सफल FREELANCING कैसे करें
Freelancing एक ऐसा काम है जिसमें आपको किसी भी organization, institution के साथ जुड़ने की जरूर नहीं है आप अपनी willing के साथ किसी के साथ भी जुड़ के काम कर सकते हैं।
मैं Freelancing का आपको एक practical example देती हूं मान लो हमारी Government ने एक tender निकाला जिसमें एक रोड कंस्ट्रक्ट करना है, तो जितने भी ठेकेदार होंगे वो अपना bid Governmnt को भेजेंगे। उसे bid में वो बेस्ट प्राइस दिखाएंगे और अपना काम दिखाएंगे। तो Governmnt कुछ जिसका काम हो, जिसका प्राइस सबसे अच्छा लगेगा उसे ठेकेदार को वो tender मिल जाएगा। अब contracter उसे पे काम करेगा वो 6 महीने का हो 4 महीने का जितने भी महीने का होगा। रोड कंस्ट्रक्ट होने तक contracter को Governmnt को जवाब देना पड़ेगा की रोड कैसे कंस्ट्रक्ट हो रहा है और काम कैसा चल रहा है। लेकिन project खत्म होते ही Governmnt और ठेकेदार का कोई नाता नहीं रहेगा। दोनों अपने रास्ते और अगर ठेकेदार चाहे तो उसे project को करते-करते वो दूसरे projects भी ले सकता है। और इसके लिए उससे Governmnt क्वेश्चंस नहीं पूछेगी; Antinational उनके बीच में कोई agreement sign नहीं हुआ हो या आप सिर्फ मेरे project पे ही काम करेंगे आप किसी और project पर काम नहीं करेंगे। क्योंकि ये आपको inefficient बनाएगी तो contracter यहां पे Freelancer है, वो एक independent individual है। जो अपने हिसाब से project उठाता है, करता है और देता है और उसके पैसे मिलते हैं उसे। और Governmnt को भी छोटे duration के लिए ही काम करवाना होता है इसीलिए वो ऐसे tenders निकलते है ताकि काम भी हो जाए और लंबे समय तक उन्हे किसी को job भी ना देना पड़े it is a kind Freelancing । तो इसमें Governmnt client है और जो ठेकेदार है वो एक Freelancer है। अब Freelancing over all दो तरीके से हो सकती है
- एक तो online website के थ्रू
- दूसरी offline
तो offline वाले का एग्जांपल था वो ठेकेदार अब online वाले का एग्जांपल से बहुत सारे website जैसे आप Fiverr Freelancer जिसको मैंने इन Artcicle में बताया है। तो आप Freelancing से कितने पैसे कमा सकते हो इसका कोई भी सीधा जवाब नहीं है ये डिपेंड करता है की आप कितने time से इस फील्ड में काम कर रहे हो और आपका screen levelक्या है। जैसे की आप किसी high paying field में हो जैसे की वो ठेकेदार है तब आप बहुत पैसे कमाओगे; लेकिन अगर आप एक कवि हो तो फिर आप purely skill पर ही काम कर सकते हो। लेकिन कुछ तरीके जरूर हैं जिनकी हेल्प से आप किसी भी फील्ड में बहुत ज्यादा कमा सकते हो। जैसे मैंने job Freelancing शुरू की थी तो मुझे एक project में काम बहुत ज्यादा करना पड़ता था लेकिन उसके पैसे बहुत काम मिलते थे लेकिन धीरे-धीरे मतलब अभी मुझे projects मिलते हैं तो उसमें technical काम ज्यादा होता है जिसमें मेरा दिमाग बहुत लगता है लेकिन उसकी पेमेंट भी बहुत ज्यादा होती है क्योंकि मैंने अपने skill पे काम किया। हर बार job projects मिलते थे तो मैंने देखा की उसका लर्निंग आउटकाम क्या है? मतलब मैंने उस project से क्या शिखा है? ये अगर हम note down कर ले अपने दिमाग में ही सही ऐसे ही धीरे-धीरे करते हुए हमारा screen level up हो जाता है और हमें पता भी नहीं चलता। एक बार एक ही सीडी चढ़नी होती है दो चढ़लो अगर ज्यादा दिमाग है।
1.Should Jobholders do Freelancing
