लीट ब्लूप्रिंट तैयार करके इस नए बिजनेस को खोलकर आप काफी जल्दी ग्रो कर सकते हो ।

2) बिजनेस आईडिया नंबर दो – कुछ टाइम पहले यूपी के कानपुर के अंदर इनकम टैक्स डिपार्टमेंट ने एक इन्वेस्टिगेशन की जहां पर उनको कुछ ऐसा पता चला कि वह हैरान रह गए जानकर । असल में इस इन्वेस्टिगेशन के अंदर 256 लोग ऐसे पाए गए जो मिलियनर्स थे ; बट इनके नाम ना तो कोई कंपनी रजिस्टर थी ना ही यह मालिक थे किसी कंपनी के । यह वो थे जो रोड साइड पर स्नैक्स फास्ट फूड इस तरह की चीजें बेचते हैं और इन्हीं से ये इतने पैसे कमा रहे थे कि एक बड़ी जॉब वाला ना कमा पाए । सिर्फ यही नहीं बेंगलोर के एक यंग कपल निधि सिंह और शिखर वीर सिंह यह सिर्फ समोसे के बिजनेस के थ्रू दिन के 12 लाख की सेल्स निकाल रहे हैं , एंड ऐसा नहीं है कि उनको यहां तक पहुंचने में 15-20 साल लग गए । यह सक्सेस उन्होंने सिर्फ आठ सालों में अचीव कर ली । इंटरनेट पर अगर आप सर्च करने लग जाओगे तो और भी कई ऐसे एग्जांपल्स आपको मिल जाएंगे जो केवल फास्ट फूड के बिजनेस के चलते आज के टाइम पर हजारों नहीं लाखों रुपए कमा रहे हैं । अब देखो वैसे तो फास्ट फूड हमारी सेहत के लिए जरा भी ठीक नहीं है यह दावा कई रिसर्चर्स ने किया है जो कि सच भी है ; बट फिर भी लोग फास्ट फूड खाना कम नहीं कर रहे और ना ही शायद फ्यूचर में करने वाले हैं , क्योंकि अगर खासकर मैं इंडिया की बात करूं तो यहां पर तो लोग टेस्ट के सामने खुद को रोक ही नहीं पाते यही रीजन है कि फास्ट फूड मार्केट भी 9.7 के हिसाब से हर साल ग्रो कर रही है और डेफिनेटली यह आगे भी करने वाली है ।

          तो इस बिजनेस में आना भी आपके लिए एक सेफ चॉइस हो सकती है । इसके अंदर भी आपके पास कई ऑप्शंस हैं आप किसी भी वैरायटी में जा सकते हो बशर्ते उस वैरायटी की डिमांड हो आपकी लोकेशन पर । लेकिन अगर आप कंफ्यूज हो अपनी चॉइस को लेकर तो कुछ टाइम निकालकर आप दूसरे एरियाज को एक्सप्लोर करो अलग-अलग जगहों पर जाकर यह देखो कि कौन सा फास्ट फूड ज्यादा खरीदा जा रहा है ; प्लस उसका मार्जिन रेट क्या है । अगर कोई ऐसा फास्ट फूड आपको मिल जाता है जिसकी काफी हाई डिमांड है और मार्जिन भी उस पर ठीक-ठाक है बट आपके एरिया में उसको कोई बेच नहीं रहा तो यहां चांस बहुत ज्यादा बढ़ जाते हैं कि आपका बिजनेस जल्दी ग्रो करेगा । बिकॉज यहां पर आप उस आइटम की एक नई मार्केट क्रिएट कर दोगे और रही बात इंग्रेडिएंट्स की तो उसके लिए आपको थोड़ा सा शातिर होना पड़ेगा मतलब यह जानने के लिए आपको उसके वर्कर को बातों में लेना पड़ेगा या तो ऐसे ही या फिर पैसे देकर । चांसेस काफी हाई है कि कुछ पैसे लेकर वो आपको बता दे इंग्रेडिएंट्स । बट फिर भी अगर बात नहीं बनती है तो आप इंटरनेट के थ्रू जान सकते हो स्टार्टिंग इन्वेस्टमेंट इस बिजनेस की 50000 से ₹ लाख है बाकी अगेन कम या ज्यादा आपके बिजनेस प्लान और लोकेशन पर डिपेंड करेगा । अगर आप इस बिजनेस को लेकर सीरियस हो तो कुछ मेन क्वेश्चंस मैंने आपके लिए रेडी किए हैं इनको अच्छे से एग्जीक्यूट कर लेना पहले बिजनेस आइडिया नंबर तीन अभी हम लोग बात कर रहे थे अनइंप्लॉयमेंट की जिसमें हमने देखा था कि टोटल बेरोजगार लोगों में से 42 लोग ऐसे हैं जो ग्रेजुएट्स हैं बट कोई रोजगार नहीं  है.

         उनके पास नौकरी नहीं मिल रही कहीं भी तो यह सब देखकर हमें शायद अब ऐसा फील हो सकता है कि लोग सेल्फ डिपेंडेंट ज्यादा बनेंगे अब खुद के दम पर और भी लर्निंग्स लेंगे और इस रेड रेस में नहीं भागेंगे बट क्या सच में ऐसा होना पॉसिबल भी है हो सकता है इस चीज से कुछ लोग का तो माइंड शिफ्ट हो जाए बट यह काफी कम होंगे वरना लिन के इस आर्टिकल को माने तो कोचिंग इंस्टिट्यूट इंडस्ट्री जो तैयार कराते हैं आपको एक बड़ी जॉब दिलाने के लिए यह 50000 करोड़ की वर्थ के साथ एक काफी मजबूत इंडस्ट्री बनी हुई है और आने वाले सालों में यह 15 पर की ग्रोथ से आगे बढ़ने वाली है यानी पिछले जो दो बिजनेस मैंने आपको बताए उनसे भी ज्यादा तेजी से रीजन इसका बहुत ओबवियस है लोगों के पास कोई अदर ऑप्शन नहीं है एक मिडिल क्लास मां-बाप जो शायद अपने टाइम पर कुछ बड़ा अचीव नहीं कर पाए तो उनकी सारी उम्मीदें फिर अपने बच्चे से लग जाती हैं व उसको एजुकेट करने के लिए क्या कुछ नहीं करते वह मेहनत करते हैं लोन तक उठा लेते हैं बट अच्छी से अच्छी एजुकेशन उसको देते हैं ताकि उसका फ्यू सिक्योर हो जाए हार्श है बट यही सच है और यह सब देख लेना ऐसे ही चलता रहेगा अब इसको अगर एक बिजनेस की नजर से देखा जाए तो डिमांड यहां भी काफी हाई है खासकर यह उन लोग के लिए है जिनके पास डिग्री है किसी फील्ड की या एक पर्टिकुलर कैटेगरी में उन्होंने मास्टरी हासिल की हुई है वह लोग अपनी ली हुई नॉलेज को खुद तक सीमित ना रखने की जगह कोचिंग क्लासेस खोलकर दूसरों को सिखा सकते हैं.

