TOP 4 FREELANCE WEBSITES

  TOP 4 FREELANCE WEBSITE

     दोस्तों अगर आपका भी Fiver और Upwork पे Gig  बनाए हुए जमाना बीत गया है लेकिन एक भीproject नहीं मिला तो बिल्कुल सही जगह आए हो इस Article को देख के आप बहुत खुश हो जाओगे क्योंकि आज मैं आपको 4 ऐसे Freelance website के बारे में बताऊंगा जहां अभी competition बहुत low है लेकिन वहां से आप बहुत सारे high paying clients पा सकते हो। सिर्फ यही नहीं इनमें से 2 website  आपको high payment security का assurance देते हैं। और लास्ट वाले को मिस करोगे तो बहुत बड़ा लॉस करोगे क्योंकि वहां client आपको नहीं बल्कि आप client  को सेलेक्ट करने वाले हो। तो चलो जान ले ते  हैं कौन से हैं वो Top 4 Freelance  website  कैसे Gig बनाना है एंड अदर इंपॉर्टेंट पॉइंट्स सब कुछ स्टेप बाय स्टेप डिटेल में so without any further delay let’s get started।

1.Taskshift Freelance

      पहला है taskshift, I am sure आप में से बहुत कम लोगों ने इस website के बारे में सुना होगा। यहां आप हर skill से रिलेटेड सर्विस प्रोवाइड कर सकते हो। आपको सबसे पहले यहां sign up करना है उसके बाद my offer section पे जाके offer create करना है। इस website  को पसंद करने का हमारा सबसे बड़ा reason है यहां payment fraud ना के बराबर होता है बहुत टाइम clients काम करवा के पैसे नहीं देते और आपके पास हमेशा contract या proof भी नहीं रहता है। जिससे आप उनके against action ले सको। लेकिन यहां ऐसा नहीं होता क्योंकि इनके पास है advance fraud detection system होता है, जब भी कोई client  आपका सर्विस खरीदेगा तब उनको मनी डिपॉजिट करना पड़ेगा जो इनके स्क्रो account में डिपॉजिट रहता है। उसके बाद जब आपका काम हो जाएगा तब client  को आप work  दे दोगे और आपको अपना पैसा मिल जाएगा। ताकि ऐसा ना हो कि client  पैसा दिए बिनाproject लेके भाग जाए और बाकी platform से यहां commission भी काफी कम है और competition भी low है, इसीलिए यह आपके लिए एक बहुत अच्छा फ्रीलांसिंग website  बन सकता।

2.Behance Freelance

      है दूसरा है Behance, अगर आपको Behance के बारे में नहीं पता तो बता दूं ये एक portfolio building platform है। अगर आप google पे search करोगे तो बहुत सारे portolios मिल जाएंगे। यहां पे मेनली Graphic Designers, ui  Designers अपना work sample publish करते हैं। पर क्या आपको पता है यहां से आपको clients मिल सकते हैं और आप per project 6 figures तक चार्ज कर सकते हो। असल में यहां सेर्फ professional से अपना work शेयर करने नहीं आते बल्कि Freelance clients भी यहां Designer ढूंढने के लिए आते हैं। देखो Fiver Upwork  जैसे platforms में Gigs flooded है उनमें से कैटेगरी वाइज और अपने प्रेफरेंस के हिसाब से Designer  ढूंढना कभी-कभी मुश्किल हो जाता है। और तो और कुछ Gigs  इतने पुराने होते हैं कि उस Freelancer से कभी-कभी response नहीं मिलता। लेकिन यहां रेगुलरली Freelancers अपना portfolio project शेयर करते हैं और पूरा का पूरा केस स्टडी भी डाला होता है। इसलिए recruiter के लिए work  को examine करना काफी आसान हो जाता है और हायर करने का एक डायरेक्ट ऑप्शन भी मिल जाता है। जिससे recruiter Freelancer  से डायरेक्ट कांटेक्ट कर सकते हैं। तो अगर आप design रिलेटेड work  चाहते  हो तो कहीं और टाइम वेस्ट करना बंद करो और यहां अपना portfolio बनाओ।

3.Contra Freelance

      तीसरा website  है Contra, Contra  भी बिल्ड कर सकते हो और आपके clients डायरेक्ट आपका काम देख के आपसे contact कर सकते हैं। इनका एक और concept हमें बहुत अच्छा लगता है की ये आपसे एक भी पैसा charge नहीं करते है,मतलब कोई इनवेस्टमेंट की जरूरत नहीं हैं। Contra Freelancers के लिए नए opportunity ला सकता है। एंड दैट इज इनका नेटवर्किंग सिस्टम आप fellow Freelancers के साथ connection build कर सकते हो, जिससे आपका network  strong होगा और आप आगे जाकर group projects  में भी काम कर सकते हो। एक और अच्छी बात है इनका secure and transparent payment system,  जिससे आपको fraud की चिंता नहीं करनी पड़ती यहां Gig बनाने के लिए पहले for Freelancer mode पे स्विच करो और आपके सामने ये get started का ऑप्शन आ जाएगा। अब get started पे क्लिक करो और फिर I am an independent पे क्लिक करो। उसके बाद find opportunity ऑप्शंस को सिलेक्ट करो और फिर google account के मदद से sign in complete करो। अब आपको आपसे related कुछ questions पूछे जाएंगे उन्हे complete करो। नीचे देखो service का ऑप्शन मिलेगा , उसपे क्लिक करने से create service का ऑप्शन मिलेगा। उसोए क्लिक करके अपना Gig बनलों बस You’re ready to go।

4.YT Jobs Freelance  

      चौथे website का नाम है YT Jobs, इस website को देख के आप बहत खुश हो जाओगे क्यूंकी आप इस website पे per project 80000 का charge कर सकते हो। अगर आपको भी content creation से रिलेटेड work  में इंटरेस्ट है तो यह आपके लिए बेस्ट platform है। content creation skills मतलब, video editing, script writing, social media management, thumbnail editing एक्सट्रा इस website  के नाम से ही समझ सकते हैं। और देखो यहां ज्यादातर foreign youtubers ने job post की है इसीलिए यहां रेवेन्यू भी बहुत ज्यादा मिल रहा है। $100 से $1000 तक का ऑर्डर है यहां अप्लाई करने के लिए सबसे पहले यहां sign up करके अपना profile setup करो; अब portfolio section पे जाके कुछ special work add करो और jobs के लिए अप्लाई करो। चिंता मत करो अगर आपने पहले कहीं काम नहीं किया और आपके पास रियल लाइफ project नहीं है तो आप यहां अपना special work  भी add कर सकते हो। अगर आप portfolio को अच्छे से design करते हो देन आपके हायरिंग के चांसेस भी बढ़ जाएंगे। अब बस जाओ और इन ऑफर्स के लिए अप्लाई करो।  

      तो यह थे 4 ऐसे Freelance  website  जहां से आप हाई टिकट clients पा सकते हो वो भी secure psyment assurance के साथ। आप कौन सा website  यूज़ करोगे कमेंट में जरूर बताना। तो आज के लिए इतना ही दोस्तों आशा करता हूं Article हेल्पफुल लगा होगा यह तक बने रहने के लिए बहत बहत शुक्रिया।  

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *