TIPS FOR DOING DIGITAL MARKETING IN 2024

      2024 में Digital Marketing करने के कुछ Tips

      Digital Marketing Industry में बहुत बड़े-बड़े चेंजेज होने वाले हैं, Digital Marketers और Content Creators and Business इनके लिए बहुत perfect time है start करने का, grow करने का। कैसे वो आज समझेंगे क्योंकि मैं लाया हूं एक बहुत ही information के ऊपर Article। आज हम देखेंगे Digital Marketing field में क्या trends है, Google, Instagram, Meta वगेरा क्या changes ला रहे है आगे और इस वजह से क्या changes आएंगे Digital Marketing field में। सारे problems and solutions discuss करेंगे।  देखो Marketing continuously change और revolve होने वाली field है। लोगों के behavior या consumption pattern जैसे-जैसे change होंगे उस हिसाब से Marketing strategy भी change होती रहती है। And social media और Digital Marketing field में जब changes आते हैं जो लोग इन trends को समझकर skill सीख लेते हैं वो आगे बढ़ते ही बढ़ते हैं। सो बहुत बढ़िया time है शुरू करने का। सारे trends मैं आपको बताने वाला हूं।

  • 1st Digital Marketing is Advertisement (ऐड्वर्टाइज़्मन्ट)

      Digital Marketing का सबसे जरूरी tool है Advertising, Organic Content और SEO जरूरी है। But जिस brand ने सही ad, सही लोगों को सही तरीके से दिखा दी वो within month sales and followers दोनों में क्रेजी increase देख रहे हैं। 2024 में कुछ trends दिखने वाले हैं, ये related है Google के cookies वाले changes से। Cookies basically permissions होती है, जिसको accept करने पर आपका location, search या आपका जो भी needs और activities है वो Google track कर सकता हैं। So पहले किसी भी website को visit करने से पहले आपको accept cookies करना पड़ता था Content देखने के लिए। Then आया कि आप select कर सकते हो cookies की preference, आपको कौन-कौन सी allow करनी है। But अब कुछ ही वक्त में कुकीज complete remove कर दी जाएगी। Safari Browser ने तो Ios हटा भी दी है। इससे ads पर क्या फर्क पड़ेगा? अब क्योंकि ये tracking बंद हो सकती है। Ads के लिए अपनी audience को target करना मुश्किल हो सकता है। क्योंकि उनकी real time activity और needs का data नहीं collect हो पाएगा। Google और Facebook ads का data collection different रहता है, but Google भी smart हैं कोई ना कोई तरीका ले ही आएगा।

  • 2nd Digital Marketing is Remarketing and Retargeting (रेमार्केटिंग और रेटरगेटिङ)

      अब देखो हर type की search queries के लिए Google जो result देता है उन्मे changes ये है काफी। अब आपको ज्यादातर सीधे products दिख जाते है, अगर आप services वगैरह search करोगे तो sponsored या promoted website दिखाएगा या सीधे brand वेबसीटेस दिखेंगी, Blogs वगेरा अब इतना top में नहीं मिलेगा। So Performance Marketing और Ads का game full on चल रहा है और इसमें बहुत जरूरी होता है Retargeting। Simple भाषा में बताऊँ तो आपके शुरू के कुछ ad जो चलते हैं उसमें से data को use करके उन customers को फिर से ads दिखाना। जिनके chances है आपके product या service purchase करने के। So जैसे मैंने एक ad चलाया और मुझे पता चला कि इतने लोगों ने product page visit किया, इतने लोगों ने wish list किया, इतने लोगों ने cart में डाला, अब ये लोग हैं जिनको interest तो है मेरी offering में। इन्हीं लोगों को मैं अगले ads में target करूंगा तो ज्यादा chances है कि मुझे sales मिलेगी। But problem है कि cookies तो आगे allow होने नहीं वाली तो ये सब data collect करके retarget करेंगे कैसे? और इस वक्त काम आएगी strong branding और Content Creation। इससे जो आपकी audience बनेगी वो high quality बनेगी। जिनको आपके offering की need या interest होगी और वही आपका customer base बनेंगे। कैसे उसका answer अगले point में मिलेगा।

  • 3rd Digital Marketing is Influencer Marketing Trends (इन्फ़्लुएनकेर मार्केटिंग ट्रेंड्स)

      यह field का boom तो अभी चलते रहने वाला है। बस पहले companies influencers पर ज्यादा rely कर रही थी, पर अब company founders and members भी involve हो रहे हैं। तो यहां personal connect बनाने के लिए brands खुद interact करते हैं अपने audience के साथ। अब जैसे आप देखो Small Medium Businesses के founders आगे आ रहे हैं, अपनी story share कर रहे हैं, अपनी team को भी Content में involve कर रहे हैं। ये trend 2024 में और ज्यादा देखने मिलेगा and similarly influencers अब खुद भी अपने products and services offer करने लगे हैं।

  • 4th Digital Marketing is Instagram (इंस्टाग्राम)

      अब चलते हैं Instagram की trends की ओर, Instagram पर Business और Influencers crazy benefit कर रहे हैं और एक बहुत बड़ा Digital Marketing Business Platform बन चुका हैं। 2024 में बहुत कुछ नया देखने मिलेगा। Instagram ने बहुत updates भी announce किया है, नए Influencers को Instagram पर trophies और achievements, जिनको cross करने के बाद दो weeks तक उनको को reach और engagement के लिए Instagram push करेगा। तो अगर अभी आप start कर रहे हो तो बहुत बढ़िया हैं। शुरू के 10k से 12k followers में ज्यादा time नहीं लगेगा और यह बहुत अच्छा head start होगा। AI and Automation देखो Digital Marketing में AI tools का use हो रहा है, but वो technology इतनी advance नहीं हुई है कि वो job ले ले। Audience को समझकर और trends को समझकर उनके हिसाब का Content उनसे connect होने वाले way में बनाना या फिर चाहे videos and images को smart and creative combo में तैयार करना, इसमें human creditability बहुत जरूरी है। आपकी audience को आपसे ज्यादा AI नहीं समझ सकता, but हां old Digital Marketing तो dead है। AI Marketing की ओर हम बढ़ रहे हैं, जहां AI और Automation के trend strong दिख रहे हैं। 2024 के trends में Automation जरूर बहुत बढ़ रहा है। आपको कई brands के WhatsApp messages last 1 साल में आने लाँगे होंगे, पहले promotional general text messages के mails आते थे, आपस के notifications आते थे, बट अब आपको बहुत specific messages WhatsApp पर आ रहे होंगे। जो product cart में डाल कर कॉर्ड दिया उसका मैसेज, कुछ दिन बाद उसिक discount का message या फिर आपके past purchase से related और fresh items या offers। ये Automation से हो रहा है। कई बार किसी ad पर message on WhatsApp आता हैं। उस पर जाओगे तो WhatsApp Bot की help से आपसे बात होती हैं। Influencers बोलते है की comment for link फिर आपके dm में link आती हैं, वो भी Automation की help से। So Automation कई जगह use होने लगा है Digital Marketing में।

  • 5th Digital Marketing E-Commerce (इ-कॉमर्स)

      Social media पर ही purchasing कर पाओगे। Instagram, brands and Insta के through shopping तो बहुत हो ही रही हैं, but अब Instagram ने updates भी निकले हैं जिससे social media E-Commerce में और भी grow दिखेगा। कई countries में live commerce and shoppable ads जैसी चीजें already आ गई है, India में भी बहुत जल्दी इस टाइप का E-Commerce आपको देखने मिलेगा। So किसी भी product के नीचे आपको get order option मिलेगा, वहां product का name and price डाला जा सकता है। तो वहीं से customer purchase कर सकते हैं। आपके पास order की request आएगी और आप confirm कर सकते हो। So कोई website या app पर customer को नहीं जाना पड़ेगा directly वहीं से order place हो जाएगा। अब आगे जाकर payment method भी वही आने लगेगी, so कोई और platform तक जाना ही नहीं, सब उस एक ही जगह हो जाएगा।

      तो दोस्तों आज के लिए बस इतना ही, मिलते आगले Article में। तब तक के लिए bye bye and thank you for reading।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *