Introduction to Blogging
दोस्तों आज का Article देखने के बाद मैं आपसे प्रॉमिस करता हूं आपको Blogging में सफल होने से कोई नहीं रोक पाएगा । दोस्तों ज्यादातर देखो क्या होता है अगर 100 लोग Blogging स्टार्ट करते हैं तो उसमें से सिर्फ 10 लोग ही सक्सेसफुल हो पाते हैं । आपके मन में कभी यह चीज आती है क्या यह 10 लोग जो सक्सेसफुल Blogging में होते हैं ऐसा यह क्या करते हैं जो इनको Blogging में सक्सेस मिल जाती है । तो आज के इस Article में मैं आपको कुछ ऐसा तरीका बताने वाला हूं जो अगर आपने समझ लिया , तो आपको Blogging का किंग बनने से कोई नहीं रोक सकता है । और Blogging की एक बहुत ही कड़वी सच्चाई है यहां पे जितने भी लोग Blogging स्टार्ट करते हैं बहुत सारे लोग ऐसे होते हैं जिनको Blog से पहली अर्निंग करने में ही काफी महीने या फिर मैं कहूं साल लग जाते हैं । तो मुझे अपनी Blog से पहली अर्निंग करने में छह से सात साल लग गए थे क्योंकि चीजें मुझे नहीं पता थी मुझे सही से करना नहीं आता था । और उस टाइम पे Youtube के इतना ज्यादा Craze नहीं था बट फिर भी ट्राई करता था । ज्यादातर लोग Blogging स्टार्ट तो कर लेते हैं लेकिन 10 प्रतिशत लोगों में नहीं आ पाते जो Blogging में सफल हो जाते हैं । आज आपसे एक वादा करता हूं इस Article के अंदर कोई ट्रिक नहीं बताऊंगा , कोई टेक्निकल चीजें नहीं समझाऊ लेकिन आपको एक ऐसी चीज मैं बता दूंगा जो अगर आपने समझ ली सिर्फ उसी के बेस पर आप एक सक्सेसफुल Blog रन कर सकते हो । बस आपसे इतनी सी एक रिक्वेस्ट करूंगा की इस Article को पूरा पढ़ना । छोटा सा ही Article है सिर्फ एक बार इस कांसेप्ट को समझना जो समझाना चाहता हूं , उसके बाद आपको Blogging में सफल होने से कोई नहीं रोक पाएगा । तो चलिए अपनी Article को स्टार्ट करते हैं ।
Earn Money by Blogging
तो गाइस जो चीज मैं आपको समझाना चाहता हूं एक बहुत अच्छे सुंदर से एग्जांपल से समझाता हूं ताकि जो मैं इस Article में बताना चाहता हूं वह आप लोगों तक पहुंच सके । बहुत बड़े-बड़े शोरूम्स खुलते हैं बहुत लोग पैसा लगाते हैं लेकिन बंद हो जाते हैं । आपने बहुत सारे ऐसे अपने आसपास देखे होंगे बहुत सारे ऐसे लोग देखे होंगे बिजनेस स्टार्ट करते हैं फेल हो जाते हैं , वहीं एक छोटी सी दुकान बस दो से तीन आइटम बनके महीने का लाखों कमाती हैं। सेम चीज Blogging में होती है बहुत सारे लोग जोर-शोर में Blog स्टार्ट करते हैं लेकिन फेल हो जाते हैं ; लेकिन मैंने ऐसे बहुत सारे Blog देखे हैं जो बहुत छोटे से एक पर्टिकुलर टॉपिक पे होते हैं और महीने के लाखों रुपए कमा रहे होते हैं । तो भाई ऐसा वो क्या करते हैं तो मैं आपको यहां पे एक चीज समझाना चाहता हूं । ये जो छोटी सी दुकान है लुक मैटर नहीं करती , वहाँ जो मिल रहा है वो मैटर करती हैं । चाहे दो आइटम है लेकिन उनका टेस्ट एक नंबर का मिल रहा है । तो वहां पे लोग आते है और दुकान अच्छा चलता है ; सेम चीज Blogging में होती है जो टॉपिक आप चूज करते हो ना वो इंपॉर्टेंट होता है । आप एक छोटा सा टॉपिक लो और उस टॉपिक से रिलेटेड आपके आर्टिकल्स जो होंगे वो क्वालिटी के होने चाहिए । मतलब आप एक पर्टिकुलर चीज पर अगर लोगों को अच्छी क्वालिटी के आर्टिकल सर्व करोगे तो आपकी दुकान भी Blogging की अच्छी चलेगी । हम लोग गलती क्या करते हैं हम लोग दुनिया भर के आइटम्स को रख लेते हैं अपने Blog पे , यह भी डालेंगे वो भी डालेंगे और क्वालिटी को मेंटेन नहीं करते । लोग हमेशा क्वालिटी के पास आएंगे ; लोग ऐसे ही किसी केस पास नहीं आ जाएंगे । गलती से कोई आ भी गया आपके Blog पे क्वालिटी नहीं मिली दोबारा नहीं आएगा । तो आपको करना क्या है थोड़ी सी मेहनत करनी है यह फाइंड आउट करने में कि मुझे क्या चीज अच्छी लगती है , अगर यह दुकान वाला इसको सैंडविच बनाने नहीं आए तो ये उनको अच्छा नहीं बना पाएगा टेस्ट नहीं दे पाएगा ; और वो क्या करेगा उसका दुकान नहीं चलेगी । सेम चीज ऐसे ही होती है आपको ऐसा Blog टॉपिक नहीं चुनना जिसमें आपका Interest या Knowledge ना हो , आप अपनी दुकान नहीं चला पाओगे । तो जो पूरी स्टोरी है Moral of the Story क्या निकल के आता है कि जब आप Blogging करोगे ना या कर रहे हो अब आपको क्या करना है आपको एक टॉपिक चुनना है कोई भी टॉपिक हो ; और वो टॉपिक ऐसा होना चाहिए या तो लोग उसमें ज्यादा Interest लेते हो या किसी प्रॉब्लम को सॉल्व करता हो । आपको छोटा सा एग्जांपल देता हूं अगर मैं iphone पे एक Blog बनूँगा ; तो iphone से रिलेटेड जितनी भी information होती है जैसे की iphone कैसे उसे करना है iphone के tricks and techniques उसके features के बारे में ; आईफोन से रिलेटेड बहत बढ़िया बढ़िया Article अपने Blog पे डालू , तो उससे क्या होगा ? मेरे Blogs पे जो cpc आएगी जो ऐड चलेगी वो high quality के होंगी और मैं ज्यादा पैसा कमा पाऊँगा । मेरे पास Sponsorships भी आएंगी , Sponsorships इतनी ज्यादा आएंगी की मैं Google Adsence से पैसा कमा लूंगा , एफिलिएट से पैसा कमा लूंगा ; सिर्फ iphone के एक niche पर । तो आपको क्या करना है,आपको ऐसा नहीं है की 10 ठो टॉपिक चूसे करना है; आप एक दो टॉपिक चूसे करलो उसपे expertise हासिल करलो । और google का EEAT Algorythm है उसमे expertise and experience की बात होती हैं , और वो कब आएगा जब आप एक दो टॉपिक पे काम करोगे ।
एक छोटा सा उदाहरण और देकर इस Article को खत्म करता हूं । अगर आप सिंपल सी बात है आपके सामने पांच स्पोर्ट्स के ऑप्शन दिए जाएं और आपको बोला जाए इन पांच स्पोर्ट्स आप खेलो ठीक है तो ; आप क्या करोगे ? पांचों स्पोर्ट्स को थोड़ा-थोड़ा टाइम दोगे , लेकिन अगर आपको बोला जाए सिर्फ आपको एक ही स्पोर्ट्स को खेलना है , तो क्या होगा ? अगर आप एक महीने तक पांच स्पोर्ट्स खेलो और एक महीने तक सिर्फ एक स्पोर्ट्स खेलो तो उन पांच में तो आप परफेक्ट नहीं बन पाओगे लेकिन जिसमें आप एक महीने तक एक स्पोर्ट्स को खेलोगे उसमें आप परफेक्ट बन जाओगे क्योंकि आपने एक ही चीज को बार-बार किया । तो इस चीज से एक पॉइंट नोटिस करना Blogging में हमेशा वो सक्सेसफुल होगा जिसके Goals Clear होंगे ; जिसको पता होगा मुझे इस चीज पे Blogging करनी है । तो आज से डिसाइड करो कि मुझे लोगों को क्वालिटी देनी है एक पर्टिकुलर टॉपिक के ऊपर । और उस टॉपिक में आपका Interest होना चाहिए ताकि आप बोर ना हो रिसर्च करते टाइम । तो आज से कौन-कौन डिसाइड कर रहा है कि हम एक पर्टिकुलर स्पेसिफिक टॉपिक के ऊपर Blogging करेंगे , जिसमें हमारा Interest है कमेंट करके बताओ फिर देखना आपकी Blogging में आपको मजा भी आएगा और आपको रिजल्ट्स भी मिलेंगे । क्योंकि लोग ऑटोमेटिक क्वालिटी के पास खींचे चले आते हैं । तो इस Article मैं इतना ही जस्ट आपको छोटा सा मैसेज देना चाहता था की एक्चुअल में Blogging करने का सही माइंडसेट और सही तरीका क्या । है अगर यह आप तक गया तो मुझे यह भी कमेंट करके बताना कि भाई जो आप कहना चाहते थे अब हम समझ चुके हैं । तो चलिए मिलता हूं आपसे अगली Article में तब तक के लिए मेहनत करते रहो । लाइफ में सफलता उन्हीं को मिलेगी जो टाइम टू टाइम अपने आप को बदल लेते हैं । तो हमेशा अपडेटेड रहो Blogging का मतलब ही यही है । अगर आप Blogging कर रहे हो और अपडेट नहीं रखोगे तो आपका Blog आउटडेटेड हो जाएगा । तो चलिए खुश रहिए बायबाय ।
One Comment on “How to Earn Money by Blogging”