TOP 10 TOURIST PLACES IN KERALA

    TOURIST PLACES IN KERALA

Kerala जिसे God zone country के नाम से भी जाना जाता है उँदोऊबटेडली इंडिया की सबसे सुंदर स्टेट में से एक है । Kerala  अपने ट्रापिकल वेजिटेशन ,लेश ग्रीनरी , क्लीन बीच और की वजह से हर साल लाखों लोगों को अपनी तरफ अट्रैक्ट करता हैं । Kerala  को जो चीज और भी ज्यादा स्पेशल बनाती है वह यहां की डायवर्सिटी । इस एक ही स्टेट में आपको बीच, माउंटेंस लेश ग्रीनरी और प्लांटेशन से लेकर यहां की ट्रेडिशनल कल्चर तक सब कुछ देखने को मिलता है । तो अगर आप भी Kerala  की एक ट्रिप प्लान कर रहे हैं तो आज की Article में मैं आपके साथ शेयर करूंगा Kerala  की टॉप टेन टूरिस्ट प्लेसेस क्योंकि आपको यहां जरूर विज़िट करना चाहिए । 

10 Thiruvanantapuram Tourist places in Kerala 

      Kerala  की कैपिटल Thiruvanantapuram जिसे त्रिवेंद्रम के नाम से भी जाना जाता है । एक ऐसा शहर है जहां आपको colonial legacy और यहां की deep rooted heritage का अपनी अच्छा मिक्सचर देखने को मिलता है । यह पूरा शहर सात हिल्स पर बसा है जो कि अपनी आर्किटेक्चरल ब्यूटी और अर्बन चार्म की वजह से फेमस है । Thiruvanantapuram  की सबसे मेन हाइलाइट है यहां का पद्मनाबहस्वामी टेंपल । पदमनाभस्वामी टेंपल इंडिया के सबसे बड़े और सबसे मिस्टीरियस मंदिरों में से एक है । यह मंदिर भगवान विष्णु को डेडिकेटेड है जहां उनकी अनंत शयन रूप में पूजा की जाती है । यह मंदिर दुनिया का सबसे रिचेस्ट मंदिर है और यहां की टोटल वेल्थ कितनी है यह आज तक किसी को भी नहीं पता । इस मंदिर में दर्शन करने की फीलिंग बहुत ही स्पेशल होती है और इसके अलावा त्रिवेंद्रम में आप अट्टुकाल भगवती टेंपल , आजहिमल शिवा टेंपल , कुठीरा मनिका पैलेस और नेपियर म्यूजियम में भी विजिट कर सकते हैं ।

 9.  Vagamon Tourist places in Kerala 

     Kerala  का एक ऑफ बीट हिल स्टेशन है जो कि 3600 फीट के ऑडिट रूट पर लोकेटेड है । Vagamon का वेदर साल भर काफी प्लेज़न्ट रहता है और यह जगह अपनी टी गार्डेंस , पाइन फॉरेस्ट , वॉटरफॉल्स और लश ग्रीनरी की वजह से वीकेंड गेटवे के लिए एक परफेक्ट डेस्टिनेशन हैं । वगमों पिछले कुछ टाइम अपनी एडवेंचर एक्टिविटीज की वजह से एक काफी फेमस हो चुका है ; और यहां अगर आप ट्रैकिंग प्लानिंग और पैरा ग्लाइडिंग जैसी एक्टिविटीज का मजा ले सकते हैं । यहां की एडवेंचर एक्टिविटीज को देखते हुए Kerala  टूरिज्म डिपार्टमेंट यहां हर साल मार्च-अप्रैल के टाइम पर एक इंटरनेशनल पैराग्लाइडिंग फेस्टिवल भी ऑर्गनाइज़  करवाती है ; जो कि बहुत ही यूनीक एक्सपीरियंस होता है । तो अगर आप भी Vagamon विजिट करना चाहते हैं तो आपको मार्च-अप्रैल के टाइम पर यहां आके इस फेस्टिवल को जरूर एक्सपीरियंस करना चाहिए ।

 8. Kovalam Tourist places in Kerala 

      त्रिवेंद्रम से सिर्फ 20 किलोमीटर दूर Kovalam एक बहुत ही सुंदर कोस्टल सिटी है जो कि नेचुरल ब्यूटी से ना सिर्फ इंडियन बल्कि यूरोपियन टूरिस्ट को भी यहां अट्रैक्ट करती है । Kovalam सबसे ज्यादा अपने बीचएस् और सनसेट वीउस की वजह से फेमस है । और अगर आप बीच लवर है तो Kovalam आपके लिए आइडियल डेस्टिनेशन है । 1920 में त्रावणकोर की महारानी सेतु  लक्ष्मी बाई ने यहां एक बीच रिसोर्ट बनवाया था इसके बाद से Kovalam एक पापुलर टूरिस्ट डेस्टिनेशन के रूप में उभरा है ।  Kovalam में काफी सारे बीचएस् जैसे की लाइट हाउस बीच , हवा बीच , समुद्र बीच , हलकान कैसल , बलियापुरम् अपीयर, Kovalam आर्ट गैलरी और भी काफी सारी जगहों पर विजिट कर सकते हैं ।

 7. Thekkady Tourist places in Kerala 

       Thekkady Kerala  का एक ऐसा हिल स्टेशन है जो कि अपने फॉरेस्ट रिजर्व और रिच फ्लोरा एंड  फौना की वजह से फेमस है । ये Thekkady में आपको कारडिमम टी और कॉफी प्लांटेशन,  माउंटेन रेंजेस , वॉटरफॉल्स और यहां की सीनिक लैन्स्कैप के वजह से काफी अच्छा व्यु देखने को मिलता है । Thekkady सबसे ज्यादा अपने पेरियार टाइगर रिजर्व की वजह से फेमस है क्योंकि पूरे इंडिया लार्जेस्ट टाइगर रिजर्व हैं । इस टाइगर रिजर्व में आप टाइगर और बर्ड वाचिंग के साथ-साथ जंगल सफारी का भी मजा ले सकते हैं । ठेककड़ी का वेदर पूरे साल काफी प्लेज़न्ट रहता है और यह आप ट्रैकिंग और रॉफ्टिंग , जंगल सफारी और एलिफेंट सफारी जैसी एक्टिविटीज का भी मजा ले सकते हैं । इसके अलावा आप यहां मंगला देवी टेंपल , मुरुगंडी प्लांटेशन से Thekkady लेक और अन्य कार्यों में भी विजिट कर सकते हैं ।

 6. Varkala Tourist places in Kerala

      Varkala Kerala  का एक हिडन पैरडाइस हैं जोकी अपनी सीनिक बीचएस् , लेक , स्पोर्ट्स और लाइट हाउस की वजह से फेमस है । Varkala  Kerala  का एक मात्र ऐसा शहर है जहां आपको 15 मीटर ऊंची क्लिपस  देखने को मिलती है , और इन क्लिप्स से आपको पूरे अरबियाँ सी का काफी अच्छा पैनोरमिक व्यू भी देखने को मिलता है । Varkala  के बीच काफी ज्यादा क्लीन और सीनिक होते हैं जो कि यहां पर टूरिज्म को और भी ज्यादा प्रमोट करता है । इन बीचेस पर आप काफी सारी वॉटर एक्टिविटीज जैसे कि स्कूबा डाइविंग , वोटिंग , पैरासैलिंग और जेट सकी का भी मजा ले सकते हैं । इसके अलावा Varkala में काफी सारी आयुर्वेदिक रिसोर्ट भी हैं जहां आपको काफी सारी आयुर्वेदिक ट्रीटमेंट के ऑप्शन मिलते हैं जो कि बहुत ही रिफ्रेशिंग होते हैं । इसके अलावा Varkala में Varkala  बीच , Varkala लाइट हाउस , आँजेनगो फोर्ट , कपिल लैक , विष्णु टेंपल , जनार्दन स्वामी टेंपल , चिलाकुर बीच और भी काफी सारी विजिट कर सकते हैं ।

5. Kochi Tourist places in Kerala 

Kochi पूरी Kerala की largest city और यहाँ की सबसे important port city हैं । Kochi को हमेशा से ही ब्रिटीशर्स द्वारा एक port city की तरह यूज किया गया था ; जिसकी वजह से आपको यहां काफी सारी कलोनीअल साइट्स देखने को मिलती है । एक कमर्शियल सिटी होने के बाद भी Kochi एक बहुत ही सुंदर शहर है और इसी वजह से इसे Queen of Arabian Sea के नाम से भी जाना जाता है । Kochi आकर एक चीज जो आपको बिल्कुल भी मिस नहीं करनी चाहिए वह यहां के backwaters में houseboat ride ।  Kochi  के backwaters  Kerala के सबसे फेमस backwater में से एक है और यहां की कोकोनट रेस और लेश ग्रीनरी के बीच से इन backwaters  का नजारा देखते ही बनता है । इन backwater के अलावा Kochi  में आप मट्टनचेरी पैलेस , फोर्ट Kochi , Kerala  कथकली सेंटर , चेराई बीच , बोलगट्टी पैलेस , मरीन ड्राइव और भी काफी सारी जगहों पर विजिट कर सकते हैं ।

 4. Kumarakom Tourist places in Kerala 

Tourist places in kerala

      Kumarakom  Kerala का एक ऐसा शहर है जो कि Vembnad lake के छोटे छोटे द्वीप के मिक्स्चर से बना हैं। Vembanad लैक Kerala  का सबसे बाद लैक हैं , और ये जगह अपनी सीनिक ब्यूटी की वजह से फेमस है । Kumarakom की सबसे मैं हाइलाइट है यहां का टूरिज्म, जो की पूरे Kerala के सबसे सुंदर backwaters  में से एक है । इन backwater को अच्छे से एक्सप्लोर करने के लिए आप यहां की लग्जरी और ट्रेडिशनल हाउसबोट में स्टे कर सकते हैं । इन backwater के अलावा Kumarakom में आपको Marco Bird Sanctuary ,टेडी शॉप, वॉटरफॉल,Kumarakom  बीच , सेंट मैरी चर्च और यहां के आयुर्वेदिक स्पा में भी विजिट कर सकते हैं ।

3. Wayanad Tourist places in Kerala 

     Wayanad Kerala की सबसे यूनिक और सबसे interesting  जगहों में से एक है । Wayanad सबसे ज्यादा अपने वॉटरफॉल्स , हिस्टॉरिकल गिफ्ट्स, लग्जरी रिसोर्ट ,स्पाइस प्लांटेशन और सीनिक  लैंडस्केप की वजह से फेमस है । Wayanad की हवा में आपको एक अलग सी स्मेल फील होती है क्योंकि यहां काफी अलग अलग स्पाइसेस की प्लांटेशन होती है , और इसी वजह से इसे Spice Garden ऑफ India के नाम से भी जाना जाता है । Wayanad में आपको ट्रैकिंग , हाइकिंग , माउंटेन रॉक क्लाइंबिंग और कैम्पिंग जैसी एक्टिविटीज का एक्सपीरियंस भी जरूर लेना चाहिए । वहीं अगर आपको यहां की वाइल्ड लाइफ सेंचुरी , टाइगर रिज़र्व और इंडियास लार्जेस्ट earth dam जरूर विजिट करना चाहिए जहां से आपको बहुत ही बढ़िया सन्सेट वीउस देखने को मिलते हैं । इसके अलावा आप Wayanad में काफी सारी हिस्टोरिकल प्लेसेस जैसे कि Eddakal cave , थिरुनेली टेंपल, जैन टेंपल और भी काफी सारी जगहों पर विजिट कर सकते हैं ।

2. Alleppey Tourist places in Kerala 

       Alleppey सिर्फ Kerala  की ही नहीं बल्कि पूरे इंडिया कि one  of the best tourist places में से एक हैं । Alleppey पूरे केरल के backwaters  tourism का सबसे मेन हर्ब  है और यहां के backwater और houseboat का कोई मुकाबला नहीं है । Alleppey के backwaters  दोनों तरफ से कोकनट त्रीस और लेश ग्रीनरी से कवर्ड रहते हैं । और backwaters  में एक houseboat ride लेकर आपको ऐसा लगेगा कि आप किसी और दुनिया में या गए हो । इसके अलावा भी कुछ बहुत ही सुंदर जगह जैसे की Alleppey beach , Alleppey light house , Marari beach  श्री कृष्ण टेम्पल , सेंट मैरी फारन चर्च और वैंबनाड़ लेक में विज़िट कर सकते हैं ।

1. Munnar Tourist places in Kerala 

      Munnar Tourist place उँदोऊबटेडली पूरे साउथ इंडिया का सबसे सीनिक हिल स्टेशन हैं। 5200 फीट के ऐल्टिटूड पर लोकेटेड Munnar अपनी लश ग्रीनरी सैनिक वॉटर्फॉल , टी प्लांटेशन , ट्रैकिंग रूट्स और Amazing व्यू पॉइंट के वजह से फेमस है । Munnar  एक टाइम में  ब्रिटिश इंडिया का समय रिसोर्ट भी हुआ करता था और आज के टाइम पर यह ज गह किसी स्वर्ग से कम नहीं है । अगर आप अपनी रेगुलर लाइव से ब्रेक लेकर एक बहुत ही सीनिक और रिलैक्सिंग जगह पर कुछ टाइम स्पेंड करना चाहते हैं तो Munnar आप के लिए आइडियल ऑप्शन है । Munnar सबसे ज्यादा अपने टी प्लांटेशन की वजह से फेमस है । इसलिए Munnar  अगर आपको यहां की टी गार्डेंस एक्सप्लोर करना बिल्कुल भी मिस नहीं करना चाहिए । Munnar में ट्रैकिंग के भी काफी ऑप्शंस है और यहां पर आपको अनामुडी और मीसपुलिमल पेयकस ट्रैक भी जरुर करना चाहिए क्योंकि पूरे Kerala  की दो सबसे हाईएस्ट पीक्स है । तो दोस्तों ये थी Kerala  की 10 सबसे बेस्ट टूरिस्ट प्लेसेस और अगर आप इस Article का पार्ट टू देखना चाहते हैं तो मुझे नीचे कमेंट सेक्शन में लिखकर जरूर बताएं । अगर आपको Article अच्छा लगा तो अपने फ्रेंड्स और फैमिली के साथ Article को शेयर करें । 

One Comment on “TOP 10 TOURIST PLACES IN KERALA”

  1. पिंगबैक: Tour Of Darjeeling

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *