TOUR OF DARJEELING

  जय हिंद दोस्तों कैसे हैं आप सभी दोस्तों आज मैं आपको इंडिया के फेमस हिल स्टेशनों में से एक Darjeeling की शेर कराने के साथ-साथ डार्लिंगTour की संपूर्ण जानकारी भी बताऊंगा । पश्चिम बंगाल का ये प्यारा सा Hill Station पहाड़ियों की रानी कहा जाता है । यहां की खूबसूरती, सुहाना Weather  और प्यारे प्यारे नजारे आपका दिल जीत लेते हैं । पूरे साल लाखों लोग यहां पर घूमने आते हैं तो अगर आप भी इस शानदार Hill Station पर घूमने की प्लानिंग बना रहे हैं तो ये Article आपकी बहुत हेल्प करेगा । इस Article में बात करेंगे आप Darjeeling  तक कैसे पहुंचेंगे, यहां पर आपकोHotel कहां पर लेना चाहिए, Darjeeling घूमने का सही तरीका क्या होता है, आप यहां पर कहां-कहां घूम सकते हैं, यहां पर खाने-पीने की कैसी व्यवस्था है और Article के लास्ट में बात करेंगे Budget   बारे में । तो चलिए शुरू करते है Tour ऑफ Darjeeling ।

      दोस्तों Darjeeling  अपने सीनिक व्यू ,चाय के बागानों और सुहाने Weather  के लिए बहुत ही ज्यादा फेमस है। तो चलिए फिर एकदम से शुरू करते हैं और जानते हैं की आप Darjeeling  तक कैसे पहुंचेंगे ?

1.कैसे पहुंचेंगे ?

Train

      सबसे पहले बात करते हैं Train की । यहां का वेल कनेक्टेड  रेलवे स्टेशन है न्यू जलपाईगुड़ी रेलवे स्टेशन जिसे njp रेलवे स्टेशन भी कहते हैं । सभी प्रमुख स्टेशनों से यहां तक डायरेक्ट Train आपको मिल जाएगी, यहां से Darjeeling  की दूरी लगभग 70 किलोमीटर की  है । न्यू जलपाईगुड़ी से Darjeeling  तक जान के बहुत से तरीके हैं । आपको रेलवे स्टेशन के बाहर ही बहुत से Taxi  वाले मिल जाएंगे जो आपसे 2000 से 25000 का चार्ज करते हैं । वहीं रेलवे स्टेशन के बाहर ही टूरिस्ट हेल्प सेंटर भी बना हुआ है यहां से भी आप Taxi  बुक कर सकते हैं । इसमें आपसे 1750 का चार्ज लेते हैं; वहीं आप अगर शेयरिंग Taxi  से भी जाना चाहते हैं तो आपको यहां पर शेयरिंग Taxi  भी मिल जाति हैं इसमें आपसे 400 से ₹500 पर पर्सन का चार्ज करते हैं । इतना चार्ज देकर आपको आराम से Darjeeling तक पहुंचा देते हैं; वहीं अगर आप Tour पैकेज से जाना चाहते हैं तो स्टेशन के बाहर ही बहुत से Tour पैकेज ऑफिस बने हुए हैं; जहां पर आपको 3 days और 2 night के लिए 15000 से 17000 चार्ज करते हैं । सभी मैन places को कवर कराने के बाद में वापस आपको यही पे ड्रॉप कर देते हैं इसमें आपकाHotel भी इंक्लूड रहता है । दोस्तों जो यहां पे एंट्री टिकट्स लगता हैं, और साथ ही साथ जो आपका खाना पीना है वो आपका अलग से रहता है अगर आपका ठीक-ठाक Budget   है अगर आप तीन से चार लोग हैं तो आपके लिए Tour पैकेज सबसे अच्छा रहेगा । इसमें आपको किसी भी तरह की कोई भी टेंशन नहीं रहती है । तो आप अगर चाहे तो Tour पैकेज से भी जा सकते हैं ।

Bus

      दोस्तों आप अगर बहुत ही सस्ते में Darjeeling  तक पहुंचाना चाहते हैं तो आप Bus से चले जाइए । Bus आपको सिलीगुड़ी Bus स्टैंड से मिलती है । न्यू जलपाईगुड़ी रेलवे स्टेशन से इसकी दूरी 6 किलोमीटर की रहती है, ऑटो वाले 40 से 50 रुपए का चार्ज करते हैं । सिलीगुड़ी से Darjeeling  के लिए पहले Bus 6:00 बजे जाति है और लास्ट Bus लगभग 1 से 2:00 बजे तक ही जाति है । शाम को यहां पर कोई भी Buses नहीं चलती हैं। Bus में आपसे 110 रुपए का चार्ज लिया जाता है ठीक है; काउंटर से आप टिकट लेकर आराम से Bus में बैठ जाइए और इस 65 किमी के शानदार सफर को पूरा करने में लगभग 3 से 4 घंटे का समय लग जाता है । दोस्तों Darjeeling  जाते समय आप लेफ्ट साइड वाले सीट पर बेठिए, लेफ्ट साइड से आपको बहुत ही प्यारे प्यारे सीनिक भी देखने को मिलते हैं । तो आप कोशिश करिए की आप लेफ्ट साइड वाली सीट पर ही बैठे ।

Flight

    वहीं अगर आपका प्लान Flight से आने का है तो यहां का नेयरेस्ट  Airport  Bagdogra Airport  है, जो Darjeeling  से 88 किलोमीटर की दूरी पर स्थित है । Airport  तक आने के बाद में आप Taxi या Bus के माध्यम से Darjeeling  तक आ सकते हैं । Taxi वाले आपसे 2500 से 3000 रुपए का चार्ज करते हैं; वहीं Bus से आने के लिए आपको पहले सिलीगुड़ी आना होगा फिर उसके बाद में आप Bus से आराम से Darjeeling  तक आ सकते हैं । दोस्तों Darjeeling  तक के सफर में पूरे ही रास्ते चाय के बागान और बहुत से सेल्फी पॉइंट पड़ते हैं, साथ ही साथ Toy Train का प्यारा सा ट्रैक आपके साथ-साथ चलता है पूरे रास्ते । आपको बहुत से छोटे बड़े टाउन देखने को मिलेंगे साथ ही साथ रास्ते में Toy Train के स्टेशंस भी पढ़ते हैं ।

Toy Train

      तो चलिए अब हम लोग बात कर लेते हैं Toy Train की । अगर आप Darjeeling  तक Toy Train से जाना चाहते हैं तो न्यू जलपाईगुड़ी रेलवे स्टेशन से सुबह 10:00 बजे Toy  Train जाति है जो शाम को 5:30 बजे पहुंचती है । दोस्तों ये सफर होता तो बहुत ही मजेदार है लेकिन इसमें आपके 7:30 से 8 घंटे का समय लग जाता है । तो अगर आप Toy Train से जाना चाहते हैं तो आप Toy Train का शानदार सफर पूरा करके Darjeeling  तक पहुंच सकते हैं । दोस्तों इसके टिकट की बात करें फर्स्ट क्लास में आपको 1400 का टिकट लगता है; वहीं ऐसी चेयर कार में आपको 1500 रुपए का टिकट देना रहता है । इसकी बुकिंग आप ऑनलाइन या ऑफलाइन नॉर्मल Train की तरह कर सकते हैं । लेकिन ऑफलाइन में सीट मिलना थोड़ा मुश्किल हो जाता है । इसीलिए मैं आपको एडवाइस करूंगा की आप इसकी ऑनलाइन बुकिंग करके ही इसका शानदार सफर कर सकते हैं । तो बहुत ही प्यारा और मजेदार सफर पूरा करके अब हम लोग पहुंच चुके हैं पहाड़ों की रानी कहे जान वाले Darjeeling  में ।

2. Hotel

      तो चलिए अब हम लोग बात करते हैं Hotel की । आपको Hotel कहां पर लेना सही रहेगा? दोस्तों ऐसे तो पूरे Darjeeling  में आप कहीं पर भी Hotel ले सकते हैं; लेकिन मैं आपको एडवाइस करूंगा आप Toy Train रेलवे स्टेशन के पास में गांधी रोड पर या मॉल रोड पर आपको Hotel लेना चाहिए । यहां पर Hotel के रेट 800 से स्टार्ट हो जाते हैं जो आप 10000 तक के Hotel ले सकते हैं । इन प्लेस पर आपको बहुत से Hotel मिल जाएंगे, आप अपने Budget   के हिसाब से आराम से Hotel देखकर एक प्यारा सा रूम ले सकते हैं ।

3. Darjeeling’s Weather

      तो चलिए दोस्तों अब हम लोग बात करते हैं यहां के Weather  की । पूरे ही साल यहां पर Weather  बहुत ही ज्यादा सुहाना और ठंडा रहता है । यहां पर जब भी आप घूमने के लिए आइए तो अपने साथ में एक दो वूलन क्लॉथस जरूर लाइए और यहां के Weather  का कोई भी भरोसा नहीं है यहां पर Weather  बहुत ही जल्दी बदल जाता है । एक पल में आप धूप देखेंगे तो दूसरे ही पल आप बादलों से घिर जाएंगे । बहुत ही जल्दी यहां पर बारिश होने लगती है तो आपको कोशिश करिए की अपने साथ में रेनकोट या अंब्रेला जरूर रखें । आपको घूमने में यह अम्ब्रेला बहुत ही ज्यादा हेल्प करेगा ।

4.Tour Of Darjeeling

      तो चलिए अब हम लोग बात करते हैं Darjeeling  में घूमने का सही तरीका क्या रहता है । दोस्तों यहां पर घूमने के लिए आप Taxi  बुक कर लीजिए । ऐसे तो Taxi  वाले आपसे बहुत ज्यादा चार्ज मांगते हैं लेकिन 2000 से 2.5 हजार में आपको 10 किमी की रेंज में जितने की फेमस प्लेस पढ़ते हैं उन सभी को कवर करा देते हैं ।

a. Himalayan Zoo

      तो चलिए एक Taxi  बुक करने के बाद में सबसे पहले हम लोग चलेंगे यहां के Himalayan Zoo में घूमने के लिए । यहां पर आपको ₹60 का एंट्री टिकट लगता है और अगर आपके पास में कैमरा है तो ₹10 का अलग से चार्ज लिया जाता है । ये Zoo बहुत ही प्यारा बना हुआ है, यहां पर आप बंगाल के बहुत ही फेमस एनिमल्स देख सकते हैं । यहां पर आप भालू, बंगाल टाइगर Himalayan  हिरण, ब्लैक पैंथर, रेड पांडा व्हाइट लेपर्ड और भी बहुत से जानवरों को देख सकते हैं । यहां के व्यूज बहुत ही प्यारा लगता हैं । यहां पर आप वेस्ट बंगाल की ट्रेडिशनल ड्रेस में भी फोटो शूट कर सकते हैं । दोस्तों Zoo की अंदर ही Himalayan  माउंटेन म्यूजियम भी बना हुआ है । ये म्यूजियम भी बहुत प्यारा है यहां पर आप माउंटेन से रिलेटेड बहुत सी फेमस चीजों को देख सकते हैं; साथ ही साथ यहां पर एक और भी म्यूजियम बना हुआ है । यहां पर बंगाल में पाई जान वाले बहुत से पक्षी जानवर और अनेक चीजों को देख सकते हैं । दोस्तों यहां पर दो से तीन घंटे घूमने के बाद में अब हम लोग चलेंगे अपने नेक्स्ट प्लेस पर ।

b.Peace Pagoda

      हमारा नेक्स्ट प्लेस है Peace Pagoda, Japanese Temple । दोस्तों यह प्लेस भी बहुत ही प्यारा प्लेस है । यहां पर भी सभी टूरिस्ट घूमने जरूर आते हैं । यहां पर बुद्ध जी की बहुत ही प्यारी सी मूर्ति स्थापित है साथ ही साथ बुद्ध जी का टेंपल भी बना हुआ है । यहां पर आप आराम से घूम सकते हैं साथ ही साथ अपनी प्यारी प्यारी फोटो शूट भी कर सकते हैं । तो यहां पर घूमने और दर्शन करने के बाद में अब हम लोग चलेंगे अपने अगले प्लेस पर ।

c.Rock Garden

      हम लोगों का अगला प्लेस है Rock  Garden, जो यहां से 8 किलोमीटर की दूरी पर स्थित है । दोस्तों Rock Garden जाने तक का रास्ता बहुत ही प्यारा है बीच में बहुत से प्वाइंट्स पढ़ते हैं दोनों साइड में आपको टी Garden  देखने को मिलते हैं । तो अब हम लोग पहुंच चुके हैं Rock  Garden । दोस्तों यहां पर आपसे ₹20 का एंट्री टिकट लगता है । यहां की नजारे बहुत ही ज्यादा प्यारा लगता हैं । यहां पर वॉटरफॉल भी है । वॉटरफॉल के चारों और बहुत ही खूबसूरती से इस पार्क को बनाया गया है साथ ही साथ यहां पर आप अलग-अलग तरह के पेड़ पौधे भी देख सकते हैं । जिसके नजारे बहुत ही खूबसूरत लगता हैं । वॉटरफॉल के ऊपर तक जान के लिए एक ट्रैक भी बना हुआ है अगर आप ट्रैकिंग करने के शौकीन हैं तो आप ट्रैक भी कर सकते हैं । बहुत ही बड़ा पार्क बना हुआ है आप अगर चाहे तो यहां पर प्यारी-प्यारी ड्रेस में अपनी फोटो शूट भी कर सकते हैं । तो आप अपना कुछ समय यहां पर जरूर दीजिए आपको यहां पर बैठ के बहुत ही ज्यादा सुकून मिलेगा ।

d.Ganga Maiya

      यहां पर घूमने के बाद में अगर आप चाहे तो Ganga Maiya पर भी जा सकते हैं । यह भी यहां का एक मैन टूरिस्ट पॉइंट है । मैक्सिमम लोग यहां पर घूमने जरूर जाते हैं तो आप अपनी लिस्ट में Ganga Maiya पार्क को भी शामिल कर सकते हैं । Rock  Garden  से वापसी करने के टाइम पर आपको यहां पर चाय के बागानों में घूमने जरूर चाहिए । इसका एक्सपीरियंस बहुत ही खास रहता है साथ ही साथ अपनी यादों के लिए आप प्यारी-प्यारी फोटो शूट जरूर करिए ।  तो दोस्तों आप इस Garden  में जरूर घूमने जाइए जहां पर भी आपको टी Garden  दिखे जाए आप आराम से गाड़ी को रोककर  घूमने जरूर चाहिए आपको । यहां पर इंजॉय करके बहुत ही ज्यादा अच्छा लगेगा ।

e.The Mall

      यहां पर इंजॉय करने के बाद में अब हम लोग अपने Hotel के पास में आ जाएंगे कुछ देर आराम करेंगे । और अब हम लोग चलेंगे The Mall । Mall यहां का बहुत बड़ा ओपन एरिया है यहां पर आप हॉर्स रीडिंग कर सकते हैं और भी बहुत से एक्टिविटीज हैं जिनको आप यहां पर कर सकते हैं । बच्चों के लिए प्लेस बहुत ही अच्छा प्लेस रहता है । यहां पर बच्चे बहुत से गेम्स को एंजॉय कर सकते हैं आप यहां पर आराम से बैठकर यहां के Weather  का मजा ले सकते हैं । दोस्तों यहां के नजारे बहुत ही ज्यादा प्यारा लगता हैं । तो आपको यहां पर बैठकर बहुत ही ज्यादा अच्छा लगेगा । दोस्तों ये प्लेस Darjeeling  का मैन प्लेस है । यहां पर आप मार्केटिंग भी कर सकते हैं । पूरे रास्ते यहां पर बहुत बड़ी मार्केट बनी हुई है आप अगर यहां पर शॉपिंग करना चाहते हैं तो शॉपिंग भी कर सकते हैं साथ ही साथ यहां पर बहुत से आइटम्स को भी खरीद सकते हैं । यहां पर आपको हर तरह के आइटम्स मिल जाएंगे साथ ही साथ खाने पीने की भी यहां पर आपको बहुत ऑप्शन मिल जाते हैं । Darjeeling  की चाय बहुत ही ज्यादा फेमस है यहां पर आपको बहुत ही अच्छी और ब्रांडेड चाय मिलेगी तो आप अगर चाहे तो अपने घर के लिए चाय भी ले जा सकते हैं । तो यहां पर एंजॉय करने के बाद में अब हम लोग अपने Hotel में आ जाएंगे ।

f.Tiger Hills

      दोस्तों Tiger  Hills  अपनी सीनिक व्यू के लिए बहुत ही ज्यादा फेमस है । यहां पर बड़ी संख्या में सनराइज देखने के लिए लोग आते हैं । दोस्तों यहां से पूरे Darjeeling  के नजारे देखने को मिलते हैं । यहां से Darjeeling  के नजारे बहुत ही खूबसूरत लगता हैं साथ ही साथ यहां से आप कंचनजंगा की खूबसूरत चोटी के नजारे भी देख सकते हैं । यहां पर एंजॉय करने के बाद में आप बस्तियां लोग भी जा सकते हैं । ये प्लेस भी बहुत ही ज्यादा शानदार प्लेस है यहां पर ट्रैक लूप बना हुआ है । यहां पर आप Toy Train की राइड करके भी आ सकते हैं । यहां पर बहुत ही बड़ा पार्क भी बना हुआ है । यहां के व्यूज और लोकेशन आपका दिल जीत लेंगे यहां पर आप गोरख सोल्जर की याद में गोरख मेमोरियल भी बना हुआ है । यहां पर भी आप जा सकते हैं । दोस्तों ये प्लेस बहुत ही शानदार है आप बस्तियां लोग जरूर आईये । इन प्लेस के अलावा आप होम मिनिस्ट्री भी जा सकते हैं प्लेस भी बहुत ही अच्छा प्लेस है । मैक्सिमम टूरिस्ट यहां पर भी घूमने आते हैं । साथ ही साथ आप Darjeeling  में रोब का भी मजा ले सकते हैं । robes में आपको पूरे Darjeeling  के नजारे देखने को मिलते हैं जिसको देखकर आपका दिल खुश हो जाएगा । तो आप अगर चाहे तो रोब को भी एंजॉय कर सकते हैं । दोस्तों Darjeeling  की Toy Train बहुत ही ज्यादा फेमस है अगर आप यहां पर Toy Train की राइड भी करना चाहते हैं तो आप यहां पर राइड कर सकते हैं । पहले Toy Train सुबह 9:20 पर जाति है जो 2 घंटे घूमाने के बाद में आपको फिर से यही पे ड्रॉप कर देती है । स्क्रीन पर आप इसकी टाइमिंग देख सकते हैं आप अपने हिसाब से इसकी राइड कर लीजिए । दोस्तों यहां पर दो टाइप की Toy Train चलती हैं एक चलती है स्ट्रीम इंजन Toy Train दूसरी चलती है । डीजल इंजन Toy Train में आपको ₹1000 टिकट लगता है वहीं;स्ट्रीम इंजन वाली Toy Train में 1500 टिकट लिया जाता है । इसकी बुकिंग आप नॉर्मल ट्रेंस की तरह कर सकते हैं । लेकिन आप इसकी ऑनलाइन बुकिंग करके ही आए क्यूंकी ये Toy Train बहुत ही जल्दी फूल हो जाति है । तो आप अगर कम समय में घूमने चाहते हैं तो यह राइड जरूर करिए क्योंकि दोस्तों Darjeeling  की Toy Train का एक्सपीरियंस बहुत ही ज्यादा खास रहता है ।

5. Foods

      तो चलिए दोस्तों अब हम लोग बात करते हैं खाने-पीने की । दोस्तों यहां पर खाने पीने के आपको कोई भी कमी नहीं मिलेगी । veg , non veg  दोनों तरह के फूड आपको यहां पर मिल जाएंगे । लेकिन दोस्तों यहां पर नॉनवेज फूड बहुत ही ज्यादा खाया जाता है तो इसलिए आपको नॉनवेज के ऑप्शन से ज्यादा मिलते हैं । वहीं veg  फूड भी आपको आराम से मिल जाएगा । खाने पीने की आपको यहां पर कोई भी कमी नहीं रहेगी ।

6.Which Time is best for Tour Of Darjeeling

      तो चलिए अब हम लोग बात करते हैं यहां पर आने का सबसे अच्छा समय कौन सा रहता है? कब आपको Darjeeling  का Tour Plan करना चाहिए? दोस्तों ऐसे तो आपके पास में जब भी टाइम हो पूरे साल आप यहां पर घूमने आ सकते हैं; लेकिन अक्टूबर से लेकर मे  तक  टाइम तक यहां पर बहुत ही ज्यादा भीड़ भर रहती है । क्योंकि यहां पर सर्दियों तो होती ही होती हैं साथ में गर्मियों के समय पर भी यहां का Weather  बहुत ही ज्यादा सुहाना रहता है । तो आप कोशिश करिए अक्टूबर से लेकर मे के बीच में आप कभी भी यहां पर एंजॉय करने आ सकते हैं ।

7. Budget

      तो चलिए अब हम लोग बात करते हैं सबसे जरूरी क्वेश्चन Budget   की । कितने Budget   में आप इस प्यारे से Tour को कर कर लेंगे? दोस्तों मैं मान के चलता हूं की आप कम से कम दो या तीन लोग हो तो यहां पर आएंगे ही आएंगे क्योंकि दो या तीन लोगों में आपका Budget   थोड़ा सा डिवाइड हो जाता है । अगर आप यहां पर लोकल ट्रांसपोर्ट use करते हैं Taxi  बुक करते हैं साथ ही साथ एक Budget  Hotel लेते हैं तो आप मान के चलिए की आप 5000 से 6000 के Budget   में बहुत ही अच्छे तरीके से इस प्यारे से Tour को कर लेंगे । वही आपका Budget   हाई-फाई है अब वीआईपीHotel लेते हैं साथ ही साथ Darjeeling  के 40 से 50 किलोमीटर रेंज के प्लेस को भी कर करते हैं तो दोस्तों जैसा आपका Budget  हो उसे हिसाब से आप यहां पर एंजॉय कर सकते हैं । तो दोस्तों यहां पर मैंने आपको Darjeeling Tour से रिलेटेड हर एक छोटी बड़ी जानकारी को बहुत ही अच्छे और सही तरीके से बताने की पुरी कोशिश की है मैंने । हर एक क्वेश्चन को कवर करने की पुरी कोशिश की है । अगर फिर भी आपके कोई क्वेश्चन रह जाते हैं तो आप हमें कमेंट के माध्यम से पूछ सकते हैं । बहुत ही जल्दी आपके कमेंट का रिप्लाई दिया जाएगा आपके हर कमेंट का मैं रिप्लाइ जरूर देता हूं आपको यह जानकारी कैसी लगी और आप इस Article को कहां से देख रहे हैं कमेंट बॉक्स में जरूर बताइएगा अगर आपको यह जानकारी अच्छी लगी हो और आपको ये Article पसंद आया हो तो प्लीज एक लाइक जरूर करें । साथ ही साथ अपने सभी फ्रेंड्स और रिलेटिव में जरूर से जरूर शेर करें ।  तो चलिए दोस्तों अब मिलते हैं किसी ऐसे इनफॉर्मेटिव Article में तब तक आप अपना और अपने परिवार का बहुत ज्यादा ख्याल रखें आपकी यात्रा सफल शुभम और मंगलमय हो जय हिंद जय भारत।

Read more>>>

One Comment on “TOUR OF DARJEELING”

  1. पिंगबैक: 9 TOURIST PLACES IN BHARAT

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *