Instagram में अपना Post Boost कैसे करे
दोस्तों हर साल Instagram पे हजारों लोग गलत तरीके से अपने post को boost करते हैं और उनका account पूरा dead हो जाता हैं।आज इस Article में मैं आपको बताऊँगा की कैसे आप effectively अपना post boost कर सकते हो Instagram में? ताकि आपके profile को आपके post को ज्यादा से ज्यादा लोग देखे ज्यादा से ज्यादा लोग आपके साथ जुड़े ज्यादा से ज्यादे आपका followers बढ़े और ज्यादा से ज्यादा customers ये।
Instagram में अपने Post को Boost कैसे करना है
मैं आपको इस Article में boost करने का सेही तरीका बताने वाला हु। एक problem हमने बहुत सारे लोगों के साथ देखी कि वो अपने post को boost करते हैं Instagram है और उसके बाद उनका organic reach नहीं आती उनका account dead हो जाता हैं Instagram पे। बहुत सारे लोगों के साथ देखा है जो naturally अपने account को business account में convert करने के बाद कोई भी post जब डालते है तो Instagram boost post का option आ जाता है,ये Instagram पैसे कमाने का एक जरिया है इससे business पे आपको long term value बिल्कुल भी नहीं मिलती। अब समझिए इससे होता क्या है जब भी हम boost post करते हैं तो Instagram न unknown लोगों को हमारे post दिखाता हैं जो की बहुत ज्यादा interested नहीं होते। ऐसे मैं होता क्या है की बहुत सारे लोग देखते तो है लेकिन उस post के साथ engage नहीं करते like नहीं करते, comment नहीं करते, share नहीं करते। करते भी है तो बहुत काम लीग करते हैं। पता है Instagram के algorithm को लगता है कि आपका content ज्यादातर लोगों के लिए relatable नहीं है। तो वो क्या करते हैं जब आप organic content डालते हो ना तो भी आपके जितने भी followers हैं जिनको वो prior दिखाया करता था content उनको दिखाना छोड़ देता है। तो आपकी organic content की reach पूरी की पूरी चले जाती है। यानी कि basically एक बार आपने boost post कभी मत करना उस लालच में कभी मत रहना। अगर आपको proper marketing करना है तो आप सही तरीके से कीजिएगा एक strategy से कीजिएगा जो मैं आपको अभी बताने वाला हूं।
- सबसे पहले अपना organic account अलग रखिएगा और अपना जो भी आपका promotional content है उसका account अलग रखिएगा। अपने पास दो अलग-अलग रखिएगा।अपने पास 2 अलग अलग Instagram account रखिएगा एक official account रहेगा जो आपका organic account रहेगा जिसमे आप कोई promotional activity नहीं करोगे। दूसरा जो account है उसको आप ads के लिए use कर सकते है। अब ads भी Instagram से नहीं चलना है ads चलाने का भी एक proper तरीका होता हैं। अगर आपको promote करना है तो आपको यहां डायरेक्ट Instagram से नहीं करना है, आपको simply google पे जाना है search कारन है facebook ads manager यहां पर आप जाओगे आपके facebook account से login हो जाएगा। login होने के बाद आपको एक dashboard दिखेगा इसको बोलते हैं meta ads console। यह आपको create के button पे click करना है, उसके बाद आपको objectives बहुत सारे मिल जाएंगे तो आपको अपना objective choose कर लेना है, अगर आप चाहते हो की आप जो डाल रहे हो ज्यादा से ज्यादा लोग देखे तो यह पे आप reach डाल सकटे हो, तो क्या होगा जो भी आप content दे रहे हो ना उसको बहुत सारे लोग सिर्फ देखेंगे वो reach होगा। ज्यादा से ज्यादा लोग तक के distribute होगा, हर किसी के पास जाएगा।
- Second अगर आप चाहते हो कि वो content देख के लोग आपकी website पे आए या फिर आपके यानी कि अगर आपको ऐसी Audience चाहिए जो आए आपके content को देखे like करें share करें या save करें तो वैसी Audience आपको engagement पे मिलेगी। यहां पे आपको जाना है, अपनी target Audience बहुत अच्छे से select कर लेना, budget आप हर दिन का 800 900 से चालू कर सकते हो और फिर बहुत सारे लोग हैं जो हजारों लाखों में अपने budget को scale कर देते हैं बाद में। लेकिन चालू आप 800 से कर सकते हो। अब जब यहां पे सारी चीजें आप fill out करके नीचे जाओगे तो यहां पे आपको interest select करने का option आ जाएगा, यहां पे आपके जो category के लोग हैं आपके जो target Audience है जो लोग आपके content के साथ engage करेंगे जो आपके customer बन सकते हैं जो आपके followers बन सकते हैं उनको यहां पे select कर लेना है। उनके interest के basis में जैसे अगर आप finance से related content बना रहे हो तो यहां पे finance से related आपको interest behavior वाले लोग मिल जाएंगे उनको select करना है। अगर suppose मुझे ऐसे लोगों को select करना है जो online shopping में interested है तो यहां पे मैं online shopping अगर डालूंगा तो यहां पे ऐसी interest वाले लोग आ जाएंगे जो online shopping में interest रखते हैं। अब simply आगे जाके यहां पे आपको अपना content upload कर देना है यहां पे आप अपना account को वहां से connect कर लीजिए। जैसे ही आप connect करोगे तो आपका Instagram को चालू होने का एक बार जब ad चालू होती है तो आपको पता चलता है कि कितने लोगों ने engage किया। यह सही तरीका होता है एक post को boost करने का।
Instagram Account Facebook के साथ connect करने के बाद क्या करना है
अब आप एक चीज बताइए आपने पूरे process को अच्छे से follow किया और आपके पास लोग आए Instagram पे अब आप क्या करोगे? सबसे पहले आप इनको अपने whatsapp के community या Instagram के broadcast में जुड़ना। यह एक ऐसा source है कि अगर कोई आपको suppose आके follow किया और आप जो भी update कर रहे हैं तो ये जरूरी नहीं है कि आपके सारे followers को वो content दिखे या फिर अगर कोई आपकी यहां से आपकी sales बहुत अच्छी आती है यहां पर जितने भी लोग आते हैं वह आपके बहुत connected followers बन जाते हैं। तो I hope कि अब आप लोगों को समझ आ गया होगा की organic channels को हमेशा organic ही रहने देना चाहिए और paid activity एक separate account पे करना चाहिए। यह सेम पॉइंट मैंने स्टेप बाय स्टेप पूरा प्रोसेस बताया।