STUDENT PROTEST IN BANGLADESH [5TH AUGUST 2024]

      Bangladesh में हुई बिवाद

      5 August 2024 इस तारीख को कुछ ऐसा हुआ है जिसे Bangladesh लंबे समय तक याद रखेगा। यह वही तारीख है जब भारी Protest के आगे Sheikh Hasina की ताकत कम पड़ गई। ये वही तारीख है जब Bangladesh के सेना प्रमुख ने ऐलान किया कि Sheikh Hasina ने प्रधानमंत्री पद से इस्तीफा दे दिया है और अब अंतरिम सरकार देश चलाएगी। भारी उथल पुथल के बीच 5 August को ही खबर आई कि Sheikh Hasina सुरक्षित जगह जाने के लिए निकल गई। उधर Sheikh Hasina के आवास पर जमकर बवाल देखने को मिला; वहां प्रदर्शनकारियों ने धावा बोल दिया। खबरें आई कि प्रदर्शनकारियों ने वहां से सामान लूटा और Hasina के सत्ता से हटने का जश्न मनाया इतना ही नहीं Sheikh Hasina के पिता Sheikh Mujibur रहमान की मूर्ति को नुकसान पहुंचाने की तस्वीरें भी सामने आई। तो सवाल यह है कि Bangladesh में Sheikh Hasina के खिलाफ इतना गुस्सा कैसे फूट पड़ा?

      Bangladesh में बिवाद होने का कारण

      Bangladesh में कुछ दिनों पहले मुख्य विवाद उस प्रावधान को लेकर भड़का था जिसके तहत 1971 में Bangladesh के मुक्ति संग्राम में हिस्सा लेने वाले लड़ाकों के संबंधियों को सरकारी नौकरियों में 30% आरक्षण देने का प्रावधान किया गया था। इस दौरान देश में भारी हिंसा भड़क उठी थी। News Agency AP के मुताबिक इसके बाद Supreme Court ने फैसला सुनाया कि युद्ध नायकों से जुड़ा quota घटाकर 5% किया जाना चाहिए और 93% नौकरियां merit के आधार पर आवंटित की जानी चाहिए। फैसले में बाकी की 2% आरक्षण का प्रावधान जातीय अल्पसंख्यकों और transgender और PWD लोगों के लिए किया गया। सरकार ने Supreme Court के फैसले को स्वीकार भी कर लिया, लेकिन प्रदर्शनकारियों ने हिंसा के लिए जवाबदेही की मांग जारी रखी। जिसके लिए उन्होंने सरकार के बल प्रयोग को जिम्मेदार बताया  के AP मुताबिक Hasina ने 3 August को छात्र नेताओं के साथ बातचीत का प्रस्ताव भी रखा था, लेकिन एक co-ordinator ने इससे इंकार कर दिया और Hasina के इस्तीफे की मांग की।

      क्या हुआ था 3 August को Bangladesh में

      इस बीच 3 August को Bangladesh में फिर से बड़े पैमाने पर हिंसा हुई जब सत्ता विरोधी प्रदर्शनकारी असहयोग कार्यक्रम में हिस्सा लेने पहुंचे। प्रदर्शनकारियों ने लोगों से tax और utility bill ना देने और काम रोकने जैसी गतिविधियों का अनुरोध किया। सत्ता पक्ष के समर्थकों ने इन प्रदर्शन कायों का विरोध किया और उनके बीच झड़पें हो गई स्थानीय Media, Reporters के मुताबिक 4 August को भड़की हिंसा में 10 से ज्यादा police कर्मियों समेत करीब 100 लोगों की मौत हो गई। इससे कुछ दिन पहले हुई हिंसा में 200 से ज्यादा लोगों की जान चली गई थी।

      सेना प्रमुख ने प्रदर्शनिकार्यों से क्या कहा, Bangladesh

      5 August को भी Bangladesh में हिंसा हुई जब प्रदर्शनकारी Long March to Dhaka के लिए जुटे। इस दौरान भी लोगों की जान जाने की खबरें सामने आई। इस बीच अचानक अपुष्ट खबरें आने लगी कि Sheikh Hasina ने इस्तीफा दे दिया। फिर सेना प्रमुख Media के सामने आए और उन्होंने Hasina के इस्तीफे की पुष्टि करते हुए कहा कि अब अंतरिम सरकार देश चलाएगी। उन्होंने यह भी कहा कि उन्होंने राजनीतिक नेताओं से मुलाकात की और उन्हें बताया कि सेना कानून व्यवस्था की जिम्मेदारी संभालेगी।

One Comment on “STUDENT PROTEST IN BANGLADESH [5TH AUGUST 2024]”

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *