ऑनलाइन पैसे कमाने के 4 सबसे खराब तरीके
‘How to Make Money Online’ इस टॉपिक के ऊपर ना जाने आपने कितनी ही Article देख ली होंगी और जितने भी Article इस टॉपिक पर बनती हैं उस पर भर-भर के व्यूज आते हैं, बिकॉज एक फोन, लैपटॉप या कंप्यूटर की मदद से घर बैठे पैसे कोन नहीं कमाना चाहता। हर कोई चाहता है कि उसको मेहनत कम करनी पड़े और पैसे अच्छे मिल जाएं। बट अगर आपने गौर किया हो तो हर 10 में से नौ Article मेंOnline Money Making के आपको सेम ही तरह के आइडियाज दिए जाते हैं; बस यही आपसे बोला जाता है कि आप ब्लॉगिंग कर लो, यूट्यूब चैनल खल लो, ऐप्लकैशन बना के पब्लिश करलो, फ्रीलैन्स बन जो, विडिओ बना के एडिट करना शुरू कार्डों वागेर वागेर। Online Money Making के इस टॉपिक को मैं भी पहले कवर कर चुका हूं एंड हर कोई इन Online चीजों के सिर्फ फायदे ही बताता है आपको; बट किसी ने आपको यह नहीं बताया होगा कि इसके loopholes कितने सारे हैं और। अगर आप इन loopholes के अंदर फंस गए तो ना सिर्फ आपका टाइम खराब होगा बल्कि पैसा और मेहनत ये तीनों चीजें बर्बाद जाएंगी। तो अब तक आपने Online पैसा कमाने के फायदे तो जान लिए लेकिन आज इसकी नेगेटिव साइड को भी देख लो। आज मैं आपको चार ऐसे तरीके बताऊंगा जहां से आपको Online पैसा नहीं कमाना है और क्यों नहीं कमाना है पूरे लॉजिक के साथ में आपको पता चलेगा। एंड इसी Article के अंदर आपको यह भी पता चल जाएगा कि वो लोग जिनको अपना फेवरेट इनफ्लुएंसर या सेलेब्रिटी मानते हो कैसे वह अपने फायदे के लिए सिर्फ यूज करते हैं आपको। तो डेफिनेटली आज आपको कुछ बहुत ही यूनिक और काम की जानकारी मिलने वाली है। ऐसी जानकारी जो शायद पहले कभी किसी ने नहीं बताई होगी आपको; इसलिए बिना डिस्ट्रक्ट हुए इस Article को बहुत ध्यान से देखना।
Reffer and Earn Way Of Make Money Online (रेफ़र करें और ऑनलाइन पैसे कमाने का तरीका)
Reffer and Earn Way of Make Money Online, youtube में एसी बहत से विडिओ में बताया जाता है कि अगर आप घर बैठे पैसे कमाना चाहते हो तो हमारे पास बहुत ही आसान तरीका है आपके लिए। आपको बस एक ऐप डाउनलोड करनी है और इस ऐप को अपने जानने वालों में; जैसे आपके फ्रेंड्स हो गए फैमिली मेंबर्स हो गए रिलेटिव्स हो गए इनको बस Reffer करना है और जो भी आपके थ्रू इस ऐप को डाउनलोड करेगा तो तुरंत ही आपको इसके बदले में 50 का बोनस मिल जाएगा। अब कुछ लोग इनकी यह बातें सुनकर लग जाते हैं। इनके लिए मजदूरी करने में दोस्तों से जाकर मिन्नतें करते हैं चोरी छिपे जितने फोन घर पर उनके हाथ लगते हैं सारे फोन में इसको फॉरवर्ड करके इंस्टॉल कर देते हैं। फिर रिलेटिव्स के पास फोन करके उनको भी रिक्वेस्ट करते हैं एंड इतने ज्यादा एफर्ट्स मारने के बाद आखिर में उनके हाथ में क्या लगता है सिर्फ 300 से 400 रुपए, लो जी बन गए आप अमीर। अब आपके पास ऐसा कोई भी नहीं बचा जिसे Reffer कर सको आप। इसको ऊपर से आपका और जितने भी लोगों ने आपके थ्रू इंस्टॉल किया है इस एप्लीकेशन को उन सबका डाटा इस एप्लीकेशन में स्टोर हो गया। अभी आपको मेल्स फोन कॉल्स और मैसेजेस के थ्रू अपने प्रोडक्ट्स और सर्विस दिखाएंगे और जितना आपने as a Reffer यहां से कमाया है उसका डबल निकालने का ट्राई करेंगे। यह बातें आपका फेवरेट इन्फ्लुएंस कभी नहीं बताएगा आपको क्योंकि अगर आपको यह पता चल गया तो वह पैसे कैसे कमाए? जी हां बिल्कुल क्योंकि Article के अंदर जो Reffaral Offer वह आपको देते हैं उनको तो वह पहले से ही मिला हुआ होता है और lets say अगर उन्होंने आप जैसे 10000 लोगों को भी इन्फ्लुएंस कर दिया तो, ₹50 पर Refferal के हिसाब से वो 5 लाख कमा लेंगे । तो असल में अमीर आप लोग नहीं वह लोग बन रहे हैं। सो इस तरह के Refferal Programme से आप दूरी बनाकर रखो। आप खुद सोचो कि कोई फ्री में आपको क्यों ही पैसा दे देगा। वह कहावत तो आपने सुनी होगी ‘when something is free, then you are not the customer you are product’। इतने एफर्ट्स अगर किसी और चीज में आप लगाओगे तो मैं गारंटी दे रहा हूं कि बिना अपनी रेपुटेशन गिराए आप इससे बहुत ज्यादा आउटकम निकाल लोगे।
1.Gambling and Betting Apps Way Of Make Money Online(जुआ और सट्टेबाजी ऐप्स ऑनलाइन पैसा कमाने का तरीका)
दोस्तों ₹1 के अंदर आजकल क्या-क्या आ सकता है? आजकल तो ₹1 रुप अगर हम किसी दुकान पर भी लेकर जाते हैं तो बहुत शर्म आती है कुछ लेते हुए भी। बट youtube और Instagram में आपके favourite influencers ₹1 अंदर आपको Mahindra, Thar दिल रहे हैं। मेरे फेवरेट सिलेब्रिटीज फेवरेट क्रिकेटर्स जिनको इंस्पिरेशन समझते हैं हम अपनी दिल से इज्जत करते हैं ऐसे लोग भी अपने फायदे के लिए आपको लगातार इन एप्लीकेशंस पर बुला रहे हैं और अलग-अलग तरह के आपको ऑफर्स दिखा रहे हैं ताकि आप जल्दी से जल्दी ये ऐप डाउनलोड करो। बट यकीन मानना जो लोग इस ट्रैप में फंस चुके हैं उनको अच्छे से पता है कि यह कितना ज्यादा एडिक्टिव है; अगर आप पांच बार जीतोगे तो 100 बार हारोगे और हारे हुए पैसों को रिकवर करने के लिए बस खेलते ही रहोगे । आप इंटरनेट पर सर्च करोगे तो आपको हजारों रियल लाइफ एग्जांपल्स मिल जाएंगे। तो यह भी Online पैसा कमाने का एक ऐसा तरीका है जिसमें कभी नहीं पादन चाहिए आपको। बिकॉज यहां पर आपके प्रॉफिट कमाने की प्रोबेबिलिटी बहुत ही ज्यादा कम है। आप यह मान सकते हो कि ना के बराबर है और यह बात आपके उन सो कॉल्ड इनफ्लुएंसर्स और सेलिब्रिटीज को भी पता है। बट वो बताएंगे नहीं आपको इस बारे में।
3.Freelancing
Freelancing, Make Money Online का अगला फेमस तरीका जिसका आपने लगभग हर Article में जिक्र होते देखा होगा। लेकिन इसमे क्या दिक्कत हो सकती है? इससे तो हम डायरेक्टली पैसा कमाते हैं और ठीक-ठाक ही कमा लेते हैं बट wait इसमें दिक्कत है इनफैक्ट एक बड़ी दिक्कत है जो आगे चलकर शायद आपको एक trap में फंसा सकती है। Article में जब भी इस पॉइंट को मेंशन करा जाता है तो मैक्स टाइम आपसे यह बताया जाता है कि आप 30 से 40000 महीना का कमा सकते हो, वह भी घर बैठे। और सबसे अच्छी बात यहां पर यह है कि यहां पर आप खुद के बॉस हो; आप खुलकर लाइफ जी सकते हो। जबकि एक आधी अधूरी जानकारी है पूरी जानकारी क्या है वह अब मैं आपको बताता हूं। देखो Freelancing करके पैसा कमाया जा सकता है और अच्छा पैसा कमाया जा सकता है। ₹30000 ₹40000 कोई बहुत कम पैसे नहीं है; बट इतनी इनकम तक पहुंचने में भी आपको टाइम कितना लग जाएगा यह भी सोचने वाली बात है। क्योंकि यहां पर ऐसा नहीं है कि आपको कोई skill आ गई और बस हो गया आपका काम। अब तो 30000 आप आराम से कमा लोगे। नहीं कई ऐसे फ्रीलांसर्स को मैंने देखा है जिनके पास skill तो अच्छी है लाइक Video Editing लेकिन उनकीcommunication पर अच्छी पकड़ नहीं है, वह क्लाइंट से नेगोशिएशन ही नहीं कर पाते; इनफैक्ट उन्हें तो अपने काम को प्रॉपर्ली एक्सप्लेन तक करना नहीं आता। फिर क्लाइंट्स भी इस चीज का फायदा उठाकर सस्ते में उनसे काम निकलवा लेते हैं। तो अगर आप एक इंट्रोवर्ट हो और खुलकर किसी से बात नहीं कर पाते डरते हो लोगों को फेस करने में तो सॉरी यार यह फील्ड आपके लिए नहीं है । बिकॉज लोगों को तो आपको यहां भी फेस करना पड़ेगा इनफैक्ट खुलकर फेस करना पड़ेगा। दूसरी बड़ी दिक्कत इसमें यह है कि आपको यहां पर पेमेंट इश्यूज बहुत आते हैं कई क्लाइंट्स आपको ऐसे मिलेंगे जो पहले तो बहुत बड़ी-बड़ी कमिटमेंट्स करेंगे बट काम पूरा हो जाने के बाद वो आपको आपके ही पैसों के लिए तरसा देंगे और यहां तो आपके पास कोई सपोर्ट भी नहीं होता किसकी हेल्प लोगे आप यहां पर। इसके अलावा अगर आप यह सोच रहे हो कि एटलीस्ट फ्रीडम तो है यहां पर हम घर बैठे पैसा कमा सकते हैं; तो नहीं इसमें भी कई loopholes हैं यह सब आपको बस स्टार्टिंग में ही अच्छा लगेगा फिर बाद में जब आपके ऊपर वर्कलोड बढ़ जाएगा प्रेशर रहेगा आपके ऊपर तो इसके बाद फिर आप एक तरह के होम आइसोलेशन में पहुंच जाओगे। ना दिन की कोई फिक्स टाइमिंग ना रात की और इस तरह की चीजें लोनलीनेस का एक बड़ा रीजन बनती है। पर देखो मैं आपको यहां पर डिमोटिवेट नहीं कर रहा मैं बस आपको कुछ अंदर की बातें बता रहा हूं जो बाकी Article में नहीं बताई जाती बिकॉज़। कई लोग ऐसे हैं जो सिर्फ यह सोचकर इस फील्ड में आते हैं कि कोई भी एक skill सीख लूं और बस बारिश होने लग जाएगी पैसों की। ऐसा अगर आप भी सोच कर आ रहे हो या किसी ने इन्फ्लुएंस करा है आपको इस तरह से तो प्लीज मत आओ यहां पर क्योंकि एक लॉन्ग टर्म गेम है; जितना आपकी मेन skill मैटर करती है उतना ही मैटर दो और skill करती हैं जो है communication और team management skill । अकेले आप एक लिमिट से आगे नहीं जा पाओगे, बातचीत में आपको एक्सपर्ट बनना होगा और फिर अपनी skill को अच्छे से शार्प कर लेने के बाद जितना जल्दी हो सके एक team बनानी पड़ेगी। यह सारा combination अगर बन गया आपके केस में तो अब आप के लिए Freelancing एक अच्छा करियर बन सकता है। क्योंकि इसके बाद फिर क्लाइंट्स को आप इजली हैंडल कर लोगे, पैसा कमाने की लिमिटेशन को तोड़ पाओगे। एक team होगी आपके पास में जिससे एक क्रिएटिव एनवायरमेंट रहेगा और फाइनली इस Freelancing के काम को आप एक एजेंसी में बदल पाओगे।
4. Content Creation Way Of Make Money Online(ऑनलाइन पैसे कमाने का कंटेंट निर्माण तरीका)
Content Forming, पिछले कुछ सालों से हमारे बीच में एक नया Make Money Online Way उभर कर आया है दैट इज Content Creation और नो डाउट इससे कुछ लोग बहुत पैसे कमा रहे हैं। तभी तो आपको हर Online Earning की Article में इसका जिक्र भी देखने मिल जाएगा एंड उन Article में जिस प्लेटफार्म की मेनली बात होती है वह है एक youtube channel। आपसे कहा जाएगा की आप youtube video बनाओ, एक न एक video तो आपकी जरूर वायरल होगी और बस कमाई होना शुरू हो जाएगी आपकी। कुछ लोग तो इसको एक पैसिव इनकम सोर्स बताते हैं। पर यकीन मानना जितनी आसानी से लोग यह सब बोलकर चले जाते हैं उतना आसान नहीं है यह सब। youtube पर 1 दिन में लाखों चैनल्स खुलते हैं पर अगले कुछ सालों में उनमें से सिर्फ 1% ही लोग ऐसे निकलते हैं जो तब भी youtube video बना रहे होते हैं। एंड बाकी 99% बहुत जल्दी give up कर देते हैं छोड़ चुके होते हैं । कोई पैसिव इनकम सोर्स नहीं है यहां पर अगर आपको ग्राफ मेंटेन रखना है तो एक्टिवली काम करना पड़ेगा। कंसिस्टेंसी नहीं दिखाओगे तो आपका ग्राफ और अर्निंग दोनों नीचे आ जाएंगी और ज्यादा दिनों तक struggle करते रह जाओगे। दूसरा आपके चैनल में आपकी खुद की प्रेजेंस होनी बहुत जरूरी है फिर चाहे वह आपकी वॉइस हो या फेस हो। कई लोग आपने ऐसे देखे होंगे जो पैसे लगाकर scripting voice, over editing, thumbnail designing यह सब कुछ बाहर से आउटसोर्स करवाते हैं। इनफैक्ट आजकल तो यह Article भी आने लग गई है कि आप बिना अपना कोई एफर्ट लगाए AI की मदद से scripting और video editing करवा सकते हो, एंड लाखों रुपए कमा सकते हो। बट 3 साल के पर्सनल एक्सपीरियंस से बता रहा हूं कि यह लॉन्ग टर्म तक नहीं चलने वाला बिकॉज़ हर चीज आउटसोर्स करवा के कोई uniqueness नहीं ला पाओगे आप। लोग आपसे तभी जुड़ते हैं जब आप बाकियों से कुछ अलग कर रहे होते हो। सिर्फ डाटा और रिपोर्ट्स के अलावा खुद की लाइफ एग्जांपल्स भी देते हो मैं अगर अपने चैनल की बात करूं तो सिर्फ एक रिसर्चर है मेरे पास जो कभी-कभी मुझे किसी Content की एक raw form लाकर देता है देन इसके बाद जो कंप्लीट scripting है वह मैं खुद बैठकर करता हूं। इसके अलावा मेरे चैनल के thumbnails आप देख सकते हो एक अलग ही uniqueness है उनमें। सो मीन पॉइंट यह है की अगर आप अनलाइन पैसे कमाने चाहते हो ; और इसके लिए आप youtube channel खोल रहे हो लेकिन इसमे न तो कोई uniqueness हैं और न ही कोई इन्वाल्व्मन्ट है आपका तो ना के बराबर चनकेस है की लॉंग टर्म तक सरवाइव कर पाओगए आप। एंड इससे अपना आप टाइम और पैसा यह दोनों बर्बाद कर लोगे तो मैं उम्मीद करता हूं कि आज की इस Article से आपको काफी कुछ नया जानने मिला होगा एंड अगर इस Article ने आपको थोड़ा डिमोटिवेट कर दिया है तो मैं दिल से सॉरी बोलना चाहूंगा आपको बट एज रिस्पांसिबल क्रिएटर मुझे अपना ये फर्ज लगा तो मैंने सब कुछ बता दिया आपको। कमेंट सेक्शन में आप इस टॉपिक पर अपना ओपिनियन भी दे सकते हो और साथ ही आप यह भी बता सकते हो कि और कौन-कौन सी चीजें हैं जो Online पैसा कमाने के लिए worst हो सकती हैं आपके लिए। बाकी टेक केयर और यहां तक बने रहने के लिए बहुत-बहुत शुक्रिया ।