तो दूसरा सवाल ये है की क्या job करने वाले लोगों को Freelancing करनी चाहिए? अगर आपकी हालात कुछ ऐसी है तो Freelancing को टाइम देने से पहले अपनी हेल्थ को एक टाइम देना चाहिए। क्योंकि Freelancing एक mental strength का गेम है। कभी-कभी एक काम मिलने में बहुत दिन लग जाते हैं और आप खुद पे डाउट करना शुरू कर देते हैं की क्या मैं capable हूं, क्या मेरे पास skill है, क्या मैं उसके जितना अच्छा हूं? तो इसीलिए Freelancing में mentally strong रहना पड़ता है; की आज project नहीं आ रहा तो कोई बात नहीं फिर से ट्राई करेंगे। और मैं कह रही हूं की अगर आप लगे रहेंगे तो कोई है नहीं दुनिया में जो आपको project मिलने से रोक दे; बस लगे रहना पड़ेगा। अगर आप किसी job में है इससे आपको satisfaction मिल जाति है अपने घर पे लोट जाते हो आराम की नींद सो जाते हो लेकिन तभी आपके सामने video appear होती है जिसमें की टtraveller घूमते घूमते बहुत सारे पैसे कमाता है इस बात से influence नहीं होना है। क्योंकि हर एक आदमी की जिंदगी अलग तरीके से चलती है तो दूसरों को देखकर Freelancing शुरू मत कीजिए। बस आओ में की वो पैसे ज्यादा काम रहा है कमा रही है। अगर आप ऐसी किसी फील्ड में job कर रहे हैं जिसमें आपको career बनाना है लेकिन उस job में struggle है आपको बहुत अच्छा नहीं लग रहा है आपको पैसे कब मिल रहे हैं तो आप दूसरी job के बारे में सोचिए ना की Freelancing के bare में। क्योंकि job में आपको security है भले ही आपकी सैलरी 10000 है पर वो मंथली आ जाएगी; Freelancing में ऐसा कुछ नहीं है Freelancing में एक महीने में आप ₹40000 काम लोग लेकिन अगले 3 मीना तक कुछ नहीं आएगा। लेकिन फिर भी अगर आपको नई skill सीखना चाहते हैं नया एवेन्यू ट्राई करना चाहते हैं तो Freelancing बेस्ट ऑप्शन है। क्योंकि इसमें आप मल्टीपल चीज ट्राई कर सकते हैं क्योंकि मैंने किया है self experience वाली बात है यहां पर। तो आप अपनी primary job से रिलेटेड जो नए skill हैं वो Freelancing के द्वारा सीखो क्योंकि ये सीखने से फायदा ये होगा की आपको practical example मिल जाएगा की इसको परफॉर्म कैसे करते हैं। फिर उसको अपने primary job में अप्लाई कर दो तो देखो आपके cv का glow कैसे बढ़ता है? ऐसे तो इन Freelancing के लिए job छोड़ना सॉल्यूशन नहीं है। पहले खुद से सवाल करना होगा की हम फाइनेंसिंग करना क्यों छह रहे हैं या हम अपनी job क्यों छोड़ना छह रहे हैं? क्या हम इस job को छोड़ के कोई अच्छी job पा सकते हैं उसके लिए तैयारी करेंगे और Freelancing को एक स्टेप मानेंगे। तो हम चढ़ के नई job में अप्लाई कर सकते हैं। just a secondary step, not the primary job इसमें सिक्योरिटी नहीं है।
2.Should Students do Freelancing
तीसरा सवाल ये है की एक student को Freelancing करनी चाहिए या नहीं या पहले पढ़ाई करनी चाहिए? मेरा आपसे सवाल ये है ये सवाल जो आप मुझे करते रहते हो की दीदी मुझे प्रोसेस के लाने चाहिए ताकि मैं Freelancing कर लूं। मेरा भी से सवाल है आपसे की ऐसी कौन सी skill है जो आप अभी इस स्टेज में अप्लाई कर सकते हो Freelancing के लिए? अपनी टीचर्स से बात करो, अपने गाइड से बात करो, अपने ट्विटर से बात करो मुझे क्या करना चाहिए? अब आपका कौन सा subject में interest है वहां पे डिपेंड करता है आपको maths में inerest है, arts में है, practical करने में बहुत inerest है जैसे की ये chemical को दूसरे chemical से मिक्स कर दिया कुछ बम बम कर दिया। करो ना करके देखो पहले खुद फिर बच्चों को सिखाओ तो student ऐसे कर सकते हैं on the ground। पर याद रखो ये skill लाने के लिए education is the most important thing वो हवा से नहीं आई है, उसके लिए एक मेहनत करनी पड़ती है। चाहे किसी चीज की भी पढ़ाई कर लो उसमें foundation नहीं है। और अगर ये शुरू ही करना है Freelancing मैं आप घुसना ही चाहते हो बिल्कुल मान ही नहीं रहे हो मेरी बात तो सबसे पहले अपने आसपास के लोगों से बात करिए किसी के पास क्या ऐसा कोई काम है जिसमें आपको interest आ रहा है और ये आप सीखना चाह रहे हो।
3.How to Start Freelancing
अगला सवाल ये है की शुरू कैसे करें? ये वाला पार्ट बहुत इंपॉर्टेंट है सबसे पहले अपनी skill और interest identification करें और उस पर काम करना शुरू कर दें। और काम करते करते उन लोगों को ढूंढे जो आपके expertises को इस्तेमाल कर सकते हैं। बहुत सारी ऐसी कंपनी है जिनको आपके skill की जरूर होगी पर एग्जांपल मां लो आप एक Artcicle एडिटर हो टॉप उन लोगों को अप्रोच कर सकते हो। जो video editor ढूंढ रहे हैं जैसे की youtube पे बहुत सारे लोग video रिलेटेड ढूंढते हैं। वैसे की बहुत सारी ऐसी कंपनी होती हैं जिनको एक अच्छा Artcicle डिटेल चाहिए होता है आप उनको मेल करो अपना काम का सैंपल जरूर भेजो। चाहे आपने किसी के लिए काम ना किया हो एक raw footage पे काम करके अपनी स्टोरी बना के एक video edit करके उनको सैंपल जरूर भेजो। creativity में ये बहुत बड़ा फायदा होता है की आप अपना क सैंपल क्रिएट कर सकते हैं। मानलों आप मेहंदी ही लगा रहे हो और आपने देखा की यहां पे ना शादी हो रही है और यहां पे बड़ा बजट होगा और यहां पे लोगों को जरूरत पड़ेगी बहुत सारे लोगों की। तो approach करो ना मेल करूं उन्हें या तो डायरेक्टली कॉल करो। अगर किसी का नंबर मिल जाता है आपको तो आप वहां पे गए और आपका काम हमने उन्हे आया वो आपको किसी और को रिकमेंड करेंगे ऐसे धीरे-धीरे आपका कनेक्शन बन सकता है। अपना काम किसी से साथ compare नहीं करना है बस चाहे दूसरा वाला मेहंदी लगा रहा है आप भी मेहंदी लगा रहे हो compare नहीं करना है। आपका talent कुछ और है अब कुछ अलग इंसान हो अगर मान लो पुरी reject ही कर दिया जो की मोस्टली सबको डर रहता है की यार reject हो गए तो हो गए। तो उनसे ये पूछना आपकी चलो हम इंप्रूव कैसे कर सकते हैं या किसी और को इसी फील्ड में approach कैसे कर सकते हैं। कुछ लोग share करते हैं अपने thoughts अपने opinion और अपना experience। हो सकता है उसमें communication skill हो, उसमें कुछ बहुत छोटी सी चीज हो उसमें आपकी skill तो हो पर उनके requirement वो ना हो, आप समझ जाओगे मुझे वैसे ही जगह अप्लाई करना है जहां पे मेरे skill से matching requirement हो ऐसे शुरू करते हैं। लेकिन ऐसा भी ना हो की आप सिर्फ research ही करते रह गए थोड़ा research थोड़ा practical करना बहुत जरूरी है। तो अब इसका ऐसे कर सकते हो की किसी भी website पे काम देखो अपनी फील्ड से रिलेटेड देखो की आप इसमें क्या-क्या काम कर सकते हो? आप उसको करके देखो, उसके पैसे नहीं मिलेंगे लेकिन एक्सपीरियंस मिल जाएगा। क्योंकि हम सिख तो जाते हैं लेकिन उसको रिलेट नहीं कर पाते हैं की practical पर अप्लाई कैसे करें तो बहुत अच्छा कर देगा आपका skill सब यही करते हैं। सीखते सीखते सिख जाता है। मैं आपको सच बताने वाली हूं की शुरू की projects मिलने में बहुत टाइम लगेगा क्यूँकी लोग आप पर ट्रस्ट नहीं करते, किसी ने आपको कोई काम भेजे तो वो बदले में देखना चाहता है की आपने इसको किया है या नहीं। या अगर करोगे तो कैसे करोगे। या तो आप उसे बात को communicate ऐसे करो client impress हो जाए; लेकिन ऐसा rarely होता है। आपको मोस्टली अपना काम दिखाना पड़ेगा उनको।
4.How to Show Your Freelancing Work to Clients
तो अब काम कैसे दिखाएं इस के बारे में बात कर रही थी। मान लो आप एक cartographer हो उसका मतलब होता है map maker। आपसे एक client ने कुछ map बनाने को बोला लेकिन उसको बदले में सैंपल्स भी चाहिए maps के, तो आप क्या करोगे क्या बहुत सारे maps पहले से बना के रखोगे पर। example density population में आप बना सकते हो कहां पे कौन सी language बोली जाति है, वहां पे कितने परसेंट लोग vegetarian है non vegetarian है ये बहुत सारे आइडिया आपके दिमाग में चलने चाहिए। और चलेंगे job आप सीखना शुरू कर डोएग तो ये सारि चीज जो आई है ना दिमाग में की ये कर डन वो कर दो वो ना पेपर पे करके लो मतलब उसको करो एक्चुअली यू नो आपके सैंपल्स क्रिएट होते जाएंगे और वही फिर शो करना है आपको। देखो ज्यादा से ज्यादा क्या होगा client बोलेगा नहीं ऐसे वाले maps नहीं चाहिए मुझे कुछ और अच्छा चाहिए। उसमें ये एडिशन चाहिए वो सब्सट्रैक्शन चाहिए पता चल गया ना आपको। उसको इस map में ये एडिशन चाहिए करो काम फिर उसे पे धोखेबाजी नहीं चलेगी भाई client को बोल दिया की हां मैं ये काम कर लूंगा या कर लूंगी उसके बाद कोई एफर्ट नहीं डाला और आपको लगेगा client पैसे दे देगा just because आपने काम ले लिया है ऐसे नहीं चलेगा। इसीलिए काम लो अपना सैंपल तैयार रखो और उस पे काम करने के लिए तैयार रहो। एक honest, hard working person की नीड सबको है। irrespective की उसका skill का लेवल क्या है लर्निंग अच्छा हो सकती है तो आपको रखेंगे और आप बहुत डिफरेंट हाइट्स पे पहुंच जाओगे।
5.How to Avoid Scams while Freelancing
अब अगला महत्वपूर्ण सवाल ये है की आप scams से कैसे बच सकते हैं? आप अपने लालच को घर छोड़िए आप scams से बच जाएंगे। scams होते ही लालच की वजह से। काम काम के 4000 5000 10000 डॉलर्स देने को तैयार होते है और हमें लगता है डॉलर्स मिलेंगे उसके बाद हम वो काम कर देते हैं। identify करना सीखो की कोई अगर आपको एक पेज राइट अप करने के लिए या एक pdf को इमेज में कन्वर्ट करने के लिए 10000 डॉलर दे रहा है तो scam है की नहीं है। ये सवाल खुद से पूछना पड़ेगा ना अगर आपको नहीं पता चल रहा है। मान लो innocent भी हो आप आपने नया नया सब कुछ शुरू किया है, Freelancing नहीं शुरू किया है, आपको नहीं पता की ऐसा कुछ हो सकता है। एक बार तो मैं भी फस गई थी लेकिन पैसे नहीं दिए थे मैं बड़ी कंजूस हो गई। जैसे कोई friend होगा ना कोई teachers होंगे आपके साथ किसी के parents होंगे आसपास तो उससे बात करो ये आपको खुद समझ में आ जाएगा। हेल्प मांगने में अपना नहीं चाहिए और मोस्टली जो काम आते हैं ये यही वाले आते हैं pdf to image convert कर दो image to pdf का शब्द में coversion कर दो, इतने सारे excel के sheets बना दो। ये सारे काम आते हैं अल्टीमेट सॉल्यूशन ये है की आपको काम करने के लिए पैसे नहीं देने पड़ेंगे काम करने से पहले बजट और डेड लाइन identify करवालो कितना काम पूरा होने पर कितने पैसे मिलेंगे कब तक मिलेंगे और काम तब तक मत दो job तक पैसे नहीं मिलते हैं। यहां भी डाउट हो ना बस इतना ध्यान रखना की किसी को अपने पर्सनल डीटेल्स और पैसे कतई नहीं देना है नहीं है। नहीं है पैसे तभी तो कर रहे हैं Freelancing तो कोई मांगेगा तो दे नहीं देंगे, गंदी बात, खिड़की से हाथ नहीं निकालो बाहर। कनक्लूड करते हैं ये पूरा Artcicle, कहने का मतलब ये है की आपकी कोई मदद नहीं कर सकता until unless आप अपनी मदद नहीं करते। इस Artcicle के माध्यम से मैं आप तक पहुंचाना चाहती हूं की आप लोगों में से कई सारे लोग मुझे क्वेश्चंस करते हैं की मैं घर पे बैठा हूं कैसे पैसे छाप सकता हूं? तो आप मान लो किसी फील्ड में काम करना चाहते हो पर आपको अपना skill नहीं पता है, तो मैं वो identify नहीं कर सकती हूं कोई tuitor नहीं पहचान सकता आपके skill। आप पहचानो गे अपने आप पे भरोसा करना पड़ेगा। ये बात समझनी जरूरी है की जो लोग job छोड़ के अभी travelling कर रहे हैं youtube create कर रहे है उनकी creativity ऐसे बोलती होगी की चलो ना कुछ ये करते हैं, मेरी ऐसे ही बोल रही थी अभी तक सोच ही रही हूं पॉइंट से मत भटको।