          कोचिंग और एजुकेशन के मामले में एक चीज आपने नोटिस करी होगी कि इसका डाउनफॉल कभी नहीं आता हां तरीका जरूर बदल सकता है जैसे कोविड-19 के टाइम पर हुआ था बट यही बदलता तरीका बाजज और अनअकैडमी जैसे प्लेटफार्म की कामयाबी का रीजन भी बना तो ओवरऑल आप यह समझ सकते हो कि ये एक सेफ बिजनेस है आपके लिए लेकिन एक ड्रॉबैक यहां पर यह है कि यहां पर कंपटीशन भी एक  बड़े लेवल पर है हर कैटेगरी हर सब्जेक्ट में टीचर्स भरे पड़े हैं कुछ ऑफलाइन हैं कुछ ऑनलाइन है तो कुछ दोनों जगहों पर हैं और यही आपके बिजनेस के अंदर एक सबसे बड़ा चैलेंज बनेगा मैक्सिमम स्टूडेंट्स कहीं भी जॉइन करने से पहले बैकग्राउंड चेक करते हैं टीचर का व इस सवाल का सीधा जवाब चाहते हैं कि वह आपको ही क्यों जवाइन करें ऐसा क्या खास है आपके टीचिंग के तरीके में तो इसके लिए पहले तो आपको अपनी एक रेपुटेशन बनानी होगी अपनी यूनिक टीचिंग के थ्रू उनको यह भरोसा दिलाना होगा कि आप ही उनके लिए सही चॉइस हो लेकिन अगर आप यह सारा प्रोसेस खुद पूरा नहीं करना चाहते तो आप किसी ऐसे टीचर को हायर भी कर सकते हो जो ऑलरेडी फेमस है स्टूडेंट्स में ऐसे में कई लोग को जानता हूं जो खुद से टीचिंग नहीं करते बल्कि वह कुछ नॉन टीचर्स को हायर कर लेते हैं और सक्सेसफुली य बिजनेस रन कर ते हैं और स्टूडेंट्स भी वर्ड ऑफ माउथ के थ्रू उनकी खुद ही मार्केटिंग करते रहते हैं बात करूं इन्वेस्टमेंट की तो इन्वेस्टमेंट इसमें आपको एक स्पेस लेने की लगेगी जो कि आप रेंट पर भी ले सकते हो एंड अगर आप टीचिंग किसी और से करवाते हो तो एटलीस्ट उसकी चार से पाच महीने की सैलरी पहले ही अलग रखनी होगी आपको बिकॉज इतना टाइम तो एक कोचिंग सेंटर को जमने में लग  ही जाता है

                   अगर आपका यह बिजनेस चल पड़ता है तो अपने इस कोचिंग की और भी कई ब्रांचेस निकालकर आप एक बड़े लेवल पर स्केल कर सकते हो इसको बिजनेस आईडिया नंबर चार देखो बिजनेस की इस जर्नी में हमेशा हार्ड वर्क से काम नहीं चलने वाला ज्यादा जल्दी ग्रो होने के लिए आपको स्मार्ट वर्क का सहारा लेना पड़ता है जैसे पहले के टाइम पर आप देखते होगे कुछ इस तरह के रिक्शे चला करते थे जिसमें ड्राइवर्स को बहुत मेहनत करके पेडल के थ्रू उस रिक्शे को मूव करना पड़ता था और उसके अंदर भी वह ज्यादा पैसे नहीं कमा पाता था बिकॉज सवारी के बैठने के लिए सिर्फ दो ही सीट्स थी उसमें बट डेल्ली  में रहने वाले विजय कपूर ने एक स्मार्ट वर्क दिखाया और ई रिक्शा इंट्रोड्यूस कर दिया जो लगभग हर रिक्शा ड्राइवर के लिए एक वरदान साबित हुआ क्योंकि यह ई रिक्शा पेडल की जगह बैटरी से चलता है दो की जगह चार से पांच लोग इसमें बैठ सकते हैं यह ऊपर से भी कवर्ड है जिससे वो और उनकी सवारी धूप बारिश से भी बच सकती है

                           यह स्मार्ट वर्क इतना कामयाब रहा कि साल 2023 में यह रिक्शा मार्केट का एनुअल रेवेन्यू 91.9 मिलियन डॉलर पहुंच गया अब ऐसा ही स्मार्ट वर्क कई लोगों ने ई-कॉमर्स के अंदर भी दिखाया कुछ सालों पहले जब कोविड-19 का टाइम था तो उस टाइम पर आपको पता है कितने बिजनेस को नुकसान हुआ था लेकिन फिर भी इस तरह का टाइम देखते हुए 20 से 30 पर बिजनेस ओनर्स ने स्मार्ट वर्क दिखाया और खुद को ऑफलाइन से ऑनलाइन की तरफ शिफ्ट कर दिया यहां उन लोगों को यह समझने में ज्यादा टाइम नहीं लगा कि यहां कितना ज्यादा पोटेंशियल है बिकॉज अब यहां व ऑफलाइन के मुकाबले ज्यादा कस्टमर्स तक पहुंच पा रहे थे ज्यादा सेल्स निकाल पा रहे थे प्रोडक्ट के अंदर ज्यादा वैराइटीज ला पा रहे थे और इन सब चीजों से उनका  प्रॉफिट कई गुना तक इंक्रीज हो गया बिकॉज लोगों के लिए उस टाइम पर ऑफलाइन सामान खरीदने में कई दिक्कतें आ रही थी तो ऐसे में उनको ऑनलाइन सामान खरीदना ज्यादा बेटर चॉइस लगने लगी और इसके बाद तो धीरे-धीरे ये लोगों की हैबिट बनती चली गई आज भी कई लोग ऐसे हैं जिनको अगर कुछ खरीदना होता है तो बाहर जाने की बजाय वह फोन निकालते हैं और उसको ऑनलाइन देखने लगते हैं क्योंकि ऑफलाइन के मुकाबले ऑनलाइन उनको काफी वैराइटीज मिल जाती है तो ऐसे में ई-कॉमर्स भी एक ऐसा बिजनेस है जो शायद कभी बंद नहीं होने वाला और इसकी अगर आप एनुअल ग्रोथ पर नजर डालोगे तो इससे और शॉर्ट ही मिल जाएगी  आपको बिकॉज़ इसकी एनुअल ग्रोथ 14 पर से भी ज्यादा है यहां अगर आप आते हो तो इसमें में दो तरह से बिजनेस कर सकते हो एक तो कोई फिजिकल प्रोडक्ट के साथ दूसरा कोई डिजिटल प्रोडक्ट के साथ दोनों ही कैटेगरी के अपने-अपने बेनिफिट्स हैं बट प्रोडक्ट डिसाइड करते वक्त यह आपके माइंड में होना चाहिए कि ये दूसरों से काफी यूनिक हो बिकॉज यहां भी आपको कंपटीशन काफी देखने मिलेगा इसके लिए आपको अपना टाइम होलसेल मार्केट में लगाना होगा और कोई ऐसा प्रोडक्ट देखना होगा जिस पर मार्जिन अच्छा हो और कंपटीशन भी कम हो यह सर्च करने में अगर आपको ज्यादा टाइम लग रहा है तो लगने  दो बिकॉज ई-कॉमर्स में ऐसा एक प्रोडक्ट होना बहुत जरूरी है

              जिस पर मार्जिन अच्छा मिले आपको वरना आगे चलकर अच्छी सेल्स होने के बाद भी आपको प्रॉफिट दिखता नजर नहीं आएगा अगर आपके पास थोड़ी ज्यादा इन्वेस्टमेंट है तो आप अलीबाबा और इंडिया मार जाकर भी प्रोडक्ट्स चेक आउट कर सकते हो एक बार आपने प्रोडक्ट आइडेंटिफिकेशन दूंगा कि कोई खुद की वेबसाइट ना बनाकर आप मार्केटिंग भी करवाते हो तो एवरेज कॉस्ट आपकी 40 से 0000 तक आएगी बाकी वही कम या ज्यादा आपके प्रोडक्ट और मार्केट पर डिपेंड करेगा तो आई होप आज की इस वीडियो से आपको काफी कुछ जानने मिला होगा और कई  ऐसे डाउट्स क्लियर हुए होंगे जो बिजनेस को लेकर थे आपके माइंड में आपको इन चारों में से किस बिजनेस में ज्यादा पोटेंशियल लग रहा है .

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *