क्यू चलाया गया Nagarjuna की Convention Hall में Bulldozer Action
Akkineni Nagarjuna Telugu cinema के superstar, कुछ दिनों पहले अपने बेटे Naga Chaitanya की सगाई को लेकर खबरों में थे. 24 August को उन्होंने एक post share किया social media पर जिसके बाद से Nagarjuna social media पर trend कर रहे हैं. मामला है उनकी property पर हुए Bulldozer Action का film Industry के इतने बड़े star की property पर आखिर Bulldozer कैसे चल गया और बदले में Nagarjuna ने क्या कहा? इस सब जानेंगे इस Article में.
ANI की क्या कहना है
24 August की सुबह news agency ANI ने जानकारी दी कि हाइड्रा ने Nagarjuna के convention hall को तोड़ दिया. हाइड्रा माने Hyderabad, आपदा प्रबंधन एवं संपत्ति संरक्षण agency खबर में बताया गया कि Rangareddy जिले में हाइड्रा ने पुलिस के साथ N Convention Hall में Bulldozer चला दिया. माधापुर DCP बताया की ये property FTL zone पर बनी हुई थी इसलिए इस पर कार्रवाई हुई. खबर में आगे बढ़ने से पहले आपको बता देते हैं कि FTL का मतलब होता है Full Tank Level. ये zone आखिर होता क्या है? झील, तालाब, नाले जैसी कोई भी water bodies होती है उसके आसपास के इलाके को FTL zone कहा जाता है. Telengana सरकार इस zone में किसी भी तरह के construction की इजाजत नहीं देती है. यही कारण है कि Nagarjuna के Convention Hall को तोड़ दिया गया.
इस मामले पर Nagarjuna का क्या कहना है
Bulldozer Action से दुखी होकर Nagarjuna ने social media platform apps पर एक post भी लिखा. उन्होंने लिखा कि N Convention Hall में गैर कानूनी तरीके से लिए गए Action से दुख हुआ. मैंने ऐसा कुछ भी नहीं किया जिससे कानून का उल्लंघन हो. मेरी property का 1 inch का हिस्सा भी कानून का उल्लंघन नहीं करता है. रही बात मेरी जमीन पर बनी building की तो व पहले भी इस मामले में मिले notice पर stay लगाया जा चुका है. यह बिल्कुल साफ है कि आज जो तोड़फोड़ की गई है वो पूरी तरह से गलत है. इस संबंध में मुझे कोई notice भी नहीं दिया गया है. यह मामले अभी court में चल रहे हैं, अगर court में मैं गलत साबित हो जाता तो कानून का पालन करने वाला नागरिक होने के नाते मैं यह property खुद ही तोड़ देता. मैं अपना पक्ष रखने के लिए यह सब लिख रहा हूं अधिकारियों ने गलत तरीके से जो तोड़फोड़ की है हम उस संबंध में court से राहत की मांग करेंगे.
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि ये Convention Centre जो है वह 10 acre की जमीन पर बना हुआ था यह property कई नियमों का उल्लंघन कर रही थी. ऐसा दावा किया जा रहा है इसकी करीब सवा acre जमीन FTL zone वाले हिस्से में आती है, जबकि 2 acre जमीन Lake Buffer Zone वाले हिस्से में थी. यह मामला Telengana High Court में चल रहा था. Property के खिलाफ लिए जाने वाले Action पर court ने stay भी लगाया था. Nagarjuna ने अपनी post में इस बात का भी जिक्र किया है. आपको बता दें कि Nagarjuna का यह Convention Centre शादियों और दूसरे महंगे events को लेकर काफी मशहूर था.
Indian Express के Reports
Indian Express की reports के मुताबिक इस Action के पीछे एक और वजह है दरअसल अक्सर आरोप लगते हैं कि; Revanth Reddy सरकार BRS नेताओं के खिलाफ हाइड्रा Agency का इस्तेमाल करती है. Express की reports के मुताबिक हाइड्रा ने अपनी छवि को साफ करने के लिए यह Action लिया है.
मामला अतिक्रमण का हो या अवैध कब्जे का हो या फिर किसी अपराधी के खिलाफ लिए गए Action का हो, देश भर में Bulldozer Action खूब लिया जा रहा है. Uttar Pradesh की Yogi सरकार से शुरू हुआ यह Action अब Congress शासित राज्यों में भी लिया जा रहा है. Nagarjuna के Convention Hall में हुए Bulldozer Action पर आपकी जो भी राय है आप हमें comment section में जरूर बताइएगा.
One Comment on “NAGARJUNA N CONVENTION HALL BULLDOZER ACTION NEWS”