2024 में अपने Instagram Account को Growth करने की Strategy
2023 मेरे लिए एक game changer साल था, मैंने 1 लाख plus followers gain किए। सिर्फ पिछले साल जिससे मैंने cross किया 200k के plus followers on my Instagram। लेकिन 2024 में में game बदल रहा है इस साल मैंने अपनीstrategy को refine किया है focusing on fast organic growth। इस Article में मैं मेरा कंप्लीट 2024 growth blueprint reveal करूंगा। मेरा annual और quarterly goals के साथ मैं मेरी growth strategy को reveal करूंगा। जहां पे मैं मेरी monthly, weekly और daily strategy बताऊंगा to grow on Instagram।
मेरी growth strategy को समझने के लिए आपको मेरे goals को समझना होगा कि मैं यह क्यों कर रहा हूं? 2024 के मेरे बहुत सारे goals में से एक goal है to cross 500k के followers on Instagram। यह मैंने मेरे लिए एक outcome set किया है, जिससे मुझे पता चलेगा की मुझे इस direction में कितने efforts डालने है? सबसे aछि brands top 10 of the creators के साथ ही काम करना पसंद करती हैं। so जब मैं 500k followers achieve करने का target रखूँगा मैं बहुत नज़दूक हो जाऊंगा to be amongst top 10 of the creators in my niche। देखो internet एक even playing field है, जो आपको leverage देता है to reach। so फिर आप Up ना कोई Business शुरू करोगे तो आपके पास एक core market और audience already ready होगा to buy your products and services। but I know पूरे साल में बहुत सारे us and downs आएंगे so मुझे पूरे साल में बीच में checkins रखना पड़ेगा to track my progress कि मैं सही direction में जा रहा हूं कि नहीं।
Quarterly Goal Analysis to Grow in Instagram
इसीलिए मैंने set किया है quarterly goals analysis to track my big goal। मैंने quarterly goals को set किया है और ये quarterly analysis बड़े businesses भी follow करते हैं। quarterly 1 that is January to March। उसमें मेरे around 250k के plus followers होने चाहिए। quarterly 2 that is April to June उसमें around 350k plus followers होने चाहिए। quarterly 3 that is July to September वहां पे around 425k के plus followers और quarterly 4 that is October to December वहां पे around 500k के plus followers होने चाहिए। so मैंने मेरे एक बड़े goal को breakdown किया इन quarters। अब मैं हर quarter के end में review करूंगा कि क्या मैंने ये outcome को achieve किया? क्या मेरे daily actions align है या मुझे कुछ strategy को बदलना पड़ेगा। for exampleअगर quarterly 1 में मैंने 250k के plus followers को achieve नहीं किया so शायद मुझे मेरे strategy को quit करना पड़ेगा, for quarterly 2 and on। अब आपको मेरा 2024 का main goal तो पता चल गया और उसके साथ मेरे quarterly goals analysis भी समझ ली।
Growth Strategy to Grow in Instagram
अब time है to reveal my growth strategy, betting big on reels। photos में अभी पहले जैसा reach तो मिलता नहीं है तोअगर आपको Instagram पे fast और organically grow करना हो you have to bet big on reels। मैंने 2023 में 50000 plus followers gain किए। खाली तीन महीनों में all thanks to reels। okay ये तो पता है कि reels से ज्यादा growth मिलती है but daily reels क्यों? every reel I upload is a lottery ticket। दुनिया के सबसे interesting wealthy और successful लोगों के phone में same social media algorithm ही use होता है और इसका मतलब यह है कि आपकी reel किसी के भी feed में आ सकती है। because मैं consistently quality travel reels को upload करता हूं there is a bright chance कि मेरे ही niche में top brands या marketing agency को मेरी reel दिखे और उनसे मुझे future में अछि paid opportunity। मिले ये मेरे हिसाब से एक modern version है networking का rather than me reaching out to brands and people। मैं मेरा time invest करता हूं on creating high quality content जिसे brands मुझे सामने से mail करती है for a paid partnership। you won’t believe मेरी 1 of the मोस्ट फेवरेट Indian फिल्म डायरेक्टर जोया अख्तर स्टार्टेड फॉलोइंग मी। because उनके feed में मेरा कोई content आया जो उनको बहुत पसंद आया। अब मैं उनसे फिल्म्स रिलेटेड स्टफ डीएम पे बात करता हूं। and that is insane, otherwise मेरे पास कोई फिल्म बैकग्राउंड नहीं है। उनको कभी access नहीं मिलेगा to such top Indian फिल्म directors that is why very reel जो आप upload करोगे is your chance to win a lottery ticket। uploading reels daily helps me learn rapid अगर आपको कुछ सीखना हो तो आपको daily प्रैक्टिस करना पड़ेगा और पब्लिक के साथ शेयर करना पड़ेगा for feedback। अगर आप कोई भी skill पे अपने consistently 900 मिनट्स को दे रहे हो तो आप जरूर उस skill को fast सीखोगे। अब आपको यह तो पता चल गया कि 2024 में मेरी growth strategy में reels सबसे इंपॉर्टेंट पार्ट प्ले कर रहा है।
The Mix Up Strategy Instagram
but मैं daily reels upload कैसे कर पा रहा हूं the Mix Up strategy। देखो आपकी हर reel तो ब्लॉकबस्टर नहीं हो सकती and that is fine। मेरी reels low effort और high effort दोनों होती है। for example अगर मैंने एक वाराणसी की high and ट्रांजिशन editing वाली Article को upload की तो मैं नेक्स्ट डे कोई सिंपल दो-तीन क्लिप्स वाला स्लो मोशन सिनेमेट Article upload करूंगा because मैं ये game long term खेल रहा हूं और मुझे एक महीने में ही bun out नहीं होना है मुझे sustainably grow करना है। वैसे आप भी अपने niche और content स्टाइल के हिसाब से बैलेंस रखो बिटवीन low effort and high effort reels। so मैं हफ्ते में दो से तीन high effort reels और चार से पांच low effort reels को upload करूंगा। बस आपको कुछ रिलेटेबल टेक्स्ट यूनिवर्सल इमोशंस पे लिखना है। that is happiness, sad, excitement, wonder etc। जो बहुत लोग फील करते हैं। but क्या खाली रिलेटेबल टेक्स्ट काफी है कोई भी reel viral बनाने के लिए? नहीं फोकस on visuals daily million plus reels upload हो रही है। तो उसमें से आप स्टैंड आउट कैसे करोगे by Uploading high quality reels। ये 2024 है और आजकल सारे स्मार्टफोंस में डिसेंट कैमरा है और अगर आप टॉकिंग हेड reels को shoot करते हो, तो आपको shoot करना है इन 1080p या 4k 30fps। और अगर आप मेरे जैसे visual story telling या cinematic reels को shoot करते हो तो आपको 4k 30fps या 60fps पे shoot करना है। मेजोरिटी reels 30fps में but अगर आपको ईस Article क्लिप को स्लो करना हो इन editing तो आप 60fps या 120fps में shoot कर सकते हो।
Make Reels that you would Love To Watch for Instagram
ये मेरा एक गोल्डन rule है अगर मैं मेरी खुद की reel मेरे feed में stalk करके नहीं देखूंगा तो तो मेरी audience कैसे इंटरेस्टेड होगी to watch that reel? आपके reels में कुछ ना कुछ तो value able होना चाहिए बी इट एंटरटेनमेंट इंफॉर्मेशन या फिर इंस्पिरेशनअगर आप एक beginner हो और आपको ये नहीं आता है कि reels कैसे और किस पे बनाए तो आप अपने ही niche के टॉप creators को study करो। आप उनके शूटिंग, टेक्स्ट एडिटिंग, photos आइडियाज, ट्रेंडिंग ऑडियोज को इंप्लीमेंट कर सकते हो अपने reels में in your own unique way। और अगर आपको ऐसे reels बनाने नहीं आती तो improve your skills। but जो मैंने स्टार्टिंग में बताया था जो मैं एक हैक use करता हूं जिससे मुझे repeatedly million plus views आते हैं that is repurpose your viral content। आपको अपने reels को repurpose करना है और वो भी सारी reels नहीं जो भी proven viral reels है उनको ही। but क्या आपको same reel को एगजैक्टली reupload करना है Yes and no? इसके लिए आपको पहले कोई भी थर्ड पार्टी Article editing app की जरूरत होगी। that could be vn video editor इनशॉट मैं vn Article editor प्रेफर करता हूं। इसमें आप कोई भी reel बनाते हो तो एक प्रोजेक्ट फाइल रह जाता है। so जो भी पुरानी reel है जिसको मुझे repurpose करना है उसका मैं ऑडियो को रिप्लेस कर देता हूं with the current trending audio जो मुझे use करना है। फिर मैं पूरे टाइमलाइन में जाके कोई भी दो-तीन क्लिप्स को रीऑर्डर करके सबसे आगे डाल दूंगा। इसका मतलब मेरी पूरी reel same है बस मैंने मेरी क्लिप्स को रीऑर्डर कर दिया है on a new trending audio। और अब मेरी नई reel ready।
आपने मेरी 2024 की growth strategy तो सीख ली but अगर आपको अपने डेड Instagram account revine करना है तो मैंने मेरा 5 step framework को reveal किया है। इस Article में क्लिक हियर to वच thank you for watching।
One Comment on “INSTAGRAM ACCOUNT STRATEGIES IN 2024”